Cyclone Maha, Gujarat Rains IMD Weather Forecast: गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘महा’ से छह नवंबर से भारी बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि ‘महा’ अब प्रचंड चक्रवाती तूफान बन गया है और यह अभी लक्षद्वीप द्वीपों के समीप पूर्व-मध्य अरब सागर पर है। IMD ने बताया कि महा के अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है और फिर दो से चार नवंबर के दौरान उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने तथा अगले 24 घंटों में बेहद प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है।
मौसम विभाग का अनुमान: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने बताया, ‘‘छह नवंबर के बाद यह (चक्रवात) दक्षिण गुजरात तट की ओर पूर्व-उत्तरपूर्व दिशा में फिर से मुड़ेगा। हमें इससे सौराष्ट्र के तटीय क्षेत्र समेत गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है।’’ मौसम विभाग ने चक्रवात के जमीन पर आने की संभावना के बारे में कोई सटीक अनुमान नहीं जताया है।
बेमौसम होगी बारिश: विज्ञप्ति में कहा गया है कि चक्रवात से अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात के कई हिस्सों में चक्रवात क्यार के कारण पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है। चक्रवात क्यार अब कमजोर पड़ गया है और यह ओमान की ओर बढ़ रहा है।
Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
चक्रवात ‘महा’ से बचे लक्षद्वीप और केरल: लक्षद्वीप वासियों ने शुक्रवार को राहत की सांस ली, जब चक्रवाती तूफान ‘महा’ द्वीपसमूह को बिना प्रभावित किए निकल गया। लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल ने बताया कि चक्रवात महा के कारण समुद्र में उफान और भारी बारिश देखी गई लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि चक्रवात महा में 80-90 किमी से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं का प्रभाव लक्षद्वीप के उत्तरी भागों और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर होने की संभावना है।
