आईटी विशेषज्ञ कृष गोपालकृष्णन ने दावा किया है कि कोरोना संकट से उबरने के बाद भी करीब 10 लाख आईटी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करते दिखाई दे सकते हैं। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष और इंफोसिस लिमिटेड के सह-संस्थापक रहे कृष गोपालकृष्णन का कहना है कि आईटी सर्विस इंडस्ट्री ने लॉकडाउन के दौरान आए बदलाव को बेहतर तरीके से संभाला है। इसलिए भविष्य में भी हो सकता है कि ग्राहकों की मंजूरी के बाद आईटी के कर्मचारी बड़ी संख्या में वर्क फ्रॉम होम जारी रखें।
हरियाणा के अंबाला में कोरोना से मरने वाली एक महिला के अंतिम संस्कार में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। दरअसल स्थानीय लोग कोरोना से मरने वाली महिला के अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे थे। जिससे टकराव की स्थिति बनी। खबर के अनुसार, घटना अंबाला के चांदपुरा इलाके की है। जहां के श्मशान घाट में कोरोना से दम तोड़ चुकी महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।
इसकी सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और वह श्मशान घाट में अंतिम संस्कार का विरोध करने लगे। पुलिस और अन्य अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने और आखिरकार पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई।
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 29,451 हो चुकी है। इनमें से 21,375 एक्टिव मरीज हैं और 7137 मरीज रिकवर हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 939 हो गया है। महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या 8,590 हो चुकी है। उसके बाद गुजरात का नंबर है, जहां कोरोना के मरीज कुल 3,548 हैं। ये आंकड़े कोविड19 इंडिया डॉट ऑर्गेनाइजेशन के हैं।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल मरीजों की संख्या 28,380 हो गई है। इनमें 21,132 सक्रिय मरीज हैं और 6362 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 886 हो चुका है।
देश के विभिन्न राज्यों में कैसे हैं कोरोना से हालात, यहां क्लिक कर लें जानकारी
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस के 29 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। नए मामले सामने आने के बाद मराठवाडा क्षेत्र के इस सबसे बड़े शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 82 पहुंच गई है। एएमसी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नीता पाडलकर ने कहा, ‘‘28 लोगों को नगर निगम के पृथक केन्द्र में भर्ती कराया गया है जबकि एक अन्य को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के बिदकिन गांव में एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए लोगों के एकत्रित होने की सूचना मिलने पर जांच करने गए पुलिस के एक दल पर पथराव किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपराह्न साढ़े सात बजे के आसपास हुई घटना में एक पुलिसकर्मी को मामूली चोट आई। घटना की पुष्टि करते हुए जिले की पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। इस मामले के संबंध में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ग्रेटर नोएडा के एक सरकारी अस्पताल में चार महीने के एक बच्चे को मृत अवस्था में लाए जाने के दो दिन बाद अधिकारियों ने सोमवार को बच्चे के पिता में कोरोना वायरस संक्रमण होने की पुष्टि की है। हालांकि सरकारी चिकित्सा विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) के अधिकारियों ने बच्चे की मौत का कारण कोरोना वायरस होने से इनकार किया है क्योंकि उसकी जांच के नतीजे में सोमवार को कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई। अधिकारियों ने कहा कि बच्चे की मां में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक के बाद विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी राय दी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन की वजह देशभर में फंसे लाखों लोगों की सुचारू आवाजाही के लिए राष्ट्रीय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाने की अपील की। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने जांच बढ़ाने के लिए केंद्र से और अधिक आरटी-पीसीआर किट मांगीं ताकि एक दिन में 10,000 लोगों की जांच की जा सके। उन्होंने मनरेगा का वेतन नकदी में दिये जाने की मंजूरी भी केंद्र से मांगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं का मामला उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप हमलोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, इसलिए जब तक दिशानिर्देशों में अनुकूल बदलाव नहीं होता फंसे छात्रों को वापस लाना संभव नहीं है।