दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में बना रहा। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की कि राज्य सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। बुधवार लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली-एनसीआर का AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा।

सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 423 रहा, शहर का सबसे प्रदूषित इलाका मुंडका (464) रहा, उसके बाद वजीरपुर और अलीपुर (462) रहे। सुबह 7 बजे तक IGI एयरपोर्ट पर दृश्यता 800 मीटर थी।

गोपाल राय ने X पर लिखा, “प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ़्तरो में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है। 50% कर्मचारी घर से काम करेंगे। इसके इम्पलिमेंटेशन के लिए सचिवालय में आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक होगी।”

दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए उपाय

दिल्ली-एनसीआर में धुंध और वायु प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सोमवार सुबह से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण IV को लागू करने के निर्देश जारी किए थे। जिसके तहत BS-III पेट्रोल चार पहिया वाहन, BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बाहर से आने वाले सभी ट्रक, डीजल बसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली एनसीआर के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी।

कैसे कराई जाती है नकली बारिश, किन मैटेरियल का होता है इस्तेमाल, जानें पूरी लागत

वहीं, दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को आर्टिफिशियल रेन के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी। उन्होंने कृत्रिम बारिश के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिखकर कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में है और इससे निपटने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की जरूरत है।