Coronavirus in India: दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है। भारत में भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है। भारत में 30 मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी कि जो लोग कोरोना से पीड़ित है उनमें से 16 विदेशी लोग हैं और 13 भरतीय हैं। कोरोना वायरस के चलते बड़े आयोजनों तो टाला जा रहा है। वैश्विक स्तर पर बात करें तो अब तक कुल 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यह वायरस अबतक 80 देशों में फैल चुका है।
पीएम मोदी का बेल्जियम दौरा भी टाल दिया गया है। उन्हें भारत और यूरोपिय संघ की बैठक में भाग लेने जाना था। दूसरी ओर दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि सरकारी, गैर सरकारी और नगर निगम के सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने काआदेश दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अपने दफ्तरों में बायोमेट्रिक एटेंडेंस को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
Highlights
कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के मकसद से सावधानी बरतते हुए सिक्किम सरकार ने बृहस्पतिवार को विदेशी नागरिकों को इनर लाइन परमिट जारी करने पर रोक लगा दी है । संयुक्त सचिव परिना गुरुंग द्वारा जारी गृह विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार के मद्देनजर आज से तुरंत प्रभाव के साथ भूटान सहित सभी विदेशी नागरिकों को आईएलपी जारी नहीं होगा।" उन्होंने कहा कि तुरंत प्रभाव के साथ पर्यटन और नागर विमानन विभाग द्वारा नाथूला की यात्रा के लिए परमिट जारी नहीं होगा।
आईफा अवार्ड के आयोजकों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की चिंताओं के मद्देनजर 27 से 29 मार्च तक मध्यप्रदेश के इन्दौर में होने वाले समारोह को स्थगित करने की घोषणा की है। आईफा द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया, ‘‘कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार के कारण बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार, आईफा प्रबंधन और फिल्म उद्योग के लोगों से परामर्श के बाद बड़े पैमाने पर आईफा प्रशंसकों और सामान्य समुदाय के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्च 2020 में होने वाले बहुप्रतीक्षित वीकेंड समारोह और अवार्ड 2020 समारोह को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।"
कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार भारतीय नागरिकों को ईरान से वापस लाने के लिए ईरानी अधिकारियों से बातचीत कर रही है। ईरान से आने वाली पहली उड़ान से कोरोना वायरस से संदिग्ध रूप से संक्रमित 300 भारतीयों के नमूने लाए जाएंगे, विमान के आज रात पहुंचने की उम्मीद।
पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना के मामले रिपोर्ट होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय अटारी सीमा पर अलर्ट घोषित कर डॉक्टरों की तैनाती कर दी है। इस सीमा से होकर आने वाले हर नागरिक की जांच की जाएगी। किसी ने जांच से इन्कार किया, तो उसे मेडिकली अरेस्ट किया जाएगा।
कोरोनोवायरस के प्रकोप के मद्देनजर संसद में विजिटर्स की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। संसद में विजिटर्स के प्रवेश को 11 मार्च तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। होली के बाद ये फिर से शुरू हो सकता है।
कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के बीच सोशल नेटर्विकंग साइट ट्विटर ने ''अमानवीय भाषा'' के तहत प्रंतिबंध के दायरे को बढ़ाते हुए इस संक्रमण को भी जोड़ दिया है। ट्विटर की सुरक्षा टीम ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि धार्मिक समुदायों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने संबंधी प्रतिबंध का नियम अब ''उम्र, अशक्तता अथवा बीमारी को लेकर की गई अमानवीय भाषा'' के मामले में भी लागू होगा। इसमें कहा गया कि हमारी प्राथमिकता ऑफलाइन खतरे को संबोधित करने को लेकर है और देखने में आया है कि अमानवीय भाषा इस खतरे को और बढ़ा देती है। इसमें कहा गया कि ट्विटर ऐसे पुराने सभी ट्वीट को हटा देगा, जोकि नए नियम का उल्लंघन करते हैं।
एएफपी समाचार एजेंसी के मुताबिक कोरोनोवायरस से चीन में 30 और मौतों हुई हैं। लोगों के बीच इसका संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अबतक चीन में कुल 3,042 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं। चीन के अलावा इरान, इटली, दक्षिण कोरिया जैसे देशों में पिछले एक में हफ्ते में यह वायरस तेजी से फैल रहा है।
