Cyclone Fani News Updates: चक्रवाती तूफान फणी पश्चिम बंगाल पहुंच गया है। राजधानी कोलकाता में सुबह से ही बारिश हो रही है। तूफान खड़गपुर को पार कर गया है। इससे पहले राज्य के दीघा में तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ गिरने का अनुमान है। फणी के अब बांग्लादेश पहुंचने का अनुमान है। बांग्लादेश में पांच लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

तूफान फानी की चपेट में आकर ओडिशा में 8 लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इसपर कहा है कि ‘देश आपके साथ है।’ तूफान ने ओडिशा में भयंकर तबाही मचाई है और किसी के हताहत होने की यह पहली खबर है। सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें फणी तूफान सड़क पर खड़ी एक बस को हवा में उड़ाकर ले गया।

फणी तूफान के चलते दक्षिण भारत के साथ देश के कई अन्‍य राज्य अलर्ट पर हैं। कुछ जगहों पर इसे फोनी नाम से भी बुलाया जा रहा है। विनाशकारी फणी तूफान से निपटने के लिए राज्‍य सरकारों ने तैयारियां भी कर ली हैं। रेल और हवाई यात्राओं पर इससे सबसे ज्‍यादा असर पड़ रहा है। 02 मई, 2019 को मध्यरात्रि से ओडिशा स्थित भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है जबकि आज 03 मई से पश्चिम बंगाल में कोलकाता एयरपोर्ट ऑफ रहेगा।

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि ओडिशा सरकार ने ड्यूटी में शामिल नहीं होने के लिए रायगढ़ के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार ने चक्रवाती तूफान फणी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग में सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। राज्य सरकार ने पहले 15 मई तक स्वास्थ्य विभाग में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया था। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों (सीडीएमओ) को अस्पतालों में स्थिति की निगरानी करने का निर्देश दिया गया था। सरकार ने पहले ही कहा था कि आपातकाल के दौरान ड्यूटी के लिए रिपोर्ट नहीं करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।

Live Blog

09:05 (IST)04 May 2019
पश्चिम बंगाल में चक्रवात फणी पड़ा कमजोर

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान फणी के कमजोर पहुंचने का समाचार है। फणी सुबह 05ः30 बजे कोलकाता से 60 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था।

06:22 (IST)04 May 2019
वायु सेना ने राहत कार्यों के लिए दो सी-17 विमान तैनात किए

एनडीआरएफ ने 60 टीमों को तैनात किया है। भारतीय नौसेना ने राहत कार्यों के लिए पूर्वी तट पर छह पोतों को तैनात किया है। पांच पोतों, छह विमानों और सात हेलिकॉप्टरों को विशाखापत्तनम में तैयार रखा है। वायु सेना ने राहत कार्यों के लिए दो सी-17 विमान तैनात किए हैं। दो सी-130 और चार एएन-32 विमानों को तैयार रखा गया है। भारतीय तटरक्षक बल ने छह पोत तैनात किए हैं और छह पोतों को तैयार रखा है।

00:36 (IST)04 May 2019
‘फानी’ से निपटने के लिए झारखंड सरकार ने बनाया नियंत्रण कक्ष

झारखंड सरकार ने उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में आए फानी चक्रवाती तूफान के दुष्प्रभाव से राज्य को बचाने के लिए अनेक एहतियाती कदम उठाये हैं और नियंत्रण कक्ष भी बनाया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार ने पत्र जारी कर संबंधित विभागों एवं सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है कि चक्रवाती तूफान ‘फानी’ को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन के लिए एक नियंत्रण कक्ष संचालित किया जाए। विभाग ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्य स्तर पर संचालित नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर 0651-2446923 है। यह नंबर सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे चालू रहेगा।

23:57 (IST)03 May 2019
इन इलाकों में निजी और सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है। सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, निजी और सरकारी कार्यालय एहतियाती तौर पर बंद रहेंगे।

23:20 (IST)03 May 2019
सेना, नौसेना, तटरक्षक और अन्य एजेंसियां पूरी तरह तैयार- बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन मंत्री

बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन मंत्री एनामुर रहमान ने कहा कि सरकार चक्रवात का मुकाबला करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा, 'सेना, नौसेना, तटरक्षक और अन्य एजेंसियां आपदा अभियान में सहायता के मकसद से तैयार हैं।' इस बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सभी सार्वजनिक एवं निजी संगठनों को बेहतर तालमेल कर चक्रवात का सामना करने का निर्देश जारी किया है। हालांकि प्रधानमंत्री इस वक्त लंदन की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

22:41 (IST)03 May 2019
पांच लाख से अधिक लोगों ने छोड़ा घर

बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंडरा रहे चक्रवातीय तूफान फानी के प्रकोप को देखते हुए बांग्लादेश ने शुक्रवार को दक्षिणपश्चिम जिलों में रह रहे पांच लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। भारतीय तटीय राज्यों में भीषण नुकसान और तबाही मचाने के बाद चक्रवातीय तूफान फानी के देर रात तक बांग्लादेश में दस्तक देने की संभावना है।

22:06 (IST)03 May 2019
भुवनेश्वर और कोलकाता में हवाई अड्डे बंद किए गए

पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर सहित कई जिलों, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के अलावा हुगली, झारग्राम, कोलकाता और सुंदरबन के भी चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है। इसके बाद बांग्लादेश ओर बढ़ते हुए इसका असर कम होता जाएगा। भुवनेश्वर और कोलकाता में हवाईअड्डे बंद कर दिए गए हैं। नई दिल्ली स्थित विमानन नियामक संस्था डीजीसीए ने बताया कि कोलकाता हवाईअड्डे पर शुक्रवार दिन में तीन बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक न तो कोई विमान हवाईअड्डा पर उतरेगा और न ही वहां से उड़ान भरेगा।

21:18 (IST)03 May 2019
तूफान में तीन की मौत

ओडिशा के स्टेट स्पेशल रिलीफ कमिश्नर बीपी सेठी ने कहा कि तूफान की वजह से तीन लोगों की मौत हुई। एक बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। इसके अलावा अन्य दो लोग चेतावनी के बाद भी तूफान में गए। पेड़ गिरने से उनकी मौत हो गई। बता दें कि फानी तूफान अब बंगाल की तरफ बढ़ रहा है जहां बारिश शुरू हो गई है।

20:38 (IST)03 May 2019
बस को हवा में ले उड़ा फानी तूफान, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें फानी तूफान सड़क पर खड़ी एक बस को हवा में उड़ाकर ले गया। 

20:06 (IST)03 May 2019
फानी तूफान ने बंगाल में भी मचाई तबाही

फानी तूफान का असर पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में खासा पड़ा है। यहां दीघा शहर में तूफान से पेड़ों को खासा नुकसान पहुंचा। तूफान फानी ने पहले ओडिशा के पुरी में खासी तबाही मचाई। तूफान की वजह से अभी तक तीन लोग अपनी जान गवां चुके हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने तूफान की तस्वीरें भी जारी की है।

18:36 (IST)03 May 2019
बांग्लादेश पहुंचेगा तूफान

फानी बंगाल से होता हुआ बांग्लादेश की तरफ बढ़ेगा। ऐसे में पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में भी चेतावनी जारी कर दी गई है। इससे पहले ओडिशा में एहतियात के तौर पर 15 जिलों से 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। यह 20 साल में ओडिशा से टकराने वाला सबसे खतरनाक तूफान है।

18:11 (IST)03 May 2019
यहां से हटाई गई आचार संहिता

फानी तूफान की वजह से आंध्रप्रदेश के पूर्व गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों में फिलहाल आचार संहिता हटाई गई है।

17:33 (IST)03 May 2019
बीजू पटनायक अतंराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सेवा प्रभावित

ओडिशा में फैनी तूफान ने जबरदस्त रुप से दस्तक दी है। तूफान का असर भुवनेश्वर में देखने को मिला। बीजू पटनायक अतंराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास भी तूफान का असर देखा गया। तूफान की वजह से यात्रा सेवा प्रभावित हुआ। 

