मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता प्रकाश करात ने आज आरोप लगाया कि ‘दादरी कांड’ केंद्र सरकार द्वारा कट्टरपंथी ताकतों को बढ़ावा देने का नतीजा है। ये ताकतें समाज में ध्रुवीकरण पैदा कर गौहत्या का झूठा प्रचार कर मुस्लिमों को निशाना बना रही हैं।

करात ने शुक्रवार को यहां बडोखर खुर्द गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘केंद्र सरकार की शह पर देश में कट्टरपंथी ताकतें बढ़ रही है और समाज में ध्रुवीकरण पैदा कर गौहत्या करने का झूठा प्रचार कर मुस्लिमों को निशाना बना रही है। दादरी में अकलाख की मौत इसी का नतीजा है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ हिन्दूवादी संगठन केंद्र सरकार की शह पर ये काम कर रहे है। करात ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘इन बेहिसाब विदेश यात्राओं से देश में विदेशी पूंजी आने वाली नहीं है, देश की अंदरूनी प्रगति के लिए काम होना चाहिए।’’

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर करात ने भाजपा पर आरोप मढ़ा कि वह वहां लैपटाप और स्कूटी देने का लालच देकर सत्ता पर काबिज होना चाहती है।