India Coronavirus Covid-19 Tracker HIGHLIGHTS: देश में कोरोना संक्रमण के लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। फिलहाल देश में कोरोना मरीजों की संख्या 9 लाख के पार चली गई है। इस बीच, COVID-19 महामारी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के कंटेनमेंट जोन में भी 19 जुलाई 2020 तक लॉकडाउन लगा दिया गया। हालांकि, मंगलवार को इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने अच्छी खबर दी। आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने बताया कि देश में कोरोना के दो वैक्सीन पर काम चल रहा है। इनका खरगोश और चूहों पर ट्रायल हो चुका है। वैज्ञानिकों ने इसकी रिपोर्ट डायरेक्टर जनरल हेल्थ को भेज दी है। इसके पास होते ही इस महीने के आखिर से इन वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू कर देंगे।

उधर, बढ़ते मामलों के बीच बिहार सरकार ने राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। यह लॉकडाउन 16 जुलाई से 31 जुलाई तक जारी रहेगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर बाकी सभी सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, अहमदाबाद में लॉकडाउन के मानदंडों का उल्लंघन करने वाली 400 से ज्यादा ‘पान’ की दुकानों को सील कर दिया गया।

Coronavirus in India Live Updates: 

COVID-19 महामारी के कारण इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय राजधानी का लाल किला पूरी तरह से अलग स्वतंत्रता दिवस समारोह का गवाह बनेगा। पिछले साल की तुलना में इस साल केवल 20 फीसदी वीवीआईपी या अन्य प्रतिभागी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव भाषण को देख पाएंगे।

UP Lockdown LIVE News and Updates

रक्षा सचिव अजय कुमार और एएसआई के महानिदेशक ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए पिछले सप्ताह लाल किले का दौरा किया था। अजय  कुमार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करने को कहा। सूत्रों के मुताबिक, इस बार पूरी तरह से बदलाव होगा। समारोह में कोई भी स्कूली बच्चा या राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट लाल किला समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।

Live Blog

06:25 (IST)15 Jul 2020
भारत के चिकित्सा पेशेवरों ने कोविड-19 से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत के चिकित्सा पेशेवरों, स्वास्थ्यर्किमयों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वे दवा की खोज तथा बीमारी के संबंध में मौजूदा दवाओं के इस्तेमाल को लेकर मदद कर रहे हैं। हर्षवर्धन ने आस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष ग्रेगोरी एंड्रयू हंट से मंगलवार को द्विपक्षीय स्वास्थ्य सहयोग पर चर्चा के दौरान कहा कि बीमारी की शुरुआत से चिकित्सा पेशेवरों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और वायरस के संबंध में जीनोम सीक्वेंस के अध्ययन का काम शुरू किया गया ।

06:05 (IST)15 Jul 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत, 635 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को छह और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 524 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 635 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,571 हो गयी जिनमें से 5,878 रोगी उपचाराधीन हैं।

05:32 (IST)15 Jul 2020
देश में 22 राज्य रोजाना प्रति दस लाख आबादी पर 140 से ज्यादा जांच कर रहे : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा ‘व्यापक’ जांच करने के लिए किए गए मागदर्शन के अनुरूप 22 राज्य रोजाना प्रति दस लाख आबादी पर कोविड-19 की 140 से ज्यादा जांच कर रहे हैं। उन्होंने बाकी राज्यों को भी इसी तर्ज पर जांच बढ़ाने की सलाह दी। क्या देश में पर्याप्त जांच हो रही है, इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय में ‘आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी’ राजेश भूषण ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के परामर्श नोट के अनुसार व्यापक जांच निगरानी और संदिग्ध मामलों की जांच की जरूरत पर जोर दिया गया है।

05:08 (IST)15 Jul 2020
कोविड-19: उत्तराखंड में एक और मरीज की मौत, मिले 78 नए मामले

उत्तराखंड में कोविड-19 के एक और मरीज की मृत्यु हो गयी जबकि मंगलवार को 78 नए मामले सामने आने से महामारी से पीड़ितों की संख्या 3,686 हो गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से पीड़ित 37 वर्षीय एक महिला ने नैनीताल के सुशीला तिवारी अस्पताल में सोमवार को दम तोड़ दिया। अब तक प्रदेश में कुल मिलाकर 50 कोविड—19 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है ।

04:49 (IST)15 Jul 2020
एनसीआर में आने वाले चार जिलों में कर्फ्यू लगाया जा सकता है, सीमाएं सील की जा सकती हैं: विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले अपने चार जिलों में कर्फ्यू लगा सकती है और सीमाएं सील कर सकती है।

