प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के सागर जिले में 14वीं सदी के कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित एक मंदिर की शनिवार को आधारशिला रखी। स्मारक का निर्माण 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा और इसमें एक संग्रहालय, पुस्तकालय और संबंधित सभागार होगा। इस मौके पर PM मोदी एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर पहुंचे हैं। लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद उनका यह पहला वायनाड दौरा है। वह दो दिन तक यहां रहेंगे। वायनाड में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संसद में केवल 2 मिनट तक मणिपुर पर बात की।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
दरभंगा एम्स विवाद पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति करती है। हमारी मंशा साफ है। दरभंगा एम्स के लिए अनुमति मोदी सरकार ने 19 सितंबर 2020 को दी थी और पहली जमीन 3 नवंबर 2021 को बिहार सरकार ने दी थी।"
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड में कहा कि मणिपुर जल रहा है और पीएम मोदी ने 2 घंटा 13 मिनट में से सिर्फ 2 मिनट मणिपुर पर बात की। उन्होंने ऐसी दो घटनाओं का जिक्र किया, जिसको लेकर कहा कि यह घटनाएं मुझे जिंदगी भर याद रहेंगी।
वहीं तेजस्वी के बयान पर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार नहीं चाहते कि दरभंगा में एक और एम्स बने, क्योंकि अगर यह बनेगा तो इसका श्रेय पीएम मोदी को मिलेगा। वह बिहार को विकास योजनाओं से वंचित रखना चाहते हैं।"
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "आज पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने दरभंगा में एम्स खोला है। यह झूठ है। मैं पीएम से अपील करता हूं कि पहले इसके बारे में जानकारी लें और फिर बोलें। दरभंगा में कोई एम्स नहीं खोला गया है। सीएम नीतीश कुमार का प्रयास है कि दरभंगा में एम्स खुलेगा।"
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांसीसी पुलिस ने कहा कि पेरिस में एफिल टॉवर को बम की धमकी के बाद एहतियात के तौर पर खाली कराने के बाद शनिवार को जनता के लिए बंद कर दिया गया। पुलिस अभी मौके पर छानबीन कर रही है।
आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदलने के लिए सरकार द्वारा तीन विधेयक पेश करने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "वे (सरकार) अपने हिसाब से कानून बना रहे हैं क्योंकि वे बहुमत में हैं।लेकिन 2024 के चुनावों में लोग उनकी सरकार नहीं चुनेंगे। विपक्ष को ब्लैकमेल करने के लिए इन कानूनों को बदला जा रहा है।"
पीएम मोदी ने कहा, "रविदास जी ने उस कालखंड में जन्म लिया था जब देश पर मुगलों का शासन था। समाज, अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था। उस समय भी रविदास जी समाज को जगा रहे थे, उसे उसकी बुराइयों से लड़ना सीखा रहे थे।"
मध्य प्रदेश के सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "सागर की धरती, संतों का सानिध्य, संत रविदास जी का आशीर्वाद और समाज के हर वर्ग से, हर कोने से, इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए हुए आप सब महानुभाव और सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है। देश की इसी साझी संस्कृति को और समृद्ध करने के लिए आज यहां संत रविदास स्मारक और कला संग्रहालय की नींव पड़ी है।"
प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत द्वारा तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 25 अगस्त तक बढ़ाए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उन्हें लेकर पुझल जेल पहुंचे।
मध्य प्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा। आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की। अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में कहा कि अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और अतीत से सीखें।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने कल कहा था कि 'भारत माता' की हत्या हो रही है, मणिपुर में दो समुदायों के बीच तनाव है, उनका भाषण भड़काऊ था। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना 2 दिन में इसे नियंत्रित कर सकती है, वह चाहते हैं भारतीय सेना भारतीयों को गोली मारे। राहुल गांधी की सोच लोकतांत्रिक नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास स्मारक स्थल पर भूमि पूजन किया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऊटी के पास मुथुनाडु गांव में टोडा आदिवासी समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की।
