रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की उनके एक हालिया बयान को लेकर जमकर खिंचाई की। राजनाथ सिंह ने कहा, “आसिम मुनीर के मुताबिक भारत की इकनॉमी हाईवे पर दौड़ती हुई मर्सिडीज और फरारी जैसी है जबकि पाकिस्तान की इकनॉमी बजरी से भरे डंप ट्रक जैसी, अगर ट्रक कार से टकराता है, तो नुकसान किसका होगा?”

रक्षा मंत्री ने कहा कि इस बयान के लिए पाकिस्तान के आर्मी चीफ को न सिर्फ उनके मुल्क के अंदर बल्कि पूरी दुनिया में जमकर ट्रोल किया गया।

पंजाब के ग्रामीण इलाकों में BJP के विस्तार से बढ़ी AAP की टेंशन?

रक्षा मंत्री ने कहा, “दो देशों को एक ही समय में आजादी मिली और एक देश ने कड़ी मेहनत, सही नीतियों और दूरदर्शिता से फरारी जैसी अर्थव्यवस्था खड़ी कर ली और दूसरा अभी भी डंपर की हालत में है तो यह उसकी अपनी नाकामी है। मैं आसिम मुनीर के इस बयान को उनकी स्वीकारोक्ति मानता हूं।”

राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं आसिम मुनीर के बयान को सिर्फ ट्रोल करने लायक नहीं मानता… हम जानते हैं कि पाकिस्तान को कौन चला रहा है, अगर हम इस गंभीर चेतावनी के पीछे संकेत पर ध्यान नहीं देंगे तो यह हमारे लिए चिंता का विषय बन सकता है और हां, अगर हम इस पर ध्यान दें और इसके लिए तैयारी करेंगे तो भारत ऐसी चेतावनियों का करारा जवाब देने में सक्षम है।”

1.60 लाख से ज्यादा बूथ एजेंट लेकिन आपत्तियां सिर्फ दो