Mother’s Day 2020 in India: लॉकडाउन के चलते देशभर में मजदूरों का पलायन बदस्तूर जारी है। इस दौरान मजदूरों के पलायन की कई ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं, जो आंखे भिगो रही हैं। आज मदर्स डे के मौके पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमे एक बेटे का अपनी मां के प्रति सेवा भाव देखकर कोई भी व्यक्ति भावुक हो सकता है। दरअसल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक अपनी 90 साल की बूढ़ी मां को साइकिल पर बैठाकर राजस्थान ले जा रहा है।
गौरतलब है कि यह युवक पिछले एक महीने और 4 दिन से साइकिल पर अपनी बूढ़ी मां के साथ सफर कर रहा है। इस मजदूर के साथ करीब 20-25 अन्य लोग भी अपनी-अपनी साइकिलों पर सवार हैं। पूछने पर पता चला कि ये ग्रुप बेंगलुरू से आ रहा है और इन्हें राजस्थान के बूंदी जाना है।
मदर्स डे पर एक वीडियो ये भी देख लीजिए
बेंगलुरू से 90 साल की माँ को साइकिल पर बैठाकर ये आदमी राजस्थान ले जा रहा है. एक महीना 4 दिन से सड़क पर चल रहा है.
लॉकडाउन का ये पहलू भयानक है. मज़दूरों के लिए घोषणा हो रही है पर सड़क पर ऐसे नज़ारे अब भी दिख रहे है
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) May 10, 2020
अपनी मां को साइकिल पर बैठाकर ले जा रहा मजदूर पसीने से तर-बतर है और उसके चेहरे पर थकान भी साफ महसूस की जा सकती है, लेकिन इसके बावजूद वह मुस्कुरा रहा है और अपनी मां के साथ अपने घर पहुंचने की बात कह रहा है।
लॉकडाउन में अपने-अपने घरों के लिए पैदल या साइकिल पर निकले मजदूर हादसों का भी शिकार हो रहे हैं। आज मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक ट्रक हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई। दरअसल मजदूर ट्रक में छिपकर अपने घर जा रहे थे। हाल ही में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक मालगाड़ी ने रेल की पटरी पर सो रहे 16 मजदूरों को कुचल दिया था। दरअसल मजदूर रेल की पटरी के किनारे-किनारे एमपी स्थित अपने घर जा रहे थे, लेकिन थकान होने पर रेल की पटरी पर ही सो गए, जो कि उनकी मौत का कारण बना।
पंजाब से पलायन कर रहे मजदूरों की तस्वीरें भी मन को झकझोर देने वाली हैं। जहां कई मजदूरों के पैरों में चप्पलें भी नहीं है और मजदूर प्लास्टिक की बोतल पैर में बांधे इस चिलचिलाती धूप में पैदल सैंकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं।