केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा की घटना में कथित तौर पर अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने दीप सिद्धू पर आरोप लगाया कि 26 जनवरी को लाल किला हिंसा की घटनाओं को उन्होने ही भड़काया था। जिसके बाद शहर की एक अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम ने यह गिरफ्तारी की है। अधिकारी के मुताबिक पांच-छह टीमें उसके पीछे लगायी गयी थीं और उसे तकनीकी निगरानी के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि दीप सिद्धू की पत्नी झारखंड की रहने वाली हैं, लेकिन बिहार के पूर्णिया में उनका घर है। वह उसके पास जाना चाहता था, लेकिन मीडिया रिपोर्टों ने उसे बिहार में अपनी पत्नी के आवास पर पुलिस कर्मियों की उपस्थिति के बारे में सतर्क कर दिया और उसे अपनी योजनाओं को बादल दिया।

इसके बाद दीप सिद्धू अपने एक सहयोगी से मिले जिन्होंने उन्हें हरियाणा के करनाल में शरण देने की पेशकश की और यहां तक ​​कि एक कार की भी व्यवस्था की। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू के इस प्लान का पता लगाया और करनाल से सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया।

स्पेशल सेल ने ट्विटर पर दावा किया कि सिद्धू गणतंत्र दिवस हिंसा के पीछे ‘अहम खिलाड़ी’ था और जब वह कानून से छिप रहा था तब भी वह युवाओं को अपने भड़काऊ भाषण एवं स्टारडम से उकसा रहा था। संजीव कुमार यादव ने को बताया कि सिद्धू को सोमवार रात दस बज कर 40 मिनट पर करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले में भीड़ को उकसाने के संबंध में दर्ज एक मामले में उसकी तलाश थी। डीसीपी ने कहा, ‘‘अपराध शाखा उसकी भूमिका की विस्तार से जांच करेगी।’’


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार लाल किला हिंसा के बाद सिद्धू सिंघू बार्डर के समीप कुंडली में एक होटल में गया था और फिर वहां से वह कार लेकर सोनीपत एवं करनाल होते पटियाला चला गया था। पुलिस के अनुसार वह कुंडली में एक होटल में ठहरा हुआ था। अधिकारी का कहना है कि करीब 12-14 दिनों तक वह पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश में ठिकाना बदलता रहा और उसने 27 जनवरी को ही अपना मोबाइल बंद कर लिया था।