04:30 (IST)15 Jul 2020
गुजरात के सूरत जिले में कोरोना वायरस के 291 नए मामले सामने आए

गुजरात के सूरत जिले में कोरोना वायरस के मंगलवार को 291 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 8,950 हो गई है जबकि इस महामारी के कारण मृतक संख्या 350 हो गई है।

21:55 (IST)14 Jul 2020
संक्रमण रोकने को लॉकडाउन जरूरी: बंगाल सरकार

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने भी राज्य के सभी कंटेनमेंट इलाकों में लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ा दिया है। पहले ये 14 जुलाई तक ही लागू की गई थी। राज्य सरकार ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये जरूरी कदम है।

20:45 (IST)14 Jul 2020
मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले गए 7 लाख

अहमदाबाद नगर निकाय ने सोमवार को ही ऐसी दुकान पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाने का ऐलान किया था, जहां ग्राहक खुले में थूकते पाए गये थे। अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की टीमों ने भी सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने को लेकर लोगों से सात लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए जुर्माने की राशि को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है।

19:57 (IST)14 Jul 2020
खुशखबरी: कोरोना के नए मामलों की दैनिक वृद्धि दर में आई गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोनावायरस के नए मामलों की दैनिक वृद्धि दर में गिरावट आई है। कोविड-19 के कुल मौजूदा मामलों में से 86 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं। मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 की राष्ट्रीय मृत्यु दर 2.6 है और इसमें तेजी से कमी आ रही है। कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या मौजूदा संक्रमितों की संख्या का करीब 1.8 गुना है। देश के 22 राज्य दस लाख की आबादी पर कोरोनावायरस के लिए प्रतिदिन 140 से ज्यादा जांच कर रहे हैं।

19:31 (IST)14 Jul 2020
दो महीने में 63% हुआ रिकवरी रेट

आईसीएमआर ने बताया कि मई की शुरुआत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार करीब 26% थी, जो उसी महीने के अंत तक बढ़कर 48% हो गई। अब रिकवरी रेट 63% तक पहुंच गया है। मतलब हर 100 मरीज में 63 मरीज ठीक हो जा रहे हैं। राहत की बात है कि 20 राज्यों में रिकवरी रेट नेशनल रिकवरी रेट से भी ज्यादा है।

18:50 (IST)14 Jul 2020
मध्य प्रदेश में लॉकडाउन की प्लानिंग नहीं: नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 87 मामले सामने आए। इनमें आरपीएफ थाना में दो संक्रमित मिले। पुलिस मुख्यालय में एक महिला कर्मचारी संक्रमित पाई गई। अशोका गार्डन थाने में भी एक कर्मचारी संक्रमित मिला। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन का फैसला स्थानीय स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया जाता है। शासन स्तर पर कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है। फिलहाल राज्य में स्थायी लॉकडाउन की कोई प्लानिंग नहीं है।

18:16 (IST)14 Jul 2020
अब तक हो चुकी है 5 लाख 76 हजार से ज्यादा की मौत

दुनिया भर में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 32 लाख 65 हजार 69 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 77 लाख 30 हजार 857 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 76 हजार 240 की जान गई है। रूस में मंगलवार को 6248 नए मामले सामने आए और 175 लोगों की जान गई। रूस में संक्रमण के मामले 7 लाख 39 हजार 947 हो गए हैं। रूस दुनिया का चौथा सबसे कोरोना संक्रमित देश है। यहां मरने वालों की संख्या 11,614 हो चुकी है।

17:09 (IST)14 Jul 2020
वीवीआईपी को भी नीचे बैठना होगा

इसी तरह, पहले की तरह वीवीआईपी प्राचीर पर नहीं बैठ पाएंगे, जहां से प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हैं। पहले दोनों तरफ करीब 900 वीवीआईपी बैठते थे। लेकिन इस बार, उन्हें नीचे बैठना होगा, वह भी केवल लगभग सौ लोगों को। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि महामारी को मात देने वाले 1,500 कोरोना वॉरियर समारोह में हिस्सा लेंगे। इनमें 500 स्थानीय पुलिस के होंगे। अन्य 1,000 देश के विभिन्न हिस्सों से होंगे। बता दें कि पिछले साल तक, प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए कम से कम 10,000 लोग समारोह में शामिल होते थे।

