बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की नेता के फॉर्म हाउस पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर 6 लोगों को गोकशी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये फॉर्म हाउस रुची वर्मा का बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। छापेमारी के दौरान 13 लोगों में से सिर्फ छह ही पुलिस की गिरफ्तर में आ सके जबकि बाकी बचे लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा के मुताबिक ‘पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली की इलाके में एक फॉर्म हाउस के अंदर गोकशी का काम चल रहा है। सूचना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने फॉर्म हाउस दौरा किया। करीब 400 मीटर अंदर घुसने के बाद अधिकारियों ने वहां देखा कि 12-13 लोग गोकशी कर रहे हैं। इसके बाद हमने उनमें से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी लोग वहां से भाग गए। हमने वहां से 2 क्विंटल मीट बरामद किया है और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।’

एसपी ने आगे कहा ‘इस मामले में फॉर्म हाउस के मालिक के खिलाफ जांच चल रही है। अगर किसी भी तरह का सबूत हमारे हाथ लगता है तो हम उनके खिलाफ भी एक्शन लेंगे। उन्हें नोटिस भेजकर इसपर जवाब मांगा गया है।’ बता दें कि यह फॉर्म हाउस बिजनौर में कोतवाली क्षेत्र के गांव बांगड़ पुर झगड़ी में स्थित है। रुचि बरेली के आंवला से बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं। वह बिजनौर से समाजवादी पार्टी की विधायक भी रह चुकी हैं।

उनके पति और जिला पंचायत बोर्ड के पूर्व चेयरमैन उदयन वीरा ने इन आरोपों पर कहा है कि ‘हम गोकशी में शामिल नहीं हैं। यह सच है कि बांगड़ गांव में हमारा फॉर्म हाउस है। फॉर्म हाउस की देखरेख के लिए हमने एक गार्ड को तैनात किया हुआ है और उसी के पास फॉर्म की चाबी रहती है। जो भी लोग गोकशी में शामिल हैं उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’