दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को जवाब दिया है कि वे मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें डराने की कोशिश न करें, बल्कि जांच आयोग को सहयोग देकर वहां खुद को पाक-साफ साबित करें। जेटली ने सोमवार को केजरीवाल और आप के पांच नेताओं पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। केजरीवाल ने इसके बाद ट्वीट कर उन पर निशाना साधा।
केजरीवाल और जेटली की ताजा खींचतान 15 दिसंबर को शुरू हुई है। उस दिन सीबीआई ने केजरीवाल के सेक्रेटरी के घर-दफ्तर पर छापामारी की थी। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने उनके दफ्तर पर छापा मारा और वे फाइलें ढूंढी जो अरुण जेटली को फंसा सकती हैं। केजरीवाल का कहना है कि इन फाइलों में अरुण जेटली के डेल्ही डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) रहते हुई धांधली से जुड़ी जांच में सामने आई बातें दर्ज हैं। जेटली ने आरोपों को गलत बताते हुए मानहानि का मुकदमा दायर कराया है।
सोमवार को जेटली कई बड़े भाजपा नेताओं के साथ कोर्ट पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी जमा थे। वे ‘गली-गली में शोर है, केजरीवाल चोर है’ जैसे नारे लगा रहे थे। कोर्ट ने अब पांच जनवरी की तारीख दी है। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
जेटली द्वारा केस दायर करने के बाद केजरीवाल ने ये ट्वीट किए:
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2015
Jaitley ji shud cooperate wid the Commission of Enquiry n prove his innocence there
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2015
जिस सीबीआई रेड के बाद ये विवाद शुरू हुआ है, उसके बारे में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें