चक्रवाती तूफान बिपरजॉय देर रात गुजरात में लैंडफिल हो गया। इस तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तेज हवा के कारण जगह-जगह पेड़ उखड़ गए हैं। इसका असर बिजली व्यवस्था पर भी पड़ा है। एक हजार से अधिक गांवों की बिजली गुल हो गई है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। तूफान से हुए नुकसान और हालात पर गुजराज के सीएम भूपेंद्र पटेल लगातार नजर बनाए हुए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी भी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। बिपरजॉय के कारण कच्छ में 125 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इससे काफी नुकसान की आशंका है। समुद्री तट वाले इलाकों जैसे जखाऊ, कोटेश्वर, नारायण सरोवर वाले क्षेत्रों को खाली करा दिया गया है। प्रभावित इलाकों के 1 लाख से अधिक लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है। एनडीआरएफ की 19 टीमें तैनात हैं।
आज राजस्थान में दाखिल होगा बिपरजॉय
बिपरजॉय आज राजस्थान में दाखिल होगा। मौसम विभाग ने बताया है कि 16 जून की सुबह तक बिपरजॉय थोड़ा सा कमजोर होगा और राजस्थान की तरफ आगे बढ़ जाएगा। तूफान की नजर फिलहाल पाकिस्तान-कच्छ सीमा के पास है। हालांकि तूफान की रफ्तार काफी कम होकर 70 किमी प्रति घंटा हो गई है। राजस्थान के प्रभावित इलाकों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
बड़े नुकसान की आशंका
बिपरजॉय के कारण बड़े नुकसान की आशंका जताई गई है। तूफान जब गुजरात के तट से टकराया तो तेज हवा के कई पेड़ और होर्डिंग्स उखड़ गए। बिपरजॉय की वजह से कई शहरों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। देर रात तक नुकसान का पूरी तरह आंकलन नहीं किया जा सका। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक लैंडफॉल आधी रात तक खत्म हो गया।
अधिकारियों के मुताबिक राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 15 टीमें, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की 12 टीमों के साथ भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, भारतीय तटरक्षक बल और सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों को तैनात किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात खत्म होने के बाद भी भारी बारिश जारी रहेगी।
IAF की क्विक रिएक्शन टीम भी स्टैंडबाय मोड पर
बिपरजॉय से मची तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में एयरफोर्स को भी शामिल किया गया है। IAF की क्विक रिएक्शन टीम, मेडिकल असिस्टेंस टीम और गरुड़ कमांडो भी स्टैंडबाय पर हैं। चक्रवाती तूफान को लेकर भारतीय वायुसेना के दक्षिण पश्चिमी वायु कमान ने कहा कि वह गुजरात सरकार और गुजरात के नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है।
18 जून तक 99 ट्रेनें रद्द
चक्रवात बिपरजॉय का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। जिन इलाकों में बिपरजॉय का असर है, उन इलाकों से गुजरने वाली, चलने वाली या टर्मिनेट होने वाली 99 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 23 और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं, 3 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और 7 ट्रेनों का शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है।