Cyclone Fani News Updates: चक्रवाती तूफान फणी पश्चिम बंगाल पहुंच गया है। राजधानी कोलकाता में सुबह से ही बारिश हो रही है। तूफान खड़गपुर को पार कर गया है। इससे पहले राज्य के दीघा में तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ गिरने का अनुमान है। फणी के अब बांग्लादेश पहुंचने का अनुमान है। बांग्लादेश में पांच लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
तूफान फानी की चपेट में आकर ओडिशा में 8 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसपर कहा है कि ‘देश आपके साथ है।’ तूफान ने ओडिशा में भयंकर तबाही मचाई है और किसी के हताहत होने की यह पहली खबर है। सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें फणी तूफान सड़क पर खड़ी एक बस को हवा में उड़ाकर ले गया।
फणी तूफान के चलते दक्षिण भारत के साथ देश के कई अन्य राज्य अलर्ट पर हैं। कुछ जगहों पर इसे फोनी नाम से भी बुलाया जा रहा है। विनाशकारी फणी तूफान से निपटने के लिए राज्य सरकारों ने तैयारियां भी कर ली हैं। रेल और हवाई यात्राओं पर इससे सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। 02 मई, 2019 को मध्यरात्रि से ओडिशा स्थित भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है जबकि आज 03 मई से पश्चिम बंगाल में कोलकाता एयरपोर्ट ऑफ रहेगा।
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि ओडिशा सरकार ने ड्यूटी में शामिल नहीं होने के लिए रायगढ़ के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार ने चक्रवाती तूफान फणी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग में सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। राज्य सरकार ने पहले 15 मई तक स्वास्थ्य विभाग में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया था। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों (सीडीएमओ) को अस्पतालों में स्थिति की निगरानी करने का निर्देश दिया गया था। सरकार ने पहले ही कहा था कि आपातकाल के दौरान ड्यूटी के लिए रिपोर्ट नहीं करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
Highlights
पांच लाख से अधिक लोगों ने छोड़ा घर
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान फणी के कमजोर पहुंचने का समाचार है। फणी सुबह 05ः30 बजे कोलकाता से 60 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था।
एनडीआरएफ ने 60 टीमों को तैनात किया है। भारतीय नौसेना ने राहत कार्यों के लिए पूर्वी तट पर छह पोतों को तैनात किया है। पांच पोतों, छह विमानों और सात हेलिकॉप्टरों को विशाखापत्तनम में तैयार रखा है। वायु सेना ने राहत कार्यों के लिए दो सी-17 विमान तैनात किए हैं। दो सी-130 और चार एएन-32 विमानों को तैयार रखा गया है। भारतीय तटरक्षक बल ने छह पोत तैनात किए हैं और छह पोतों को तैयार रखा है।
झारखंड सरकार ने उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में आए फानी चक्रवाती तूफान के दुष्प्रभाव से राज्य को बचाने के लिए अनेक एहतियाती कदम उठाये हैं और नियंत्रण कक्ष भी बनाया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार ने पत्र जारी कर संबंधित विभागों एवं सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है कि चक्रवाती तूफान ‘फानी’ को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन के लिए एक नियंत्रण कक्ष संचालित किया जाए। विभाग ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्य स्तर पर संचालित नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर 0651-2446923 है। यह नंबर सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे चालू रहेगा।
तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है। सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, निजी और सरकारी कार्यालय एहतियाती तौर पर बंद रहेंगे।
बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन मंत्री एनामुर रहमान ने कहा कि सरकार चक्रवात का मुकाबला करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा, 'सेना, नौसेना, तटरक्षक और अन्य एजेंसियां आपदा अभियान में सहायता के मकसद से तैयार हैं।' इस बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सभी सार्वजनिक एवं निजी संगठनों को बेहतर तालमेल कर चक्रवात का सामना करने का निर्देश जारी किया है। हालांकि प्रधानमंत्री इस वक्त लंदन की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंडरा रहे चक्रवातीय तूफान फानी के प्रकोप को देखते हुए बांग्लादेश ने शुक्रवार को दक्षिणपश्चिम जिलों में रह रहे पांच लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। भारतीय तटीय राज्यों में भीषण नुकसान और तबाही मचाने के बाद चक्रवातीय तूफान फानी के देर रात तक बांग्लादेश में दस्तक देने की संभावना है।
पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर सहित कई जिलों, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के अलावा हुगली, झारग्राम, कोलकाता और सुंदरबन के भी चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है। इसके बाद बांग्लादेश ओर बढ़ते हुए इसका असर कम होता जाएगा। भुवनेश्वर और कोलकाता में हवाईअड्डे बंद कर दिए गए हैं। नई दिल्ली स्थित विमानन नियामक संस्था डीजीसीए ने बताया कि कोलकाता हवाईअड्डे पर शुक्रवार दिन में तीन बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक न तो कोई विमान हवाईअड्डा पर उतरेगा और न ही वहां से उड़ान भरेगा।
ओडिशा के स्टेट स्पेशल रिलीफ कमिश्नर बीपी सेठी ने कहा कि तूफान की वजह से तीन लोगों की मौत हुई। एक बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। इसके अलावा अन्य दो लोग चेतावनी के बाद भी तूफान में गए। पेड़ गिरने से उनकी मौत हो गई। बता दें कि फानी तूफान अब बंगाल की तरफ बढ़ रहा है जहां बारिश शुरू हो गई है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें फानी तूफान सड़क पर खड़ी एक बस को हवा में उड़ाकर ले गया।
फानी तूफान का असर पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में खासा पड़ा है। यहां दीघा शहर में तूफान से पेड़ों को खासा नुकसान पहुंचा। तूफान फानी ने पहले ओडिशा के पुरी में खासी तबाही मचाई। तूफान की वजह से अभी तक तीन लोग अपनी जान गवां चुके हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने तूफान की तस्वीरें भी जारी की है।
फानी बंगाल से होता हुआ बांग्लादेश की तरफ बढ़ेगा। ऐसे में पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में भी चेतावनी जारी कर दी गई है। इससे पहले ओडिशा में एहतियात के तौर पर 15 जिलों से 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। यह 20 साल में ओडिशा से टकराने वाला सबसे खतरनाक तूफान है।
फानी तूफान की वजह से आंध्रप्रदेश के पूर्व गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों में फिलहाल आचार संहिता हटाई गई है।
ओडिशा में फैनी तूफान ने जबरदस्त रुप से दस्तक दी है। तूफान का असर भुवनेश्वर में देखने को मिला। बीजू पटनायक अतंराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास भी तूफान का असर देखा गया। तूफान की वजह से यात्रा सेवा प्रभावित हुआ।
11 तटीय जिलों में सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, निजी और सरकारी कार्यालय एहतियाती तौर पर बंद रहेंगे। कोलकाता में तेज हवाओं और बारिश के कारण जलभराव और यातायात जाम हो गया।
कोलकाता हवाईअड्डे से शुक्रवार अपराह्न तीन बजे से शनिवार सुबह तक विमानों का आवागमन बंद रहेगा।
फैनी तूफान की वजह से चुनाव आयोग ने आंध्रप्रदेश के चार जिलों- पूर्व गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजियानाग्राम और श्रीकाकुलम से आचार संहिता हटा ली। यह फैसला राहत कार्यों में आने वाली संभावित अड़चनों की वजह से किया गया।
ओडिशा के स्टेट स्पेशल रिलीफ कमिश्नर बीपी सेठी ने कहा, ‘‘मैं फिलहाल दो मौतों की पुष्टि कर सकता हूं। एक बुजुर्ग की मृत्यु हार्टअटैक से हुई। जबकि दूसरा व्यक्ति चेतावनी के बावजूद तूफान में गया। पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई।’’ फैनी अब बंगाल की ओर बढ़ रहा है। कोलकाता में बारिश शुरू हो गई है
