न्यूज 18 पर एंकर अमीष देवगन के डिबेटे शो में प्रोफेसर संगीत रागी और मुस्लिम चिंतक अतीर उर-रहमान के बीच तीखी बहस हुई। दरअसल शो के दौरान अतीक उर-रहमान ने कहा कि डेमोक्रेसी लोकल नहीं होती। मुस्लिम चिंतक की इस राय को सुनने के बाद प्रोफेसर संगीत रागी ने कहा कि ‘इसी डेमोक्रेसी का नतीजा है कि पैंगम्बर के बारे में तस्वीर, कार्टून कहीं और छपता है और हाथ यहां काटी जाती है। इसी डेमोक्रेसी का नतीजा है कि तुर्की में इस्लाम के नाम पर कुछ होता है और उसके लिए धमकियां भारत में हिंदुओं को दी जाती हैं।
यहीं वो डेमोक्रेसी है जिसमें सीरिया में कुछ होता है और सीरिया में लड़ने के लिए भारत के मुसलमान चले जाते हैं। इसपर अतीक उर-रहमान ने कि ये तांडव मचाना बंद कीजिए। आपके तांडव को भारत के लोग नकार चुके हैं। मुस्लिम चिंतक ने कहा कि संगीत रागी हर बात में पैगम्बर मोहम्मद को लेकर आते हैं ये तांडव जो मचा कर रखा है इनकी सेना ने हर डायरेक्टर के खिलाफ, हर सीन के खिलाफ आपत्ति है इन्हें। इसपर संगीत रागी कहते हैं कि आपको क्यों परेशानी हो जाती है। आप इस्लाम के नाम पर कत्ल-ए-आम मचाते हैं, क्यों मचाते हैं। इसपर अतीक उर-रहमान उन्हें बीच में टोकते हैं कि दीपिका पादुकोण की नाक काटने की बात किसने की थी?
#आर_पार
प्रो. संगीत रागी और मुस्लिम चिंतक अतीक उर रहमान के बीच तीखी बहस #StandWithIndia #FarmersProtest #Propaganda #GretaThunberg @AMISHDEVGAN @RagiSangit pic.twitter.com/6W6vJfO6Fc— News18 India (@News18India) February 4, 2021
यहां आपको बता दें कि इस डिबेट में किसानों के मौजूद आंदोलन को लेकर चर्चा चल रही थी। शो में कई अन्य लोग भी बतौर पैनलिस्ट मौजूद थे।
डिबेट में पैनलिस्ट के तौर पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने किसानों को विदेश से मिल रहे समर्थन को लेकर कहा कि यह स्पष्ट होता जा रहा है कि ये व्यवस्थित, सुनियोजित विदेश के द्वारा प्रायोजित षड़यंत्र है, जिसका जाने-अनजाने में किसान शिकार हो गए।