पूरे देश में फिल्म कश्मीर फाइल की चर्चा हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस पिक्चर की तारीफ कर चुके हैं। कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के बाद फिल्म की सराहना की और कश्मीरी पंडितों के दर्द को भी व्यक्त किया। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी फिल्म देखने के बाद उसकी सराहना की और उन्होंने कहा कि मूवी को देखने के बाद वो रात भर सो नहीं पाए।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि, “राजनीतिक दृष्टि से कश्मीर को समझने का मौका जब नरसंहार हुआ था तब से ही मिला। लेकिन कश्मीर फाइल्स देखने के बाद सच पूछिए तो मैं रात भर सो नहीं पाया। आज देश के हालात को ये कट्टरपंथी बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।”
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, “मुझे मुसलमानों की बढ़ती आबादी से कोई खतरा नहीं है, लेकिन खतरा है तो इस कट्टरपंथी सोच से जो हिजाब आंदोलन को गांव-गांव तक फैला कर कट्टरवादी सोच में बदल रहा है। इस सोच का पहला पड़ाव देश के किन-किन राज्यों में पड़ेगा, यह आपको समय बताएगा। बंगाल के जो प्रवासी हिंदू हैं, उनको सचेत होने की आवश्यकता है।”
पुराने घाव को ऊभारने के सवाल पर गिरीराज सिंह ने कहा कि, “ये पुराने घाव नहीं हैं बल्कि ये घाव उस सोच का है जो हर दिन बढ़ रहा है। सीएए को अभी 2 साल नहीं हुआ, हिजाब आंदोलन को अभी एक महीना नहीं हुआ, लेकिन यह घाव बढ़ रहा है। यह घाव 1906 से है, यह घाव जिन्ना द्वारा बंटवारे के समय से हैं। इस कट्टरपंथी सोच का घाव हमारे दिलों और धड़कनों में हर समय बढ़ रहा है। क्या ये भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की तैयारी कर रहे हैं?
बीजेपी शासित कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। जबकि मध्यप्रदेश में फिल्म देखने के लिए पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी गई। वहीं असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने फिल्म कश्मीर फाइल्स देखने के लिए राज्य के सरकारी कर्मचारियों आधे दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है।