शामली के कांधला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाने गई महिला को गलती से कुत्ता काटने का टीका लगा दिया गया। जिसके बाद मामले की शिकायत सीएमओ से की गई है। इस घटना के बाद पीड़ित महिला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह वीडियो एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में 72 साल की अनारकली नाम की एक बुजुर्ग महिला कहती हैं कि वे स्वास्थय केंद्र में कोरोना का डोज़ लगवाने गई थी। लेकिन उन्होने उन्हें कुत्ते का टीका लगा दिया। जिसके बाद उन्हें चक्कर आने लगे। अनारकली ने कहा “जब मैंने उन्हें मेरा आधारकार्ड लेने को कहा तो उन्होने कहा इसमें आधार कार्ड नहीं लगता। तब पता चला कि यह कोरोना की जगह एंटी रैबीज का टीका लगा दिया है।”
72 साल की अनारकली कहती हैं कि उन्हें कोरोना के टीके के बजाए कुत्ता काटने का टीका( anti rabies) लगा दिया।पता यूं चला कि जब इन्होंने टीका लगाने वाले से कहा कि आधार का नंबर नोट कर लें तो उन्होंने कहा कि कुत्ते के टीके में आधार की ज़रूरत नहीं है।मामला शामली का है।जांच बिठाई गयी है। pic.twitter.com/ZWQkYx9iik
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) April 9, 2021
अनारकली ने बताया कि उनके घर वालों ने बताया था कि कोरोना का टीका लगाने में आधार कार्ड दिखाना ज़रूरी होता है। तब टीका लगाने वाले कर्मचारी ने कहा कि यह कोरोना का नहीं कुत्ता काटने का टीका है। अनारकली कहती हैं कि यह सुनते ही उनको चक्कर आने लगा, तब उन्होंने वहां डॉक्टर से इसकी शिकायत की। इससे पहले ऐसी ही शिकायत सरोज और सत्यवती ने भी की है।
एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा “72 साल की अनारकली कहती हैं कि उन्हें कोरोना के टीके के बजाए कुत्ता काटने का टीका ( anti rabies) लगा दिया।पता यूं चला कि जब इन्होंने टीका लगाने वाले से कहा कि आधार का नंबर नोट कर लें तो उन्होंने कहा कि कुत्ते के टीके में आधार की ज़रूरत नहीं है।मामला शामली का है। जांच बिठाई गयी है।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शामली की जिलाधिकारी के पास मामला पहुंचने पर उन्होंने एक एडिशनल सी एम ओ के नेतृत्व में एक जांच समिति बना कर इसकी जांच बिठा दी है। सीएमओ डाक्टर संजय अग्रवाल का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।