16:34 (IST)14 Jul 2020
पटना के भाजपा कार्यालय में फूटा कोरोना बम

पटना के भाजपा कार्यालय में कोरोना बम फूट गया है। दरअसल यहां 110 लोगों को सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है। बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यह जानकारी दी है। बता दें कि बिहार भाजपा के एक नेता हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। चूंकि वह उस दौरान भाजपा ऑफिस गए थे, इसलिए भाजपा कार्यालय को सील कर सैनेटाइज किया गया था।

15:32 (IST)14 Jul 2020
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1916 नए केस, 43 की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण दिनों दिन खतरनाक होता जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि राज्य में आज कोरोना के 1916 नए केस मिले हैं। वहीं 43 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 33019 पहुंच गई है। राज्य में अब तक कुल 408 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

14:23 (IST)14 Jul 2020
बेंगलुरू मेट्रो के काम में लगे 80 से ज्यादा मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले

बेंगलुरू में नागावारा-गोट्टिगेरे मेट्रो लेन पर काम में जुटे 80 से ज्यादा मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल सभी मजदूरों को आइसोलेट कर दिया गया है और मेट्रो का काम रोक दिया गया है।

14:21 (IST)14 Jul 2020
WHO ने चेताया - अभी कोरोना से और बदतर होंगे हालात

WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने दावा किया है कि दुनिया भर के देश कोरोना से निपटने के मामले में गलत दिशा में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और इससे साबित होता है कि जिन एहतियात की बात की जा रही थी उनका पालन नहीं किया जा रहा है। डब्लूएचओ प्रमुख ने कहा कि अगर बुनियादी चीजों का पालन नहीं होगा तो वायरस का संक्रमण बढ़ता जाएगा और यह बद से बदतर हो जाएगा। वैक्सीन को लेकर डब्लूएचओ का कहना है कि यह उम्मीद करना कि वायरस खत्म हो जाएगा या कुछ ही महीनों में इसकी वैक्सीन तैयार हो जाएगी, यह सच नहीं है।

13:19 (IST)14 Jul 2020
अमेरिका के बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के केस मिल रहे

देश में जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वह तो भयावह है ही। उससे भी ज्यादा बुरी खबर यह है कि अमेरिका के बाद अब भारत दुनिया का दूसरा देश हो गया है, जहां हर दिन सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मामले ब्राजील में आते थे। अमेरिका में जहां औसतन 40 हजार केस बढ़ रहे हैं। वहीं भारत में हर दिन 27 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।

12:56 (IST)14 Jul 2020
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव होने की दर और मृत्यु दर में आयी कमी, सीएम बोले- अभी चौकन्ने रहें

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि राजधानी में कोरोना पॉजिटिव होने की दर और मृत्यु दर में कमी आयी है लेकिन लोगों को अभी लापरवाह नहीं होना चाहिए क्योंकि आपको नहीं पता कि कोरोना का संक्रमण फिर से कब बढ़ जाए। मास्क, सैनेटाइजर का इस्तेमाल और हाथों को धोना बहुत अहम है। टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर और सामंजस्य के साथ काम करके हालात में सुधार हुआ है।

12:46 (IST)14 Jul 2020
ओडिशा में कोरोना के 543 नए मामले सामने आए, 505 रिकवर भी हुए

ओडिशा में कोरोना के 543 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान 505 मरीज रिकवर भी हो गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 14280 पहुंच गया है। इनमें से 4929 एक्टिव केस हैं और 74 लोगों की मौत हो चुकी है।

11:53 (IST)14 Jul 2020
नागालैंड में कोरोना के 33 नए मरीज मिले

नागालैंड के स्वास्थ्य विभाग के मंत्री एस. पांग्यू फोम ने बताया है कि राज्य में कोरोना के 33 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 878 हो गई है। इनमें से 538 एक्टिव केस हैं और 340 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

11:16 (IST)14 Jul 2020
राजस्थान में कोरोना के 98 नए केस मिले, 3 की मौत

राजस्थान में कोरोना के 98 नए केस मिले हैं और 3 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 25034 हो गई है। इनमें से 5759 एक्टिव केस हैं और अब तक कुल 521 मरीजों की मौत हो चुकी है।

11:13 (IST)14 Jul 2020
पुडुचेरी में कोरोना के 63 नए मामले, कुल आंकड़ा 1531 पहुंचा

पुडुचेरी में कोरोना के 63 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1531 हो गई है। इनमें से 684 एक्टिव केस हैं और 18 लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी मरीज रिकवर कर चुके हैं।

10:30 (IST)14 Jul 2020
देश में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में हुआ सुधार

देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन राहत की बात ये है कि देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर भी बढ़ गई है। देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 63.02 फीसदी है।