16:45 (IST)03 May 2019
11 तटीय जिलों में सभी दुकानें बंद

11 तटीय जिलों में सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, निजी और सरकारी कार्यालय एहतियाती तौर पर बंद रहेंगे।  कोलकाता में तेज हवाओं और बारिश के कारण जलभराव और यातायात जाम हो गया।

16:29 (IST)03 May 2019
कोलकाता हवाई अड्डा बंद

कोलकाता हवाईअड्डे से शुक्रवार अपराह्न तीन बजे से शनिवार सुबह तक विमानों का आवागमन बंद रहेगा।

16:17 (IST)03 May 2019
इन जगहों से हटी आचार संहिता

फैनी तूफान की वजह से चुनाव आयोग ने आंध्रप्रदेश के चार जिलों- पूर्व गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजियानाग्राम और श्रीकाकुलम से आचार संहिता हटा ली। यह फैसला राहत कार्यों में आने वाली संभावित अड़चनों की वजह से किया गया।

15:37 (IST)03 May 2019
भारतीय तटरक्षक बल ने राहत कार्य शुरू किया
15:08 (IST)03 May 2019
फैनी अब बंगाल की ओर बढ़ रहा है

ओडिशा के स्टेट स्पेशल रिलीफ कमिश्नर बीपी सेठी ने कहा, ‘‘मैं फिलहाल दो मौतों की पुष्टि कर सकता हूं। एक बुजुर्ग की मृत्यु हार्टअटैक से हुई। जबकि दूसरा व्यक्ति चेतावनी के बावजूद तूफान में गया। पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई।’’ फैनी अब बंगाल की ओर बढ़ रहा है। कोलकाता में बारिश शुरू हो गई है

14:50 (IST)03 May 2019
मुख्य घेरा करीब 25 किलाेमीटर का

मौसम विभाग ने बताया कि फैनी का मुख्य घेरा करीब 25 किलाेमीटर का। इसके असर से 150 से 175 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। कुछ स्थानों पर यह करीब 200 किमी/घंटे तक पहुंच गई।

14:09 (IST)03 May 2019
तूफ़ान से उड़ीसा में दो की मौत, प्रधानमंत्री ने कहा 'देश आपके साथ है'

तूफ़ान फानी की चपेट में आकर उड़ीसा में 2 लोगों की मौत हो गयी है। प्रधानमंत्री ने इस पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है की देश आपके साथ है।

13:45 (IST)03 May 2019
चार लोगों की मौत
13:38 (IST)03 May 2019
पीएम मोदी मदद को तैयार

राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम आज यहां एकत्रित हुए हैं। इसी समय, पूर्वी और दक्षिणी भारत में तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक गंभीर चक्रवात का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र निरंतर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सरकारों के साथ संपर्क में है।"

13:20 (IST)03 May 2019
भुवनेश्‍वर में 160 मिली लीटर से ज्‍यादा बारिश

160 मिली लीटर से ज्‍यादा बारिश भुवनेश्‍वर में अभी तक हो चुकी है। हजारों पेड़ उखड़ गए हैं। कच्‍चे घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।

13:00 (IST)03 May 2019
150 से भी ज्यादा ट्रेनें रद्द

ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट लगाया है। 150 से भी ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। मुख्य मंत्री पटनायक ने लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की है।

12:46 (IST)03 May 2019
भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं

ओडिशा के भद्रक में चक्रवात फानी के कारण मौसम काफी खराब हो गया है। समुद्र का मौसम और गंजम में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं।

12:33 (IST)03 May 2019
फानी से निपटने के लिए नेवी एयरक्राफ्ट तैयार

चक्रवाती तूफान फानी से निपटने के लिए 13 नेवी एयरक्राफ्ट विशाखापत्तनम में तैयार खड़े हैं, जिससे समय रहते क्षति का आकलन और राहत कार्य पूरा हो सके।

 

