Coronavirus in India: इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा अपने एक ट्वीट के चलते सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए गए हैं। दरअसल शुक्रवार (10 अप्रैल, 2020) को उन्होंने ट्वीट कर ऐसे शहरों के नाम बताए जहां कथित तौर पर लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है। ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के जामा मस्जिद के इलाके में लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं। मुंबई के भांडुप में बाजार लगा है। कोलकाता के कोले मार्केट में सड़क पर सब्जी की दुकानें सजी हैं। लॉकडाउन तोड़ने के ऐसे ढेर सारे उदाहरण हैं। अपील बहुत हो गई। अब सख्ती करने का वक्त आ गया है।’ पत्रकार शर्मा ने जिन क्षेत्रों के नाम बताए वो सभी गैर भाजपा शासित हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया।

Coronavirus in India LIVE Updates

ट्विटर यूजर मोहम्मद हाशिम @MD___hashim ने ट्वीट कर कहा, ‘आपने जितने भी ये शहरों के नाम गिनाए हैं ये सब गेर बीजेपी शासित राज्य हैं। बीजेपी शासित राज्य में कहीं भी लॉकडाउन नहीं तोड़ा जा रहा? वाह!!!’ Prof. इलाहाबादी ( نور ) @ProfNoorul लिखते हैं, ‘तुम काहे थर्ड क्लास के अंपायर बन रहे हो? केजरीवाल अपना काम बखूबी कर रहा है।’ @Nafees नफीस نفیس @Nafees09944153 लिखते हैं, ‘अयोध्या में रामनवमी धूमधाम से मनाया गया ‘लॉकडाउन की अपील’ आस्था के नाम पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के बयान का मुखौटा उड़ाया। रजत शर्मा समेत मीडिया खामोश।’

इसी तरह संजीव सिंह @sksinghofbihar लिखते हैं, ‘ठीक कह रहे हो, पर गुजरात, मध्य प्रदेश जैसी जगह पे तुम्हारा कैमरे का ढक्कन बंद क्यों हो जाता है। ये सवाल उठाओ की इन राज्यों में केस की तुलना में मौत क्यों ज्यादा है?’ संजय कुमार @sanjaylns लिखते हैं, ‘अब वक्त है न्यूज चैनलों को भी बंद करने का।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘वही तो मैं भी कब से कह रहा हु की बहुत हुआ अपील अपील अपील। अब कोई भी अपील नहीं, जितना हो सके उतना सख्ती से ऐसे लोगो को रोक जाए। जरूरी पड़े तो फिलीपींस की तरह गोली भी चलाने का आर्डर दिया जाए।’

बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। गुरूवार को देशभर में कोरोना के 809 नए केस मिले, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों का आंकड़ा है। देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़कर 6728 हो गई है। वहीं कोरोना के चलते अभी तक 232 लोग दम तोड़ चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में बताया गया है कि देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। इनमें से 5709 एक्टिव केस हैं और 504 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। 199 लोगों की मौत हुई है।