सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल खुर्शीद अहमद को साल 2017 में आतंकी हमले के दौरान 8 गोलियां लगी थीं। गोली लगने के बाद उनके कमर के निचले हिस्से ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया। उन्होंने स्पाइनल इंजरी की लंबी पीड़ा झेली। डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया। एम्स के डॉक्टरों का कहना था कि वह अब शायद ही कभी चल पाएं।
‘द क्विंट’ की खबर के अनुसार इन सब के बावजूद खुर्शीद न सिर्फ पूरी तरह से ठीक हुई बल्कि एक बार फिर नौकरी शुरू कर दी है। 25 जून 2017 को आतंकियों ने चार आतंकियों ने सीआरपीएफ के दस्ते पर हमला कर दिया था। इस हमले में 8 लोग मारे गए जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल थे। घायल लोगों में हेड कॉन्स्टेबल खुर्शीद अहमद भी शामिल थे।
दो महीने तक आईसीयू में रहेः वे दो महीने तक आईसीयू में रहे। इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया गया। यहां पहुंचने के बाद उनकी हालत में थोड़ा सुधार होने लगा। वह धीरे-धीरे खड़े होने लगे। इसके बाद उन्होंने वॉकर की मदद से चलना भी शुरू किया। अब वह एक छड़ी की मदद से आराम से चल फिर लेते हैं। इतना ही खुर्शीद एक बार फिर से ड्यूटी कर रहे हैं।
वह ऑफिस में कर्मचारियों के ट्रांसफर, पोस्टिंग के साथ ही अन्य पेपरवर्क कर रहे हैं। खुर्शीद उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने उन्हें फिर से अपने पैर पर खड़ा होने में मदद की। वे इस स्थिति से उबरने के लिए भगवान के साथ ही अपने परिवार के भी शुक्रगुजार हैं।
एयर एंबुलेंस से होगी बड़ी मददः खुर्शीद कहते हैं कि सीआरपीएम कर्मियों के लिए यदि आपात स्थिति में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था हो जाए तो इससे बल को बड़ी मदद मिलेगी। इससे जवानों के साथ ही अधिकारियों को तुरंत एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज मिल सकेगा।
राज्य सरकार ने नहीं मिला सहयोगः हालांकि, खुर्शीद राज्य सरकार से खुर्शीद नाराज दिखाई देते हैं। उनका कहना है कि सीआरपीएफ ने मेरा इलाज कराया लेकिन राज्य सरकार की तरफ से उन्हें कोई आर्थिक मदद नहीं मिली। उस आतंकी हमले को याद कर डर लगने के सवाल पर खुर्शीद बेखौफ होकर कहते हैं कि उन्हें गोलियों से डर नहीं लगता।
वहीं, अहमद की पत्नी भी बेबाक होकर कहती है, ‘मरने से क्या डरना, एक दिन तो मरना ही है। अगर मौत आएगी तो घर पर भी आ जाएगी। उससे छुप नहीं सकते हैं। ड्यूटी तो करनी ही है।’ खुर्शीद अहमद के भाई कहते हैं कि अभी इसने चलना शुरू किया है। यदि मैं इसके साथ कुछ महीने और रह जाउंगा तो यह दौड़ना शुरू कर देगा।