हैदराबाद में दलित छात्र की आत्महत्या के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। यह लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और समानता का मर्डर है। मोदीजी को आरोपी मंत्री को निकालकर देश से माफी मांगनी चाहिए।’ आपको बता दें कि दलित छात्र की आत्महत्या के मामले में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस भी मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रही है और दत्तात्रेय को कैबिनेट से निकालने की मांग कर रही है।
It’s not suicide. It’s murder. It’s murder of democracy, social justice n equality.Modi ji shd sack ministers n aplogoize to the nation(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 19, 2016
Modi govt constitutionally duty bound to uplift dalits. Instead Modi ji’s ministers got five dalit students ostracised n suspended(1/2) — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 19, 2016
क्या है मामला
पिछले साल ABVP लीडर पर हमले के आरोप में हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पांच छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया था। इनमें रोहित भी शामिल था। इसके विरोध में कुछ छात्रों ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाई। उन्होंने सस्पेंशन को ‘अलोकतांत्रिक’ करार दिया था। उनके मुताबिक, सस्पेंशन के कारण रोहित व अन्य छात्रों को हॉस्टल में नहीं घुसने दिया जा रहा था, जिसकी वजह से उन्हें एक टेंट सोना पड़ रहा था।
रविवार को हैदराबाद में रोहित के शव के साथ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। उनकी मांग थी कि आत्महत्या के मामले में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हो। बाद में ऐसा हुआ भी। छात्रों का कहना है कि बंडारू दत्तात्रेय ने मानव संसाधन मंत्रालय को पत्र लिखकर रिसर्च स्कॉलर्स पर कार्रवाई करने की बात कही थी।