09:51 (IST)14 Jul 2020
बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 134 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 17421 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान नौ और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 134 पर पहुंच गई। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 17421 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर एवं गया में दो-दो तथा बेगूसराय, गोपालगंज, कैमूर, मुंगेर एवं नालंदा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 134 हो गई।

08:53 (IST)14 Jul 2020
बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होकर घर लौटे

हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चार जुलाई को अवधेश को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अवधेश ने बताया कि अब वह अपने घर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। एक जुलाई को परिषद के नौ नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने नारायण के साथ मंच साझा किया था। समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चार जुलाई की देर रात आई परीक्षण रिपोर्ट नकारात्मक रही थी। समारोह में मंच साझा करने वाले उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी का भी कोविड-19 टेस्ट पांच जुलाई को नेगेटिव आया था। अवधेश नारायण के बाद नवनिर्वाचित शपथ ग्रहण करने वाले परिषद सदस्यों में शामिल जदयू नेता गुलाम गौस भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे जिनका इलाज अभी चल रहा है।

08:17 (IST)14 Jul 2020
झारखंड में कोरोना वायरस से दो और मौत, 189 नए मरीज आए सामने

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से धनबाद में दो और व्यक्तियों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है जबकि इस महामारी के 189 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3963 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की सोमवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में धनबाद में कोरोना संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 तक पहुंच गई है। कल राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या एकाएक सात बढ़कर 31 हो गई थी। इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के 189 नए मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3963 हो गई है। अब तक राज्य में 3963 संक्रमितों में से 2240 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। राज्य के 3963 संक्रमितों में से अब तक 2351 ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 1579 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। कोविड-19के 33 मरीजों की मौत हो चुकी है।

07:28 (IST)14 Jul 2020
इंतजार खत्म! रूस ने बनाई वैक्सीन

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए पूरी दुनिया में इसकी वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है। खबर आई है कि रूस ने इस मामले में बाजी मार ली है। दरअसल रूस के मॉस्को स्थित सेचेनोव विश्वविद्यालय ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर ली है। विश्वविद्यालय ने ये भी बताया है कि वैक्सीन के सभी परीक्षण भी सफलतापूर्वक संपन्न कर लिए गए हैं। वहीं दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि तीन में से एक दक्षिण कोरियाई कोरोना मरीज को एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर से हालत में काफी सुधार हो रहा है।

06:30 (IST)14 Jul 2020
30 राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना से मृत्युदर राष्ट्रीय मृत्युदर 2.64 फीसद से कम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 30 ऐसे राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश हैं जहां कोरोना बीमारी से मृत्युदर राष्ट्रीय मृत्युदर 2.64 फीसद से कम है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि घर पर पृथकवास के नियमों और मानकों तथा ऑक्सीमीटरों के इस्तेमाल ने बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले मरीजों पर नियंत्रण रखने में मदद की और अस्पतालों पर बोझ भी नहीं बढ़ा।

06:27 (IST)14 Jul 2020
असम में 1001 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए 

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत्र विश्व शर्मा के अनुसार राज्य में 13 जुलाई को 1,001 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसमें गुवाहाटी में 513 भी शामिल हैं। कुल मामले 17,807 हैं जिनमें 11,416 ठीक हुए हैं, 6,348 सक्रिय मामले और 40 लोगों की मौते हुई हैं।  

06:18 (IST)14 Jul 2020
19 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय औसत दर 63.02 फीसद से अधिक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 19 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में मरीजों के स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय औसत दर 63.02 फीसद से अधिक है। मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़े के अनुसार इस वायरस से 500 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 23,174 हो गई। मंत्रालय के अनुसार अब तक 5,53,470 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3,01,609 लोगों का इलाज चल रहा है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। यह लगातार चौथा ऐसा दिन है, जब देश में संक्रमण के 26,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्र ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकारों के साथ समन्वय कायम करते हुए उठाये गये कदमों से मरीजों के स्वस्थ होने की दर में क्रमिक वृद्धि आयी है।

06:00 (IST)14 Jul 2020
झारखंड में कोरोना वायरस से दो और मौत, 189 नये मरीज आये सामने , कुल संक्रमित 3963 हुए

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से धनबाद में दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी है जबकि इस महामारी के 189 नये मामले सामने आये हैं और इस तरह राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3963 हो गयी।

04:34 (IST)14 Jul 2020
देश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 28,701 नए मामले आए सामने; संक्रमितों की संख्या 8,78,254 पहुंची

