भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। रोज़ हजारों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं और अबतक हजारों लोग इसके संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं। इसके प्रकोप को रोकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है। लेकिन इसके चलते गरीब तबके के लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कइयों के रोजगार छीन गए तो कइयों का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है। ऐसे में घरेलू काम करने वाली महिलाओं को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। संक्रमण के डर से उन्हें कोई काम नहीं दे रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने यूट्यूब चैनल “मोजो” का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे एक घरेलू काम करने वाली महिला से रोजगार को लेकर कुछ सवाल कर रही हैं। महिला बेहद दुखी है और उनका कहना है कि वायरस आया प्लेन से लेकिन सड़क पर साइकल चलाने वाला है। महिला ने दुखी होते हुए कहा “मैं चार घरों में खाना पकाने का काम करती हूँ। जबसे यह लॉकडाउन हुआ है हमें कोई काम नहीं मिल रहा है। ना ही कोई पगार मिली है।”
महिला ने बताया कि पहले जहां काम करती थी उन लोगों ने आने से माना कर दिया और कहा कि जब काम चालू होगा तब आना और पगार भी तभी मिलेगा। महिला ने बताया कि उनकी दो बेटियाँ हैं और जो सेविंग्स बचीं थीं उसी से काम चला रही हैं। महिला ने बताया कि उन्होने मोबाइल लोन पर लिया हुआ है। उसका ईएमआई देने तक के उनके पास पैसे नहीं हैं। महिला ने कहा “वायरस प्लेन से आया लेकिन सफर साइकल वाला कर रहा है।”
महिला ने आगे कहा कि सब को ऐसा लगता है बीमारी सिर्फ झोपड़ पट्टी से आता है। लेकिन यह बीमारी झोपड़ पट्टी से नहीं आया। ये बीमारी आपके यहाँ से आई है और सफर हम गरीब लोग कर रहे हैं। हम जो कमाते थे जिससे हमारा घर चलता था आज वही बंद है।
बता दें देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,535 ताजा केस आए हैं, जबकि 146 लोगों की मौत हुई है। अब भारत में कुल कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 1,45,380 पहुंच गई है, जिसमें 80,722 एक्टिव हैं, जबकि 60,490 सही/डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और कुल 4167 मौतें हुई हैं।