Delhi Fire Breaks Out: दिल्ली के अलीपुर इलाके में शिवम धर्म कांटा के पास एक गोदाम में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। आग की सूचना शाम 4 बजे के आसपास मिली। स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। आग बुझाने के लिए 30 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं । आग बुझाने के प्रयास जारी हैं और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। इलाके के आसपास दिल्ली पुलिस की टीम तैनात हो गई थी। लोगों को तुरंत घटनास्थल से हटाया गया।
लोगों ने बताया कि गोदाम में भारी मात्रा में पेपर और प्लास्टिक रखा होने से आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद एक-एक कर 30 फायर टेंडर मौके पर पहुंची। घटनास्थल के आसपास स्थित अन्य फैक्ट्रियों को भी खाली करा लिया गया है। आग के चलते इलाके में सनसनी फैल गई है। रोड पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है। उधर आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
अलीपुर इलाके के एक स्थानीय निवासी फुलमन ने बताया कि यह कागज़ और रैपर का गोदाम है। हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी। कपड़े और कागज़ के कप और प्लेट के गोदाम भी हैं। आग दोपहर करीब 2-2.30 बजे (शनिवार को) लगी।
दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक टीम आग की वजह का पता लगाने में जुट गई है। रविवार तक रिपोर्ट सामने आ सकती है। दिल्ली में पाल्यूशन का लेवल पहले से ही हाई है, ऐसे में आग लगने की घटनाओं से हवा और जहरीली हो रही है।