देश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 8,78,254 हो गई जबकि संक्रमण से उबरने की दर सुधरकर 63.02 फीसद हो गयी। केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

23:24 (IST)13 Jul 2020
कई शहरों में फिर से लागू हो सकता है लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। बेंगलुरु और पुणे शहरों में प्रशासन फिर से लॉकडाउन लागू करने की तैयारी कर रहा है। वहीं यूपी में हर हफ्ते के अंत में लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए गए हैं। केरल के भी कई शहरों में लॉकडाउन फिर से लागू किया जा सकता है।

22:26 (IST)13 Jul 2020
पांच लाख से ज्यादा ने दी कोरोना को मात

देश में इस बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 से 9 लाख होने में महज तीन दिन लगे। देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया। इसका मतलब है अब तक जितने लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें 62% से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। http://www.covid19india.org के मुताबिक, सोमवार को रात 10:30 बजे तक 16969 लोगों ने कोरोना को मात दी। देश में कोरोना के कारण अब तक 23727 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 310871 हो गई है।

21:49 (IST)13 Jul 2020
केरल में सोमवार को कोरोना के 449 नए मामले सामने आए

केरल में सोमवार को कोविड-19 के 449 नए मामले आने से संक्रमित मरीजों की संख्या 8322 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 33 हो चुकी है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि भारत-तिब्बत सीमा बल के 77 जवान और पांच स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण से कोल्लम के 74 वर्षीय व्यक्ति और कन्नूर की 64 वर्षीय महिला की मौत हो गई। नए मामलों में 144 लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे जबकि 18 लोगों के संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चल पाया। इस दौरान संक्रमण से 162 लोग ठीक हो गए। नए मामलों में 140 लोग विदेश से आए थे जबकि 64 लोग दूसरे राज्यों से आए थे। अलप्पुझा में संक्रमण के सबसे ज्यादा 119 मामले आए। तिरुवनंतपुरम में 63, पत्तनमथिट्टा में 47 तथा कन्नूर में 44 मामले आए।

21:15 (IST)13 Jul 2020
कर्नाटक में 24 घंटे में 2738 नए मामले, 73 की मौत

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2738 नए मामले सामने आए, 839 लोग ठीक हुए और 73 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 41,581 हो गई है। इनमें 16,248 मरीज ठीक हो चुके हैं, 24572 मामले सक्रिय हैं और 761 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, कुलगाम में तैनात सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही सीआरपीएफ में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। 

20:27 (IST)13 Jul 2020
भारत में एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख के पार

http://www.covid19india.org के मुताबिक, भारत में एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री सीएम डॉ. सीएन अश्वत नारायण ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से कोरोना मरीजों के लिए राज्य सरकार को 50 फीसदी बेड देने से इंकार करने वाले निजी अस्पतालों का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे अस्पतालों के लाइसेंस तुरंत किए जाने चाहिए, जिनका मानवता से दूर-दूर तक वास्ता नहीं हो।

19:42 (IST)13 Jul 2020
केरल के बारे में फैलाया जा रहा झूठ: मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को कहा कि कुछ लोग केरल में COVID19 संबंधित गतिविधियों के बारे में झूठ फैला रहे हैं। एक और आरोप यह है कि केरल पर्याप्त परीक्षण (टेस्ट) नहीं कर रहा है। जबकि वास्तविकता यह है कि केरल में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2.27% है जो देश की तुलना में बेहतर है। उन्होंने बताया कि केरल में 13 जुलाई को कोरोना के 449 नए मामले सामने आए, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। केरल में मृत्यु दर 0.39% है जो अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है।

19:21 (IST)13 Jul 2020
रात 8 बजे के बाद लग जाएगा कर्फ्यू

सांसद शंकर लालवानी ने बताया, बताया कि समिति की बैठक में तय किया गया है कि कोविड-19 से बचाव के उपाय नहीं अपनाने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा इंदौर नगर निगम और पुलिस की मदद से सख्त कानूनी कदम उठाये जाएंगे। साथ ही उन्होंने चेताया, "हम शनिवार को कोविड-19 के हालात की फिर समीक्षा करेंगे। अगर हालात में सुधार नहीं हुआ और इस महामारी के मामले तेज रफ्तार से बढ़े, तो हमें लंबे लॉकडाउन की ओर जाना पड़ सकता है।" उन्होंने बताया कि इंदौर के शहरी क्षेत्र में अब सभी कारोबारी संस्थान रात आठ बजे तक बंद करा दिए जाएंगे। इसके बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू शुरू हो जाएगा।