‘मिशन शक्ति’ की सफलता पर क्रेकटर शिखर धवन ने देश के वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। धवन ने एक ट्वीट के जरिए मिशन में शामिल इसरो (ISRO) के सभी वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री मोदी को इस नई कामयाबी के लिए बधाई दी। धवन के ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवाब देने में देरी नहीं दिखाई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मिशन को धवन की बल्लेबाजी से जोड़ दिया।
‘मिशन शक्ति’ की सफलता पर शिखर धवन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, “हमारा देश बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एंटी सैटलाइट मिसाइल सिस्टम की क्षमता से लैस विश्व की चौथी महाशक्ति बन गया है। ISRO और नरेंद्र मोदी को मिशन शक्ति के लिए ढेरों बधाइयां। गौरव वाला क्षण है।” धवन को जवाब देते हुए पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “वाकई, यह पूरे देश के लिए एक गौरव से भरा पल है।” मोदी ने आगे कहा, “जिस तरह आप खराब गेंदों की धुलाई करते हुए बाहर का रास्ता दिखाते हैं, हमारे वैज्ञानिकों ने भी शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाली ताकतों का सफाया करने के लिए भारत को क्षमतावान बना दिया है।”
गौरतलब है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर करीब साढ़े बारह बजे देश को संबोधित करते हुए बताया कि भारत ने 300 किलोमीटर की दूसी से अंतरिक्ष में एक सैटलाइट को मार गिराया है। यह कठिन ऑपरेशन महज 3 मिनट में पूरा किया गया। ऐसा करने वाला भारत दुनिया की चौथी महाशक्ति बन गया है। जानकार इस मिशन को पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण की तरह देख रहे हैं। क्योंकि, इस परीक्षण के बाद भारत का सिक्का दुनिया की ताकतवर देशों में जम चुका है। अब भारत जल, थल और आकाश के अलावा अंतरिक्ष में भी दुश्मनों की हरकतों पर नज़र रख सकता है। अगर दुश्मन देश भारत पर किसी सैटलाइट से नजर रख रहा है या जासूसी कर रहा है, तो उसे मिनट भर के भीतर मारकर नष्ट कर सकता है।