कोरोना वायरस का कहर अब पड़ोसी देश भूटान में भी पहुंच गया है। यहां एक अमेरिकी पर्यटक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस देश में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है। इस बात की पुष्टि प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग ने की है।
सासोली ने बयान जारी किया, ''नोवेल कोरोना वायरस के प्रसार का खतरा पिछले कुछ दिनों और घंटो में काफी बढ़ गया है। इस दौरान नये मामले सामने आए हैं और इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है।'' यूरोपीय संसद का संयुक्त सत्र अगले सप्ताह सोमवार से बृहस्पतिवार के बीच होना है। कई राजनीतिक समूहों ने फ्रांस में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते संसद का सत्र ब्रसेल्स में बुलाने की इच्छा जतायी थी।
स्ट्रासबर्ग के बजाय ब्रसेल्स में होगा यूरोपीय संसद का सत्र ब्रसेल्स, छह मार्च (एएफपी) फ्रांस में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण यूरोपीय संसद का सत्र अब स्ट्रासबर्ग के बजाय ब्रसेल्स में होगा। संसद के स्पीकर डेविड सासोली ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यूरोपीय संसद के दो चैंबर हैं, जिनमें से एक चैंबर पूर्वी फ्रांस के स्ट्रासबर्ग जबकि एक चैंबर बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में है।
देश की राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक और कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने यह जानकारी दी है। रोगी थाईलैंड और मलेशिया से यात्रा कर भारत आया था। इसी के साथ देश में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या को 31 हो गई है।
प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अभी तक कोरोना वायरस से पीड़ित कोई भी मरीज नहीं आया है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इससे जुड़ा एक नोटिस जारी किया है। ये नोटिस सोशल मीडिया पर उड़ रहीं अफवाहों को लेकर जारी किया गया है।
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्दे नज़र 5 अप्रैल को होने वाली पेरिस मैराथन को स्थगित कर दिया गया है। अब इस मैराथन का आयोजन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। रविवार को पेरिस में हाफ मैराथन को भी इसी वजह से रद्द कर दिया गया।
कोरोना वायरस को लेकर जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट कर दिया गया है। यहा भी इसोलेसन वर्ड बना दिये गए हैं। देश के बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। चीन, ईरान, इटली, हांगकांग, मकाऊ, फ्रांस, फिलीपींस, थाइलैंड, मलेशिया, साउथ कोरिया, जापान, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जापान ने सुनामी और परमाणु आपदा की वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले वार्षिक समारोह को रद्द कर दिया है। बता दें कि पिछले आठ सालों से इस आपदा में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के अलावा प्रधानमंत्री भी राष्ट्रीय समारोह में भाग लेते है।
कोरोना वायरस का कहर चारों तरफ फैला हुआ है। भारत में अबतक 31 मामले सामने आ चुके हैं। राहत की बात ये है कि भारत में कोरोनावायरस से अबतक एक भी मौत नहीं हुई है। दुनियाभर में इस वायरस के चलते दहशत का माहौल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारें अपनी तरह से एहतियातन तैयारियों में लगे हुए हैं।
सेनेगल में संयुक्त राष्ट्र की एक कर्मचारी उन चार लोगों में शामिल हैं जो घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। संयुक्त राष्ट्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र का पहला मामला है। सेनेगल ने बुधवार को दो नये मामलों की जानकारी दी थी जिनमें ब्रिटेन की 33 वर्षीय एक महिला शामिल हैं। महिला 24 फरवरी को लंदन से राजधानी डाकर वापस लौटी थी।
पणजी। गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह के चलते गुरुवार को एक ब्रिटिश नागरिक को पृथक कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कहा, ‘‘जल्द ही हम ओपीडी में जांच के लिए एक अलग व्यवस्था करेंगे ताकि कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर उसका पता वहीं चल सके।’’
दिल्ली। दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि सरकारी, गैर सरकारी और नगर निगम के सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने काआदेश दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अपने दफ्तरों में बायोमेट्रिक एटेंडेंस को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। इंग्लैण्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिट्टी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यह खबर देते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि इंग्लैण्ड में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई है।’’ अधिकारी ने बताया कि मरीज रॉयल बर्कशाइहर अस्पताल में भर्ती था।
