केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि यूपी के दादरी में भीड़ के हाथों मारे गए शख्स अखलाक अहमद के घर से जो मीट बरामद हुआ था, वो गोमांस था। बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मोहम्मद अखलाक के घर में फ्रिज में जो मांस रखा था वह बीफ नहीं, मटन था। वहीं, ग्रेटर नोएडा के एसपी संजय सिंह ने कहा है कि अखलाक के घर में मिला मीट बीफ था या मटन, इस बात की पुष्टि करने के लिए वे अब भी फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
क्या है मामला?
दादरी के बिसाड़ा गांव में मोहम्मद अखलाक नाम के शख्स की 29 सितंबर को पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले, गांव में अफवाह फैल गई कि अखलाक और उसका परिवार गोमांस खाता है। इसके बाद, भीड़ ने उनके घर पर हमला कर दिया। इसमें अखलाक की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया। अखलाक के घर से जो मीट बरामद हुआ, वो बीफ था या मटन या कुछ और, पूरे प्रकरण में यह सबसे सवाल सबसे अहम था। इसके बावजूद, इस सवाल का स्पष्ट जवाब अब तक मिल नहीं पाया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मोहम्मद अखलाक के घर में फ्रिज में जो मांस रखा था वह बीफ नहीं, मटन था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जो चार्जशीट दायर की है उसमें भी इस बात का जिक्र है कि अखलाक के घर में मटन रखा था, बीफ नहीं। उत्तर प्रदेश वेटेरिनरी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के हवाले से ऐसा कहा गया है। वहीं, महेश शर्मा का ताजा बयान इन दोनों रिपोर्ट्स के ठीक उलट है।
जानबूझकर मामला लटका रही यूपी पुलिस?
खबर है कि अखलाक के घर से बरामद मांस को जांच के लिए मथुरा फॉरेंसिक लैब भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट दो महीने पहले ही तैयार हो गई थी। लेकिन नोएडा पुलिस का कोई नुमाइंदा दो महीने तक रिपोर्ट लेने के लिए गया ही नहीं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

