भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम ने कहा है कि मथुरा लैब से आई रिपोर्ट के बाद दादरी हत्याकांड में मारे गए अखलाक के परिवार को सलाखों के पीछे डाल देना जाना चाहिए। दैनिक अखबार इकोनॉमिक्स टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में किसी को कानूनी तौर पर गाय की हत्या करने या फिर गौमांस खाने का अधिकार नहीं है। क्योंकि मथुरा लैब से आई रिपोर्ट में इस बात की तस्दीक की गई है कि अखलाक के घर में गौमांस ही था, इसलिए उसके (अखलाक के) परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अखलाक की मौत हुई, इसलिए लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, लेकिन अब गोवध करने वाले अखलाक के घरवालों को भी जेल भेजना चाहिए।’
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार द्वारा गाय हत्या को बढ़ावा दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हां, बिल्कुल। उन्होंने अखलाक के परिवार को दिए गए मुआवजे पर भी आपत्ति जताई और कहा कि उसे वापस लिया जाना चाहिए। सोम ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी की सरकार ने अखलाक के परिवार को फ्लैट और बतौर मुआवजा एक करोड़ रुपया दिया जिसे वापस लिया जाए।’
Read Also
सीएम अखिलेश ने कहा- अखलाक के घर में नहीं था बीफ, पता लगाएंगे मथुरा लैब में हुई किस सैंपल की जांच