देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है और इसका संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में भारत में 72 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। यह पिछले 172 दिनों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वही इसी के साथ देश में लगातार आठवें दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 72,330 नए कोरोना केस आए और 459 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 40,382 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 10 अक्टूबर को 74,383 केस आए थे। पहली लहर की तरह दूसरी लहर में भी सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में फैल रहा है और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है। महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 39544 नए मामले सामने आए। राज्य में किसी एक दिन में सर्वाधिक मामले तीन दिन पहले सामने आए थे, जब 40,414 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

वहीं संक्रमण से और 227 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 54,649 पहुंच गई। मुंबई में 5,399 नए मामले सामने आए, जबकि और 15 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कुल 23,600 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 24,00,727 हो गई है। महाराष्ट्र में अभी 3,56,243 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है।

वहीं देश में कोरोना के बढ़ते केस के बीच आज से वैक्सीनेशन का चौथा फेज शुरू हो गया है। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को आज से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में दो हफ्ते के अंदर 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया है।

अभी तक 45 साल से ऊपर के वही लोग वैक्सीन लगवा सकते थे, जिनको कोई गंभीर बीमारी थी, लेकिन अब ये पाबंदी हटा दी गई है। आप स्वस्थ हैं और आपकी उम्र 45 साल या उससे ज्यादा है, तो आप भी आज से वैक्सीन लगवा सकते हैं।