कोरोना संकट के बीच कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी घमासान जारी है। अभी उत्तर प्रदेश का ‘बस मामला’ शांत ही हुआ था कि कांग्रेस ने बीजेपी पर इस महामारी के बीच मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी पहले ‘वेंटिलेटर स्कैम’ और अब ‘मास्क स्कैम’ कर इस महामारी में भी पैसा कमा रही है।
सुरजेवाला ने ‘अहमदाबाद मिरर’ की एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा “गुजरात में पहले “वेंटिलेटर स्कैम” और अब “मास्क स्कैम”। 31% मुनाफ़ा कमा गुजरातियों की लूट क्यों? क्या ये “खाएँ और कमाएँ” मॉडल है?”
‘अहमदाबाद मिरर’ की इस रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने N95 मास्क अमूल पार्लरों के माध्यम से बेचने का निर्णय लिया है। लेकिन इन पार्लरों में मास्क 65 रूपाय के बेचे जा रहे हैं। जो कि कीमत से 31% अधिक है।
Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….
सुरजेवाला के इस ट्वीट पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक यूजर ने लिखा “जो कुछ भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर है और कुछ जो जेल में है वे और उनके चाहने वालों के द्वारा लगाये जा रहे हवा हवाई, संकट की घड़ी में मौकापरस्त राजनैतिक के झूठे आरोप जो उनकी खुद की मानसिकता और नकारात्मकता को तो सकून दे सकते है, पर जनता की जागरूकता पर कोई प्रभाव नही छोड़ते।”
एक अन्य यूजर ने उनका समर्थन करते हुए लिखा “गुजरात की BJP सरकार इस महामारी के मुश्किल समय में भी जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रही हैं, लोगों की मदद करना तो दूर की बात उल्टा लोगों से ज्यादा रुपए वसूलकर मुनाफा कमाया जा रहा हैं BJP द्वारा। भाजपा सिर्फ गरीबों को दीवार बनाकर छिपाने में ही एक्सपर्ट हैं।”
जो कुछ भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर है और कुछ जो जेल में है वे और उनके चाहने वालों के द्वारा लगाये जा रहे हवा हवाई, संकट की घड़ी में मौकापरस्त राजनैतिक के झूठे आरोप जो उनकी खुद की मानसिकता और नकारात्मकता को तो सकून दे सकते है, पर जनता की जागरूकता पर कोई प्रभाव नही छोड़ते।
— Surendra Soni (@Surendr88449495) May 24, 2020
गुजरात की BJP सरकार इस महामारी के मुश्किल समय में भी जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रही हैं, लोगों की मदद करना तो दूर की बात उल्टा लोगों से ज्यादा रुपए वसूलकर मुनाफा कमाया जा रहा हैं BJP द्वारा।
भाजपा सिर्फ गरीबों को दीवार बनाकर छिपाने में ही एक्सपर्ट हैं। #राहुल_गांधी_मजदूरों_के_साथ— Sunil Bishnoi (@SM_Bishnoi) May 24, 2020
बता दें कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत गुजरात में हुई हैं। राज्य में अबतक 802 लोग अपनी जान गवां चुके हैं वहीं संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13273 पहुंच गया है। राज्य में अहमदाबाद कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। अहमदाबाद में मरीज 10 हजार के पार पहुंच गए हैं।
वहीं देश की बात की जाये तो कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अबतक के सबसे ज्यादा 6794 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 137 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1.32 लाख के पार हो गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि देश के 5 राज्यों में ही कोरोना के 73 फीसदी केस हैं, जबकि इनमें ही देशभर के 75% पीड़ितों की जान भी गई है।