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस के 29 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। नये मामले सामने आने के बाद मराठवाडा क्षेत्र के इस सबसे बड़े शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 82 पहुंच गई है। एएमसी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नीता पाडलकर ने कहा, ‘‘28 लोगों को नगर निगम के पृथक केन्द्र में भर्ती कराया गया है जबकि एक अन्य को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के बिदकिन गांव में एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए लोगों के एकत्रित होने की सूचना मिलने पर जांच करने गए पुलिस के एक दल पर पथराव किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपराह्न साढ़े सात बजे के आसपास हुई घटना में एक पुलिसकर्मी को मामूली चोट आई। घटना की पुष्टि करते हुए जिले की पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 से निपटने के साथ ही अर्थव्यवस्था को भी महत्व देना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से तीन मई को लॉकडाउन के दो चरण समाप्त होने के बाद आगे की योजना बनाने को कहा तथा आगाह किया कि खतरा जल्द टलने वाला नहीं है। उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 60 रोगियों की मौत हो गयी। हालांकि, अधिकारियों की इस घोषणा से थोड़ी राहत मिली है कि भारत के 85 जिलों में पिछले दो सप्ताह में कोरोना वायरस का एक भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है और पूर्वोत्तर के पांच राज्य वायरस के प्रकोप से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में संक्रमण के कुल मामले 29,000 के आंकड़े को पार कर गए हैं, वहीं अब तक कम से कम 935 लोगों की मौत हो चुकी है। अनेक राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 6,600 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद संक्रमण से मरीजों के उबरने की दर 22 प्रतिशत से अधिक हो गयी है।
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा निदेशक को एक पत्र लिख कर सिफारिश की है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई के स्थान पर एक मई से घोषित की जाए। जिले के स्कूलों में शैक्षिक सत्र एक मई से शुरू होने वाला था। हालांकि, कोरोना वायरस संकट पर काबू के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कहा कि शिक्षा निदेशक से ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई के स्थान पर एक मई से घोषित करने की सिफारिश की गई है। शैक्षणिक सत्र 15 जून से शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कई अभिभावक संघों और छात्रों के अनुरोध पर यह सिफारिश की गई है।
कोविड-19 के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में चिन्हित 45 हॉटस्पॉट में अब 14 ग्रीन जोन में आ गए हैं। जबकि 13 ऑरेंज जोन में, व 18 रेड जोन में है। जनपद गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिन- जिन जगहों पर मरीज मिले थे, उन जगहों को हॉटस्पॉट घोषित करके, उन्हें सील कर दिया गया। वहां पर जिला प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन व निगरानी का काम किया गया। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर 28 दिन के अंदर कोई भी नया केस नहीं आया, उन्हें ग्रीन जोन में घोषित कर दिया गया। उनके अनुसार नोएडा के डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, लोटस स्पेशिया सेक्टर 100, अल्फा -1 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 27 नोएडा, एटीएस डॉल्से ग्रेटर नोएडा, ऐस गोल्फशायर सेक्टर 150, सेक्टर 44 नोएडा, ग्राम विश्नोली पोस्ट दुजाना ग्रेटर नोएडा, जेपी विश टाउन सेक्टर 128 नोएडा, ओमिक्रॉन सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन और पतवारी गांव, महक रेजिडेंसी एक्षर, घोड़ी बछेड़ा गांव ग्रेटर नोएडा, पाम ओलंपिया गौर सिटी 2, को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है।
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोविड-19 से दूसरे सबसे अधिक प्रभावित पुणे में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को और प्रभावी एवं त्वरित बनाने के प्रयास के तहत सोमवार को वहां चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया । एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निर्देश पर चार आईएएस अधिकारी सौरव राव, अनिल कावडे, सचिंद्र प्रताप सिंह और कौष्टुभ दिवेगावकर पुणे में नियुक्त किये गये हैं। पवार पुणे जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से, लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे दिल्ली के छात्रों को राष्ट्रीय राजधानी वापस लाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने का सोमवार को आग्रह किया। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बिधूड़ी ने कहा कि राजस्थान का कोटा शिक्षा का एक प्रसिद्ध केन्द्र है जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विभिन्न राज्यों से बच्चे जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर राज्य सरकारों ने लॉकडाउन के कारण उन छात्रों की समस्याओं को देखते हुए अपने-अपने राज्यों के बच्चों को वहां से निकालने के लिए प्रबंध किये है।’’
सरकार की एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि देश में गेहूं की 80 प्रतिशत से अधिक फसल की कटाई हो चुकी है और अब अधिकतर मंडियों में काम हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि देश में अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत जल संरक्षण और सिंचाई कार्यों में रोजगार मिला है। उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि 80 प्रतिशत गेहूं की फसल की कटाई हो चुकी है, वहीं इस समय में देश में करीब 2,000 या 80 प्रतिशत बड़ी मंडियों में काम हो रहा है।
राजधानी के राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार और पुलिस को कोविड-19 से निपटने की लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने का सोमवार को निर्देश देते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा के साथ कोई समझौता ना किया जाए। उपराज्यपाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव और पुलिस आयुक्त एस. एन श्रीवास्तव से एनसीआर में रहने वाले अग्रणी कर्मियों के लिए यहां रहने की व्यवस्था करने को भी कहा ताकि अंतर-राज्य आवाजाही कम हो सके। लॉकडाउन लागू करने और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए अन्य उपायों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में उन्होंने यह आदेश दिया।
