Covid-19 cases in India: देश में कोविड के मामलों में मामूली इजाफा हुआ है लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। विभिन्न राज्य सरकारों ने अचानक उभरने वाली कोविड से जुड़ी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। केंद्र सरकार भी इस मसले पर अलर्ट मोड में है। हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा कोविड-19 को लेकर गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं।
हरियाणा में फिलहाल कोरोना के 16 एक्टिव मामले हैं। हरियाणा की हेल्थ मिनिस्टर आरती राव ने लोगों से कोविड को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पब्लिक हेल्थ और सेफ्टी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि समय पर कार्रवाई और निवारक उपायों का सख्ती से पालन करने से वायरस के प्रसार को काफी हद तक रोका जा सकता है, और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के कारण अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के लिए लंबित मुआवजे पर विचार करने के लिए एक मंत्रिसमूह (जीओएम) का गठन किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा था कि कोविड-19 महामारी के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले कई परिवारों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘इस समस्या से निपटने के लिए ऐसे मामलों की पहचान करने और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है।’’
West Bengal News in Hindi: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के पांच और मामले सामने आये हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तीन मरीजों का घर पर ही उपचार चल रहा है जबकि दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्यादातर में हल्के लक्षण हैं। अधिकारी ने बताया कि बंगाल में फिलहाल कोविड-19 के कुल 16 मामले हैं।
Uttar Pradesh News: BHU प्रयोगशाला के दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। CMO डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित दोनों व्यक्ति बीएचयू की प्रयोगशाला के कर्मचारी हैं और दोनों ने हाल ही में अन्य राज्यों की यात्रा की थी, जिससे संक्रमण की संभावना है।
Karnataka News: राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार तक की स्थिति के मुताबिक कर्नाटक में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 100 है। राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 9.44 फीसदी है। इस अवधि में 381 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 361 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच और 20 नमूनों की आरएटी जांच की गई।
Karnataka News: कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा, कौशल विकास एवं आजीविका मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल मंगलवार को कहा- हमें बुखार, जुकाम जैसे लक्षणों वाले सभी मामलों का परीक्षण करना चाहिए। मैंने सभी मेडिकल कॉलेज सह अस्पतालों के निदेशकों के साथ बैठकें की हैं। हमने प्रयोगशालाओं की व्यवस्था की है और चार संभागों में परीक्षण किया जाएगा। ऑक्सीजन बिस्तर और वेंटिलेटर का आंकड़ा जुटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
Karnataka News: मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अभी घबराने वाली कोई बात नहीं है। हालांकि, संभावित स्थिति का पहले से विश्लेषण कर सभी आवश्यक सुविधाएं और उपकरण तैयार रखे जाने चाहिए। वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और दवाइयों जैसी आवश्यक चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
Karnataka News: कर्नाटक के रायचूर जिले के अस्पताल कोविड-19 से निपटने के लिए तैयार हैं, हालांकि जिले में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। रायचूर में रिम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अरविंद सागर ने कहा, ‘‘हमारा अस्पताल कोविड-संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए तैयार है। हमारे पास ब्लॉक ए और बी हैं, तथा बिस्तर तैयार हैं।