भारत में कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। अब तक देशभर में करीब 80 लाख से ज्यादा हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लग चुकी है। अब तक वैक्सीनेशन के जो नतीजे सामने आए हैं, उनसे पता चलता है कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रही बुजुर्ग आबादी पर वैक्सीन लगाने के बाद सबसे कम रिएक्शन हुए, जबकि 20-40 आयु वर्ग के लोगों पर यह ज्यादा पाया गया।
डॉक्टरों के कई संगठनों ने बुजुर्गों और युवाओं को वैक्सीन लगने के बाद होने वाले रिएक्शन पर स्टडी की है। इसमें सामने आया है कि वैक्सीन लगने के बाद रिएक्शन से अधिकतर लोगों को लोगों को थकान, सिरदर्द से लेकर घबराहट की शिकायत हुई, पर इसके बावजूद ज्यादातर लोग अपने काम पर पहुंचे।
स्टडी में यह भी सामने आया है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में वैक्सीन लगने के बाद ज्यादा लक्षण देखे गए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कोच्ची ब्रांच ने वैक्सीन पाने वाले 5396 हेल्थकेयर वर्कर्स की एक स्टडी तैयार की है। इसमें वैक्सीन लगने के बाद हल्के लक्षण की थ्योरी की पुष्टि हुई है। इस स्टडी का नेतृत्व करने वाले कोच्ची आईएमए के महामारी विशेषज्ञ राजीव जयदेवन ने कहा कि जिन लोगों पर वैक्सीन का रिएक्शन दर्ज किया गया, उनमें 947 लोग 60 साल की ऊपर उम्र के थे।
वैक्सीन के बाद लोगों में दिख रहे ये लक्षण: कोच्ची में की गई स्टडी के मुताबिक, 29 जनवरी से 4 फरवरी तक जिनको वैक्सीन दी गई, उनमें 66 फीसदी ने कम से कम एक लक्षण दिखने की बात कही। जहां सबसे ज्यादा 45 फीसदी लोगों ने थकान की शिकायत की, तो वहीं 44% ने मांसपेशियों में दर्द की बात कही। 34% ने बुखार, 28% ने सिरदर्द, 12 फीसदी ने जॉइंट में दर्द, 8% ने घबराहट और 3% ने डायरिया की भी शिकायत की।
रिसर्च में यह भी सामने आया कि बुजुर्गों में कोरोना वैक्सीन के बाद कोई खास लक्षण नजर नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीनेशन के बाद 70 से 79 साल के लोगों में औसत 13.4 घंटे में किसी परेशानी के लक्षण देखे गए। वहीं 20-29 साल के लोगों में औसतन 10 घंटे में ही कोई न कोई लक्षण दिखने लगे।
अब तक 82 लाख लोगों को लगी वैक्सीन: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 12,194 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,04,940 हुई। 92 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,55,642 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,37,567 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,06,11,731 है।
पिछले 24 घंटे में 2,96,211 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी है। इसी के साथ अब तक कुल 82,63,858 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।