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रशासन ने कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले एक महीने से जारी देशव्यापी लॉकडाउन भविष्य में हटाये जाने के बाद सामान्य स्वास्थ्य सेवायें बहाल करने की रणनीति बनाने के लिये एक समिति का गठन किया है। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश मे एक महीने से लॉकडाउन है। देश में कोविड-19 से संक्रमण के मामलों की संख्या 27,892 है और 872 लोगों की इसकी वजह से जान जा चुकी है। लॉकडाउन के दौरान देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थानों में शुमार एम्स में पिछले एक महीने से बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की सेवायें बंद होने के अलावा टाली जा सकने वाली शल्य चिकित्सा सुविधा भी निलंबित कर दी गयी है।
बिहार के नालन्दा जिला के लहरी थाना अंतर्गत भराव पर सब्जी मंडी में किराना, सब्जी, फल आदि की दुकानों पर भगवा झंडे लगाने तथा लोगों से हिंदुओं के स्वामित्व वाली दुकानों से सामान लेने का आग्रह करने को लेकर बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं और पांच लोगों अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। लहरी थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 48 लोगों की मौत हुई है और 1396 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिये देशव्यापी स्तर पर किये जा रहे उपायों की मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों के साथ मिलकर शीर्ष स्तर पर निरंतर समीक्षा एवं निगरानी की जा रही है।
महाराष्ट्र सरकार अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों को उनके प्रदेश भेजने पर विचार कर रही है। सूबे के मुख्य सचिव अजॉय मेहता ने इस संबंध में यूपी समेत कई राज्यों के अफसरों से बातचीत की है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कहा, ‘भीड़ के कारण महामारी के तेजी से फैलने की आशंका है, इसलिए अभी ट्रेन सेवा बहाल नहीं होगी। ऐसे समय में हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।’ हालांकि, प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए बस का इंतजाम करने का भरोसा दिया।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कोरोनावायरस के मद्देनजर लॉकडाउन को लागू कराने को लेकर पुलिस की भूमिका पर विस्तृत बातचीत की। देखें पूरा वीडियो...
देश में सोमवार को अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आंध्र प्रदेश से आए। वहां 80 नए संक्रमित मिले। आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1177 हो गई है। वहीं, तमिलनाडु में सोमवार को 52 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं। इस राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,937 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में देश में 1396 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। देश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 28,196 हो गई है। 20,624 एक्टिव मामले हैं। उनका इलाज चल रहा है। पिछले 1 दिन में 162 मरीज ठीक हुए हैं। 27 अप्रैल को अब तक कोरोना से ठीक लोगों की संख्या 6685 हो गई है। यानी रिकवरी दर अब बढ़कर 22.17% हो गई है।
कोरोनावायरस का असर हर क्षेत्र में दिख रहा है। इसी कारण हरियाणा सरकार ने अगले एक साल तक नई भर्तियों पर रोक लगा दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कर्मचारियों को एलटीसी (LTC) देने पर भी रोक लगा दी गई है, हालांकि, कर्मचारियों को वेतन मिलता रहेगा। खट्टर ने कहा कि हमने अपने खर्चों में कटौती करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है।
राज्य- मामले
महाराष्ट्र- 8068
गुजरात- 3301
दिल्ली- 2918
राजस्थान- 2234
मध्य प्रदेश- 2090
तमिलनाडु- 1885
उत्तर प्रदेश- 1873
आंध्र प्रदेश- 1177
तेलंगाना- 1001
पश्चिम बंगाल- 0649
जम्मू-कश्मीर- 0523
कर्नाटक- 0511
केरल- 0469
बिहार- 0326
पंजाब- 0322
हरियाणा- 0299
ओडिशा- 0110
सरकार और आईसीएमआर (ICMR) की ओर से देश में कोरोना के हालात की जानकारी दी जाती है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि देश की आर्थिक व्यवस्था सही करने के लिए लॉकडाउन में छूट दी गई थी। 26 अप्रैल तक 80% से अधिक गेहूं की कटाई हो चुकी है। दाल और तिलहन की खरीदारी जारी है।
झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने आज यहां कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने की आवश्यकता है और इसके लिए सोमवार से राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सौंपी जायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ देश के तमाम राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ शामिल होने के बाद बातचीत करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने यह बात कही।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पश्चिम बंगाल के बाहर फंसे लोगों के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से उन तक पहुंचने के लिए किए जा रहे उपायों की निगरानी करेंगी।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले दो हफ्ते में पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज स्थित एक निजी अस्पताल के 2 डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक स्टाफ समेत 33 कर्मचारी COVID19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28,074 हो गई। सोमवार को आंध्र प्रदेश में 80, राजस्थान में 36, पश्चिम बंगाल में 38, बिहार में 13, कर्नाटक में 8, ओडिशा में 5, हरियाणा में 3 और झारखंड में 1 मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण पहुंच गया है।