मौसम विभाग ने बताया कि फैनी का मुख्य घेरा करीब 25 किलाेमीटर का। इसके असर से 150 से 175 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। कुछ स्थानों पर यह करीब 200 किमी/घंटे तक पहुंच गई।
तूफ़ान फानी की चपेट में आकर उड़ीसा में 2 लोगों की मौत हो गयी है। प्रधानमंत्री ने इस पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है की देश आपके साथ है।
राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम आज यहां एकत्रित हुए हैं। इसी समय, पूर्वी और दक्षिणी भारत में तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक गंभीर चक्रवात का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र निरंतर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सरकारों के साथ संपर्क में है।"
160 मिली लीटर से ज्यादा बारिश भुवनेश्वर में अभी तक हो चुकी है। हजारों पेड़ उखड़ गए हैं। कच्चे घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।
ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट लगाया है। 150 से भी ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। मुख्य मंत्री पटनायक ने लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की है।
ओडिशा के भद्रक में चक्रवात फानी के कारण मौसम काफी खराब हो गया है। समुद्र का मौसम और गंजम में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं।
चक्रवाती तूफान फानी से निपटने के लिए 13 नेवी एयरक्राफ्ट विशाखापत्तनम में तैयार खड़े हैं, जिससे समय रहते क्षति का आकलन और राहत कार्य पूरा हो सके।
कोलकाता एयरपोर्ट से जाने वाली और आने वाली सभी उड़ानों को आज शाम तीन बजे से लेकर कल सुबह आठ बजे तक रद्द किया गया।- ANI
समुद्र के किनारे बसे मंदिर शहर पुरी में कई इलाके और अन्य जगहों में पानी भर गया है।राज्य के सभी तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है।कई पेड़ उखड़ गए और भुवनेश्वर समेत कुछ स्थानों पर बनीं झोपड़ियां तबाह हो गई हैं।
विजाग में नौसेना ने एक प्रेस बयान में कहा, "भारतीय नौसेना के जहाजों सह्याद्रि, रणवीर और कदमत राहत सामग्री के साथ 01 मई की शाम से साइक्लोनिक स्टॉर्म के दक्षिण में तैनात है ताकि चक्रवात के तट पार करते ही बचाव अभियान शुरू किया जा सके।
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि 13 नौसेना के विमान विशाखापत्तनम में स्टैंडबाय पर हैं। स्थिति बिगड़ने पर नौसेना तुरंत एक्शन में आएगी।
स्पाइस जेट ने तूफान की चेतावनी के मद्देनज़र उडीसा जाने वाली फ्लाइट्स के कैंसिलेशन पर चार्जस हटा लिए हैं। एयरवेज़ ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी।
गुरुवार को, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के विमानन सुरक्षा नियामक ने सभी एयरलाइनों और ऑपरेटरों को 3 मई को भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए उड़ानें रद्द करने की सलाह दी थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की सलाह के बाद ही फ्लाइट्स की सुविधा बहाल की जाएगी।
भुवनेश्वर- (0674-2303060, 2301525, 2301625)खुर्दा रोड (0674-2490010, 2492511, 2492611)संबलपुर (0663- 2532230, 2533037, 2532302)विशाखापत्तनम - (0891- 2746255, 1072)पुरी- 06752-225922भद्रक- 06784-230827कटक- 0671-2201865बरहामपुर- 0680-2229632
आईएमडी के अधिकारियों ने कहा, "गंभीर चक्रवाती तूफान 'फानी' पुरी में 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ ओडिशा तट से टकराया।"
आईएमडी के महानिदेशक के जे रमेश ने बताया कि जैसे-जैसे तूफान पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और मेघालय की ओर बढ़ता जाएगा, इसकी तीव्रता कम होती जाएगी। कोलकाता में केवल बारिश हो सकती है।
खबर मिली हैं कि अगले 02 घण्टे में पुरी से तूफान टकराएगा। तूफान पुरी के गोपालपुर और चांदबाला को पार करेगा