Delhi AQI, Weather Today LIVE Updates: दिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के तहत गुरुवार से दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड गैर बीएस-6 प्राइवेट वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही उन वाहनों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं दिया जा रहा है जिनके पास प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) नहीं हैं।
पेट्रोल पंप वैध पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना वाहनों को ईंधन नहीं दे रहे हैं और इसे ‘नंबर प्लेट रीडर कैमरे’, पंपों पर ‘वॉयस अलर्ट’ और पुलिस की मदद से लागू किया जा रहा है।
अफसरों के मुताबिक, दिल्ली की सीमाओं सहित 126 जांच चौकियों पर 580 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग की कई प्रवर्तन टीम को पेट्रोल पंपों और सीमा चौकियों पर तैनात किया गया है।
निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों को भी ग्रैप के चौथे चरण के प्रतिबंधों के तहत शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।
दिल्ली-NCR के AQI और मौसम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
Delhi Weather LIVE Updates: वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने का अनुमान
दिल्ली के लिए शुक्रवार और शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने का अनुमान है। रविवार को यह और बिगड़कर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकती है।
Delhi Weather LIVE Updates: आनंद विहार में सबसे अधिक रहा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार शहर में स्थित 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 15 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज की गई। आनंद विहार में सबसे अधिक 441 एक्यूआई दर्ज किया गया जो ‘गंभीर-प्लस’ श्रेणी में आता है जबकि 24 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ दर्ज की गई।
Delhi Weather LIVE Updates: ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा एक्यूआई
दिल्ली में बृहस्पतिवार को धुंध की चादर छा गई, जिससे पूरे शहर में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई और वायु प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई। चौबीस घंटे का औसत एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा और इसका स्तर एक दिन पहले के 334 से बढ़कर 373 हो गया।
दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को पूरे शहर में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) अभियान तेज कर दिया है। राजधानी में बीएस-VI मानकों से नीचे के दिल्ली से बाहर के प्राइवेट वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध और ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ नियम लागू हो गया है।
दिल्ली एयर पोर्ट पर उड़ानें रद्द
घने कोहरे और उसकी वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर विभिन्न एयरलाइन की 27 उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई अन्य के परिचालन में देरी हुई। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया, ‘‘घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 16 प्रस्थान और 11 आगमन से जुड़ी अब तक 27 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।’’
दिल्ली के आईटीओ में स्ट्रीटलाइट के खंभों पर लगाए गए पानी के फुहारों का उपयोग धूल और प्रदूषकों से निपटने के लिए किया जा रहा है. शहर की वायु गुणवत्ता अभी भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है.
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर भाजपा सांसद
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय है। लेकिन पिछले 26-27 वर्षों से दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं थी। भाजपा सरकार फरवरी में सत्ता में आई। सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री ने पानी के छिड़काव की व्यवस्था की। फिर भी, ये उपाय संतोषजनक नहीं हैं। एक वैज्ञानिक अध्ययन किया जाना चाहिए और प्रदूषण के वैज्ञानिक कारणों को दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार इस बारे में सतर्क हैं और काम किया जा रहा है।
दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें कैंसिल
कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें कैंसिल कर दी गयीं. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, अब तक दिल्ली से 22 उड़ानें रद्द होने की सूचना मिली है, जिनमें 11 प्रस्थान और 11 आगमन शामिल हैं.
Delhi Weather LIVE Updates: दिल्ली का AQI बेहद ख़राब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही और एक्यूआई 358 दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 0.9 डिग्री अधिक है। आईएमडी के मुताबिक़, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
Delhi Weather LIVE Updates: दिल्ली में घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित
दिल्ली में घने कोहरे के कारण कई इलाकों में सड़क यातायात प्रभावित हुआ। दिल्ली को एनसीआर से जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों और राजमार्गों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे। कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ी। अधिकारियों ने कहा कि सर्दी बढ़ने के कारण आने वाले दिनों में सुबह के समय कोहरा छाया रहने का अनुमान है
Delhi Weather LIVE Updates: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा
दिल्ली-एनसीआर के बड़े हिस्से में बृहस्पतिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गयी और सामान्य आवाजाही बाधित हुई। आईएमडी के अनुसार, सुबह 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा छाया रहा। पालम हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी तेजी से गिरकर 150 मीटर तक रह गयी, जबकि सफदरजंग हवाई अड्डे पर 200 मीटर दर्ज की गई।
Delhi: गैर बीएस-6 वाहनों पर प्रवेश प्रतिबंध
पेट्रोल पंप वैध पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना वाहनों को ईंधन नहीं दे रहे हैं और इसे स्वचालित ‘नंबर प्लेट रीडर कैमरे’, पंपों पर ‘वॉयस अलर्ट’ और पुलिस की मदद से लागू किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली की सीमाओं सहित 126 जांच चौकियों पर 580 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की कई प्रवर्तन टीम को पेट्रोल पंपों और सीमा चौकियों पर तैनात किया गया है। हालांकि, गैर बीएस-6 वाहनों पर प्रवेश प्रतिबंध सीएनजी या इलेक्ट्रिक पावर, सार्वजनिक परिवहन, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले या आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों पर लागू नहीं है। निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों को भी ग्रैप के चौथे चरण के प्रतिबंधों के तहत शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।
Delhi Weather LIVE Updates: दिल्ली में प्रतिबंध
राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्राधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों के तहत बृहस्पतिवार से दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर बीएस-6 निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू हो गया और साथ ही उन वाहनों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा जिनके पास प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) नहीं हैं।
Delhi Weather LIVE Updates: प्रदूषण से बेहाल जनता
दिल्ली के एक स्थानीय निवासी ने कहा, “बाहर से आने वाली सभी गाड़ियों को रोका जाना चाहिए। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के नंबरों वाली गाड़ियां बड़ी संख्या में दिल्ली में आकर सड़कों पर जाम लगा रही हैं। प्रदूषण के कारण हमें खांसी हो रही है और आंखों में जलन भी महसूस हो रही है।”
Delhi Weather LIVE Updates:दिल्ली के प्रदूषण में परिवहन का योगदान
बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण में परिवहन का योगदान 16.3 फीसदी था। दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित उद्योगों का हिस्सा आठ फीसदी था। पड़ोसी झज्जर का योगदान 16.5 फीसदी था जबकि अन्य स्रोतों का कुल मिलाकर सबसे बड़ा हिस्सा 34.3 फीसदी था।