आज यानी 27 अप्रैल को अब तक 184 नए मामले सामने आ चुके हैं। आज 10 लोग और रिकवर हो चुके हैं। तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है। वह देश का 9वां राज्य है, जहां संक्रमितों की संख्या एक हजार से ज्यादा हो गई है।
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के 55 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 3 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई है। इसके साथ ही पुणे में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1319 हो गई है और 80 लोगों की जान जा चुकी है।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 23 गुंटूर, 33 कृष्णा, 13 कुरनूल जिले में मिले हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1177 हो गई है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नये मामले सामने आने से राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या सोमवार सुबह बढ़कर 2,221 हो गयी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे तक राज्य में 36 नये मामले सामने आए, जिनमें जयपुर में नौ, झालावाड़ में नौ, टोंक में छह, कोटा में चार और जैसलमेर एवं भीलवाड़ा में एक-एक नया मामला शामिल है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद 41 लोगों की मौत हुई है।
मध्य प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से जंग लड़ने में मदद कर रहे कोविड-19 योद्धाओं के लिये प्रदेश में प्रतिदिन 12,000 पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट बनाई जा रही हैं, जबकि राज्य में प्रतिदिन 10,000 पीपीई किटों की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ''प्रदेश में पीपीई किट आवश्यकता से अधिक मात्रा में उपलब्ध हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 10,000 पीपीई किटों की आवश्यकता है, जबकि प्रतिदिन 12,000 किट बनाई जा रही हैं।" मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास केन्द्र के प्रबंध संचालक कुमार पुरूषोत्तम ने बताया कि अभी तक डेढ़ लाख पीपीई किट बनाई जा चुकी हैं। इनमें से इंदौर और भोपाल में लगभग 75-75 हजार किट भेजी गई हैं।
प्रधानमंत्री की सभी सीएम के साथ बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में लॉकडाउन को 3 मई के बाद भी बढ़ाने या धीरे धीरे पाबंदियां हटाने को लेकर कोई फैसला हो सकता है।
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान इस वैश्विक महामारी के 91 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही इस जिले में संक्रमण की जद में आने वाले लोगों की तादाद 1,085 से बढ़कर 1,176 पर पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 57 लोगों की मौत हुई है जबकि इस महामारी के 107 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में स्थित मैक्स अस्पताल के 33 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं दिल्ली के आंबेडकर अस्पताल में भी 29 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है।
झारखंड के जामतारा में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। इसके साथ ही झारखंड में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 83 हो गई है। झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 27,892 हो गई है, जिनमें 20,835 एक्टिव मरीज हैं। वहीं 6185 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल 872 लोगों की मौत हो चुकी है।
ओडिशा के बालासोर जिले में आज कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है। इनमें से 72 एक्टिव मरीज हैं और 35 रिकवर हो चुके हैं। वहीं एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है।
पंजाब के जालंधर में 48 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। इस बीच, कोरोना वायरस संक्रमण के 13 और मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस वायरस के मामले बढ़कर 322 हो गए है। एक अधिकारी ने बताया कि चमड़े के एक कारखाने में काम करने वाले श्रमिक की शनिवार को जालंधर के एक अस्पताल में कोरोना वायरस से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि वह निमोनिया से भी पीड़ित था और मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था। श्रमिक कई साल से जालंधर में रह रहा था। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 13 नये मामलों में 12 जालंधर के और एक लुधियाना का है।
झारखंड में रविवार को 15 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। रोजाना सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ताजा सामने आए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक डी के सिंह ने कहा कि जांच के लिए 242 नमूने लिए गए थे जिनमें से 15 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक 13 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और दो मरीजों की मौत हो चुकी है।