कराची। पाकिस्तान में गुरुवार को घातक कोरोना वायरस का ताजा मामला सामने आया जिसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। ईरान से 25 फरवरी को लौटे 69 वर्षीय एक व्यक्ति की कराची के एक निजी अस्पताल में हुई जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला।
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को कहा कि बहुत से देश घातक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी उपाय नहीं कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रॉस ए गेब्रेयेसस ने जिनेवा में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की ंिचता है कि ऐसे देशों की सूची लंबी है जो उस स्तर की राजनीतिक प्रतिबद्धता नहीं दिखा रहे हैं जो इस खतरे से निपटने के लिए आवश्यक है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। राज्य में इस बीमारी से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से 13 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से नौ लोगों को कोरोना वायरस नहीं होने की पुष्टि की गई है। वहीं, चार लोगों का नमूना गुरूवार को नागपुर की प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस ंिसहदेव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में अभी तक किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की पुष्टि नहीं हुई है।
मक्का (सऊदी अरब)। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सालभर चलने वाली उमरा तीर्थयात्रा को रद्द करने के बाद एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए सऊदी अरब के शासन ने गुरुवार को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल को रोगाणुनाशन की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए खाली कर दिया। सरकारी टेलीविजन पर काबा के इर्द-गिर्द खाली जगह की अद्भुत तस्वीरें दिखाई गईं।
मक्का की मस्जिद के भीतर काले रंग का ढांचा काबा अमूमन हजारों तीर्थयात्रियों से घिरा रहता है। सऊदी अरब के एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से उठाया गया है लेकिन मस्जिद के ऊपरी तल को अभी तक खुला रखा गया है।
इटली और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डों पर अपने संबद्ध देशों के स्वास्थ्य प्राधिकरणों से मान्यता प्राप्त लैब से कोरोना वायरस की जांच से संबंधित चिकित्सा प्रमाणपत्र दिखाना होगा।नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।ये नए यात्रा प्रतिबंध पहले से लागू वीजा अंकुशों के अतिरिक्त होंगे। ये प्रतिबंध नौ मार्च की मध्यरात्रि से लागू होंगे और कोरोना वायरस के मामले घटने तक कायम रहेंगे। भारत मेंबृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें इटली के 16 पर्यटक शामिल हैं।अधिकारी ने कहा, ‘‘तय किया गया है कि पहले से लागू वीजा अंकुशों के अतिरिक्त इटली और दक्षिण कोरिया से आने वाले या वहां की यात्रा कर चुके लोग यदि भारत में प्रवेश के इच्छुक हैं तो उन्हें संबंधित देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों से मान्यता प्राप्त लैब से कोविड-19 नहीं होने का चिकिस्ता प्रमाणपत्र दिखाना होगा।भारत से और भारत के लिए उड़ानों का परिचालन करने वाली सभी अनुसूचित एयरलाइंस को कड़ाई से इन निर्देशों का अनुपालन करने को कहा गया है।
कोरोना वायर के कहर के चलते प्रधानमंत्री ने भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने की घोषणा की है। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह होली नहीं मनाएंगे। ना ही किसी होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
दिल्ली एनसीआर में कोरोना के अब तीन मरीज हैं। लखनऊ में भी एक शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया है। बता दें कि पहले ही दिल्ली, गुरुग्राम और गाजियाबाद में एक-एक कोरोना के मामले सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना एक संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस शख्स को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एक प्रमुख भारतीय शोधकर्ता और वैज्ञानिक का कहना है कि कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले चार में से चार लोग अपने आप बेहतर हो जाएंगे और भारतीयों को वायरल के प्रकोप से घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा संसद के दोनों सदनों में दिए गए वक्तव्य को लेकर बृहस्पतिवार को कटाक्ष किया और कहा कि सरकार इस संकट से निपटने के लिए कार्य योजना बनाकर उसे सार्वजनिक करे। गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि भारत सरकार के तहत कोरोना वायरस नियंत्रित है। यह उसी तरह है कि टाइटैनिक का कैप्टन यात्रियों से कह रहा हो कि घबराइए नहीं क्योंकि यह जहाज डूब नहीं सकता।'उन्होंने कहा, 'अब समय है कि सरकार इस संकट से निपटने के लिए ठोस संसाधनों के जरिए एक कार्ययोजना बनाए और उसे सार्वजनिक करे।' हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को इस विषय पर दोनों सदनों में दिए अपने बयान में स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इनमें केरल के वे तीन लोग भी शामिल हैं जिनमें पिछले महीने इसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी और स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
