दाना चक्रवाती तूफान का असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है। तेज बारिश के साथ हवा के तेज झोंके ने जमीन पर भारी तबाही मचाई है। कहीं पेड़ उखड़ चुके हैं तो कहीं बिजली के खंबे भी गिरे हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है, इस तूफान ने जानलेवा रूप नहीं लिया है। लेकिन जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो डराने वाली हैं, साफ पता चल रहा है कि नुकसान काफी हुआ है।
आ
दाना तूफान को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि यह 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ चला है। अभी इस तूफान की वजह से कई इलाकों में सड़कें भी टूट चुकी हैं, बिजली गुल चल रही है। इस समय दोनों ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सरकार हाई अलर्ट पर है, खबर तो यह भी है कि पूरी रात ममता बनर्जी ने कंट्रोल रूप में बिताई है। दाना तूफान की 7 तबाही वाली तस्वीरें यहां देखें-







जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार दोपहर तक दाना तूफान का असर जारी रहेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 100-110 किमी/घंटा रहने का अनुमान है। मयूरभंज, कटक, जाजपुर, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके ऊपर 300 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है। माना जा रहा है कि अगले कुछ घंटों तक और अभी इस तूफान का असर रहने वाला है।