भारत में कोरोना के मामले अभी बेहद कम हैं लेकिन सरकार फिर भी पूरी तरह से एक्टिव है। सिंगापुर और हांगकांग की हालिया स्थिति को देखते हुए हर राज्य की सरकार ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में कोरोना के एक्टिव एक्टिव मरीजों की संख्या 1010 है, जो कल से एक ज्यादा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में 15 एक्टिव केस हैं जबकि बिहार की राजधानी पटना में बीते सोमवार को एक युवक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। वहीं दिल्ली में मौजूदा एक्टिव केस की बात करें तो संख्या 104 है। सबसे ज्यादा केरल में एक्टिव केस 430 हैं। बीते नौ दिनों में भारत में कोरोना से संक्रमित 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें 3 महाराष्ट्र, 2 केरल और एक कर्नाटक से हैं।

Live Updates
13:45 (IST) 28 May 2025
Covid-19 in India: स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ा दी सतर्कता

पंजाब के फिरोजपुर जिले में 25 वर्षीय एक युवक के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और एहतियात के तौर पर उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी। संक्रमित युवक गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत है और कुछ दिन पहले अस्वस्थ होने के कारण अपने माता-पिता के पास फिरोजपुर आया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यहां आने के बाद उसकी जांच कराई गई जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे घर पर ही ‘अलग कमरे’ में रखा है। फिरोजपुर की सिविल सर्जन डॉ. राजविंदर कौर ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है और सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले हरियाणा के यमुनानगर की 51 वर्षीय एक महिला मोहाली के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थी।

11:56 (IST) 28 May 2025
Covid-19 in India: कोविड-19 को देखते हुए कर्मचारियों की गई स्थायी सेवा

कोविड-19 की स्थिति को लेकर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है, “सरकार ने कोविड के समय काम करने वाले 2800 से अधिक कर्मचारियों को स्थायी रूप से सेवा में रखने का आदेश जारी किया है। 2200 से अधिक लोगों को पहले ही समायोजित किया जा चुका है। शेष लोगों के लिए, हमारे सभी अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर उन्हें समायोजित करने के लिए कल एक सरकारी आदेश जारी किया गया था।”

10:44 (IST) 28 May 2025
Covid-19 in India: अरुणाचल में पहुंचा कोविड संक्रमण

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 की मौजूदा लहर का पहला मामला सामने आया ईटानगर, 28 मई को अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 की मौजूदा लहर का पहला मामला सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जांपा ने बताया कि आरटी-पीसीआर जांच के जरिए मंगलवार को एक मां और बेटी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। गर्भवती महिला (34) ने सोमवार को बुखार और हल्की खांसी की शिकायत के बाद ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ कराया था जिसमें वह संक्रमित पाई गई।

08:55 (IST) 28 May 2025
Covid-19 in India: गुजरात में 83 केस

गुजरात में कोरोना के एक्टिव 83 मामले सामने आए हैं।

16:23 (IST) 27 May 2025
दिल्ली में कोरोना की स्थिति को कैसे देखते हैं एक्सपर्ट?

दिल्ली में कोविड-19 मामलों पर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन के निदेशक प्रोफेसर डॉ. अनुपम प्रकाश ने कहा, “अभी हमारे पास जो डेटा है, उसके अनुसार हम कोई बड़ी समस्या नहीं देख रहे हैं। गंभीर मामलों की संख्या बहुत कम है। हालांकि कुछ लोग अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु का दावा कर रहे हैं, लेकिन ये पिछली लहरों की तुलना में अधिक दर पर नहीं हो रहे हैं…”

16:21 (IST) 27 May 2025
Covid-19 in India: अरुणाचल में कोरोना के 4 मरीज

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 4 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

13:12 (IST) 27 May 2025
Covid-19 in India: पंजाब में 13 और तमिलनाडु में 69 एक्टिव केस

पंजाब में कोविड-19 के 13 एक्टिव मामले सामने आए हैं। जबकि तमिलनाडु में 69 एक्टिव केस हैं।

12:13 (IST) 27 May 2025
कल्याण-डोंबिवली में कोविड-19 से पहली मौत की पुष्टि की

ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 का उपचार करा रही एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) ने संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि की है। केडीएमसी के स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी अधिकारी डॉक्टर दीपा शुक्ला ने सोमवार को मौत की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि मुंबई से सटे राज्य के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद महानगर पालिका क्षेत्र में चार लोगों को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है। शुक्ला ने बताया कि इनमें से एक महिला की मौत हो गई और हल्के लक्षणों वाले एक अन्य मरीज को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने कहा कि तीसरे मरीज का निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और चौथे को आगे की देखभाल के लिए कलवा के छत्रपति शिवाजी अस्पताल में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करना चाहिए।

11:23 (IST) 27 May 2025
तेलंगाना में कोविड –  19 स्थिति नियंत्रण में

स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार को बैठक में विशेषज्ञों ने उपलब्ध आंकड़ों और जारी अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और इस समय कोई स्वास्थ्य संबंधी खतरा नहीं है। इसमें कहा गया कि हालांकि, कुछ देशों में मामलों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर न के बराबर है। विज्ञप्ति में कहा गया कि इस बात पर जोर दिया गया कि किसी अन्य बीमारी से जूझ रहे या कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

11:22 (IST) 27 May 2025
तेलंगाना अलर्ट, हेल्थ मिनिस्टर ने दिए ये निर्देश

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजनरसिम्हा ने अधिकारियों से कोविड-19 मामलों में वृद्धि पर बारीकी से नजर रखने और लोगों को बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करने को कहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, हाल में तेलंगाना में कोविड-19 का एक मामला सामने आया है। मंत्री ने कोविड-19 की स्थिति पर स्वास्थ्य अधिकारियों, वैज्ञानिक संस्थानों के प्रमुखों और शहर में स्थित अन्य विशेषज्ञों के साथ बैठक की और उन्हें सांस संबंधी बीमारियों, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।

10:53 (IST) 27 May 2025
Covid-19 Cases in India: महाराष्ट्र में 210 मरीज

महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमति मरीजों की संख्या 210 है।

10:25 (IST) 27 May 2025
Covid-19 Cases in India: केरल में 430 एक्टिव केस

कोरोना से संक्रमित सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। केरल में एक्टिव केसों की संख्या 430 है।

10:24 (IST) 27 May 2025
Covid-19 Cases in India: कुल एक्टिव मरीज 1010

देशभर में कोविड-19 से संक्रमित कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1010 है।

10:23 (IST) 27 May 2025
Covid-19 Cases in India: 6 मरीजों की मौत

देश भर में कोरोना से संक्रमित 6 मरीजों की मौत हो गई है। मरने वाले मरीजों में 3 महाराष्ट्र, 2 केरल और एक कर्नाटक से है।