ईरान में कोरोना वायरस के चलते 15 और लोगों को मौत हो गई है जिसके चलते ईरान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 107 हो गई है।Iran announces 15 new #CoronaVirus deaths, raising total to 107: AFP news agency— ANI (@ANI) March 5, 2020
कोरोना वायरस (COVID-19) के कहर के चलते कई बड़े आयोजनों को टाला गया है।इसी कड़ी में पीएम मोदी का बेलज्यिम दौरा टाल दिया गया है। भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को बेल्जियम जाना था। वहीं, दूसरी ओर एहतियात के तौर पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी पांचवीं तक के स्कूल बंद कर दिए हैं। 31 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा में यह जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में एक मरीज पॉजिटीव पाया गया जो इटली से आया था। इसके बाद, (Central Board of Secondary Education) CBSE Board ने दिल्ली में 10वीं, 12वीं क्लास के छात्रों की सुरक्षा को लेकर ऐहतियातन दिशा निर्देश जारी किए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, 'कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को एग्जाम सेंटर में मास्क और हैंड सैनिटाइजर लेजाने की अनुमति है।' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। रूपाणी ने कहा कि बुधवार को जिन मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से कोई वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है। ईरान से हाल ही में लौटे 87 लोगों सहित कई को राज्य में निगरानी में रखा गया है।
वदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय चिकित्सा दल आज ही ईरान पहुंच जाएगा और अधिकारी कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर वहां फंसे भारतीयों की वापसी के लिए ईरान के अपने समकक्षों के साथ साजोसामान पर काम कर रहे हैं।
चीन में कोरोना वायरस से 31 और लोगों की मौत हो गई हैं। इसके बाद मरने वालों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है। वहीं कुल पुष्ट मामलों की संख्या 80,400 से ज्यादा है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनंिफग ने चौकसी में किसी भी तरह की कमी नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि संक्रमण से सबसे बुरी तरह से प्रभावित वुहान में सकारात्मक प्रगति के बावजूद स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस से 139 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 31 लोगों की जान गई है। ये सभी मौतें सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में हुई हैं।
डा. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने को लेकर किये जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए निचले सदन में अपने बयान में कहा, ‘‘देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इनमें केरल के वे तीन लोग भी शामिल हैं जिनमें पिछले महीने इसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी और स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।’’ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश के सभी हवाईअड्डों, बंदरगाहों और पड़ोसी देशों की सीमा से लगे इलाकों में स्क्रींिनग सुविधा का विस्तार किया है। साथ ही सभी राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण के संभावित मरीजों के इलाज के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा संसद के दोनों सदनों में दिए गए वक्तव्य को लेकर बृहस्पतिवार को कटाक्ष किया और कहा कि सरकार इस संकट से निपटने के लिए कार्य योजना बनाकर उसे सार्वजनिक करे। गांधी ने ट्वीट कर कहा, "स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि भारत सरकार के तहत कोरोना वायरस नियंत्रित है। यह उसी तरह है कि टाइटैनिक का कैप्टन यात्रियों से कह रहा हो कि घबराइए नहीं क्योंकि यह जहाज डूब नहीं सकता।" उन्होंने कहा, "अब समय है कि सरकार इस संकट से निपटने के लिए ठोस संसाधनों के जरिए एक कार्ययोजना बनाए और उसे सार्वजनिक करे।"