पंजाब सरकार 14 अगस्त को राज्य में 583 मौजूदा मोहल्ला क्लीनिकों के अलावा 76 नए मोहल्ला क्लीनिक खोलेगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी जी का सम्मान उनकी पार्टी के अंदर कम हो गया है, पार्टी में उनके खिलाफ बगावत हो सकती है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी बिना किसी सबूत के बोल रहे हैं। वह चाहते हैं कि आम लोगों को परेशानी हो। आप भ्रष्टाचार के मुद्दे नहीं उठा सकते क्योंकि आप पीएम केयर्स फंड, राफेल डील और नोटबंदी जैसे मुद्दों से घिरे हुए हैं। आप लोगों को कभी-कभी मूर्ख बना सकते हैं लेकिन हर समय नहीं। आप अपने ही लोगों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं करते जो महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, पहलवानों पर अत्याचार, मणिपुर में अत्याचार के मामलों में शामिल हैं। राज्य में 16-17 से अधिक लोग मारे गए।
भारत-पाक संबंधों पर एनसी सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब तक दोनों मुल्क (भारत-पाकिस्तान) कश्मीर मुद्दे पर बैठकर बात नहीं करेंगे तब तक ऐसे ही तमाशा चलता रहेगा, लड़ाई से कुछ नहीं होगा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 12 अगस्त को राज्यों में 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी वर्षा होने की संभावना है।
संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद राष्ट्रपति ने दिल्ली सर्विस बिल को अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही 19 मई को जारी हुआ अध्यादेश अब कानून बन गया है।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि इस देश में समस्या राजनीतिक उद्देश्यों के लिए पुलिस बलों का दुरुपयोग है। जहां भी भाजपा सत्ता में है, राजनीतिक विरोधियों पर हमला किया जाएगा और पुलिस बल आम तौर पर सत्ता में राजनीतिक व्यक्तियों के निर्देशों के तहत काम कर रहा है। जिस तरह से राजद्रोह कानून में बदलाव किया गया और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों को लागू किया गया, बिना यह परिभाषित किए कि किन परिस्थितियों में किसी व्यक्ति पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है। एक तरफ, वे पुलिस को अधिक शक्ति दे रहे हैं और दूसरी तरफ लोगों को चुप करा रहे हैं। यह अस्वीकार्य है।
संसद के मानसून सत्र के समापन पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन और पवन खेड़ा ने पार्टी की प्रेस ब्रीफिंग की।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 13 अगस्त और 14 अगस्त को उत्तराखंड में तेज बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया।
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आइए हम 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लें क्योंकि यह 'अमृत काल' का समय है।
हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के बाद भूस्खलन का सिलसिला जारी है। बिलासपुर में कल भी लैंड स्लाइड हुई।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि 1,80,000-3,00,000 तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा। लाभार्थी परिवार 1500 रुपये जमा कर लाभ उठा सकेंगे। योजना के लिए 15 अगस्त से पोर्टल खोला जाएगा। सीएमओ, हरियाणा ने जानकारी दी कि अब तक 30 लाख परिवार आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। इस घोषणा के बाद 8 लाख परिवार योजना का लाभ उठा सकेंगे।
भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023 पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इस बिल में भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बाहर निकाल दिया गया है। इसलिए मेरी मांग यह है कि लोकसभा के अध्यक्ष और भारत के उपराष्ट्रपति जो राज्यों की परिषद के अध्यक्ष हैं इन्हें इनमें से प्रत्येक की जांच करने के लिए संसद की एक संयुक्त समिति का गठन करना चाहिए।
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने सवाल उठाया कि आपने पुणे स्थित वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर के खिलाफ देशद्रोह का कानून नहीं लगाया, जिन्होंने पाकिस्तान को रक्षा रहस्य बेचे और आरएसएस के कट्टर कार्यकर्ता हैं। क्या आप उनको बचाने के लिए ही देशद्रोह का कानून हटाया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया। विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए। सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने 9 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी की पुष्टि की। पीएम अल्बानीज ने कहा कि यह जरूरी है कि ऑस्ट्रेलिया साझा चुनौतियों और अवसरों का समाधान करने के लिए G20 जैसे बहुपक्षीय आर्थिक मंचों सहित अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम करे।
हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर बैन 13 अगस्त तक बढ़ा दिया। हरियाणा के गृह सचिव द्वारा पारित आदेश में कहा गया कि जिले में हालात अभी भी गंभीर और तनावपूर्ण हैं।

