India Pakistan News: CRPF के जवान मुनीर अहमद और उनकी पाकिस्तानी पत्नी की तस्वीरें बीते बुधवार को सोशल मीडिया पर छाई रहीं। मुनीर अहमद का मीनल खान से कुछ समय पहले निकाल हुआ था। अब अपडेट यह है कि मीनल खान को अटारी बॉर्डर से वापस जम्मू भेज दिया गया है।
जम्मू में न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान के वकील अंकुर शर्मा ने बताया कि CRPF जवान मुनीर खान का ढाई महीने पहले पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान से निकाल हुआ था। वह विजिटिंग वीजा पर भारत आई थीं और फिर उन्होंने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए अप्लाई किया था।
अंकुर शर्मा ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में दो टाइप के लोगों को छूट दी गई थी। इनमें डिप्लोमेटिक वीजा होल्डर और लॉन्ग टर्म वीजा होल्डर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मीनल खान का लॉन्ग टर्म वीजा के लिए इंटरव्यू भी हुआ था, जिसके बाद जैसा की बताया गया MHA को सकारात्मक सिफारिशें भेजी गईं।
उन्होंने बताया कि इसी बीच पहलगाम अटैक हो गया और क्योंकि उनके पास लॉन्ग टर्म वीजा नहीं था, इसलिए उन्हें अटारी बॉर्डर भेज दिया गया। जिस दिन ये अटारी – वाघा बॉर्डर पर थीं, उसी दिन जम्मू – कश्मीर हाई कोर्ट में केस फाइल हुआ और सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने ये आदेश और सारा कानून देखने के बाद एक अंतरिम ऑर्डर पास किया, जिसके बाद बॉर्डर से इन्हें वापस भेज दिया गया। वो रात को तीन बजे के करीब जम्मू वापस पहुंच गई हैं।
‘पता नहीं अब अपने पति से दोबारा कब मिल पाऊंगी’, CRPF जवान की पत्नी ने सरकार से की थी ये भावुक अपील