रक्षा मंंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए धमाके की वजह से जनहानि पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मंगलवार सुबह कहा कि जांच एजेंसियां इस घटना की तेज और गहन जांच कर रही हैं और इसकी रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।
राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि इस हादसे की जांच देश की प्रमुख एजेंसियां पूरी गंभीरता से कर रही हैं। जांच के नतीजे जल्द सामने आएंगे और जो भी इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
यह भी पढ़ें: दिल्ली बम धमाके पर बोले क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी? । Delhi Red Fort Blast LIVE Updates
फरीदाबाद में पुलिस का तलाश अभियान जारी
फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर के एक चिकित्सक के किराए के दो कमरों से भारी मात्रा में विस्फोटक और ज्वलनशील सामग्री बरामद होने के एक दिन बाद मंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में व्यापक तलाशी अभियान जारी है। दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के तार भी फरीदाबाद के संदिग्ध आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े होने की बात सामने आई है। विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक टीम अल फलाह विश्वविद्यालय में डेरा डाले हुए है, जहां कश्मीरी चिकित्सक पिछले साढ़े तीन साल से रह रहा था। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और चिकित्सकों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कई पुलिसकर्मी धौज थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं। जांच में पता चला है कि यहां हिरासत में लिए गए एक मौलवी ने बताया कि उसने अपना कमरा एक ऑटो रिक्शा चालक को किराए पर दिया था, जिसने बाद में डॉ. मुजम्मिल को ‘सामान’ रखने के लिए कमरा दे दिया था।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुजम्मिल और दो अन्य चिकित्सकों समेत आठ लोगों को जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े “सफेदपोश” आतंकवादी मॉड्यूल में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल निवासी और अल फलाह विश्वविद्यालय में चिकित्सक मुजम्मिल गनी (35) के फरीदाबाद में स्थित किराए के दो कमरों से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें: ‘मेरा भाई चला गया’ एलएनजेपी अस्पताल में अपनों को खोने का गम, परिजनों की आंखों में आंसू