12:20 (IST)03 May 2019
सभी उड़ाने रद्द

कोलकाता एयरपोर्ट से जाने वाली और आने वाली सभी उड़ानों को आज शाम तीन बजे से लेकर कल सुबह आठ बजे तक रद्द किया गया।- ANI

12:05 (IST)03 May 2019
शहर के कई इलाकों में पानी भरा

समुद्र के किनारे बसे मंदिर शहर पुरी में कई इलाके और अन्य जगहों में पानी भर गया है।राज्य के सभी तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है।कई पेड़ उखड़ गए और भुवनेश्वर समेत कुछ स्थानों पर बनीं झोपड़ियां तबाह हो गई हैं।

11:35 (IST)03 May 2019
स्टैंडबाय पर हेलीकॉप्टर, राहत के उपाय तैयार

विजाग में नौसेना ने एक प्रेस बयान में कहा, "भारतीय नौसेना के जहाजों सह्याद्रि, रणवीर और कदमत राहत सामग्री के साथ 01 मई की शाम से साइक्लोनिक स्टॉर्म के दक्षिण में तैनात है ताकि चक्रवात के तट पार करते ही बचाव अभियान शुरू किया जा सके।

11:18 (IST)03 May 2019
चक्रवात फानी: विशाखापत्तनम में स्टैंडबाय पर नौसेना

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि 13 नौसेना के विमान विशाखापत्तनम में स्टैंडबाय पर हैं। स्थिति बिगड़ने पर नौसेना तुरंत एक्‍शन में आएगी।

11:02 (IST)03 May 2019
स्‍पाइस जेट ने यात्रियों को दी राहत

स्‍पाइस जेट ने तूफान की चेतावनी के मद्देनज़र उडीसा जाने वाली फ्लाइट्स के कैंसिलेशन पर चार्जस हटा लिए हैं। एयरवेज़ ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी।

10:46 (IST)03 May 2019
भुवनेश्वर एयरपोर्ट की आज सभी फ्लाइट रद्द

गुरुवार को, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के विमानन सुरक्षा नियामक ने सभी एयरलाइनों और ऑपरेटरों को 3 मई को भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए उड़ानें रद्द करने की सलाह दी थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की सलाह के बाद ही फ्लाइट्स की सुविधा बहाल की जाएगी।

10:31 (IST)03 May 2019
ये हैं आपातकालीन हेल्‍पलाइन नंबर

भुवनेश्वर- (0674-2303060, 2301525, 2301625)खुर्दा रोड (0674-2490010, 2492511, 2492611)संबलपुर (0663- 2532230, 2533037, 2532302)विशाखापत्तनम - (0891- 2746255, 1072)पुरी- 06752-225922भद्रक- 06784-230827कटक- 0671-2201865बरहामपुर- 0680-2229632

10:22 (IST)03 May 2019
पुरी में तूफान का कहर जारी
10:04 (IST)03 May 2019
175 किमी/घण्‍टे की रफ्तार से टकराया तूफान

आईएमडी के अधिकारियों ने कहा, "गंभीर चक्रवाती तूफान 'फानी' पुरी में 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ ओडिशा तट से टकराया।"

09:50 (IST)03 May 2019
पुरी से टकराया तूफान फानी, देखें वीडियो
09:38 (IST)03 May 2019
संबित पात्रा ने ट्वीट किया वीडियो
09:34 (IST)03 May 2019
जल्‍द कमजोर पड़ेगा तूफान

आईएमडी के महानिदेशक के जे रमेश ने बताया कि जैसे-जैसे तूफान पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और मेघालय की ओर बढ़ता जाएगा, इसकी तीव्रता कम होती जाएगी। कोलकाता में केवल बारिश हो सकती है।

09:18 (IST)03 May 2019
पुरी के गोपालपुर और चांदबाला को पार करेगा तूफान

खबर मिली हैं कि अगले 02 घण्‍टे में पुरी से तूफान टकराएगा। तूफान पुरी के गोपालपुर और चांदबाला को पार करेगा

09:10 (IST)03 May 2019
सुबह 08 बजे से लैण्‍डफाल प्रोसेस शुरू