प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि साल की शुरुआत देश ने 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन से की थी। वहीं आज साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में ही भारत 150 करोड़ वैक्सीन डोज़ का ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर रहा है।
देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और एक दिन में 1 लाख से ज्यादा केस आने लगे हैं। बीते आठ दिनों के भीतर ही नए मामलों का आंकड़ा 10 हजार से बढ़कर एक लाख पहुंच गया। ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। इसी बीच बीच WHO ने चेतावनी दी है कि कोरोना के इस नए वेरिएंट को हल्के में नहीं लेना चाहिए वरना गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं।
WHO चीफ ने कहा कि नए वेरिएंट से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। कई देशों में अस्पताल के बेड भर गए हैं। अब तक ओमिक्रोन डेल्टा से कम खतरनाक लगता है लेकिन इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है इसलिए ओमिक्रोन और भी खतरनाक रूप ले सकता है। डब्लूएचओ चीफ ने कहा कि कई देशों में वैक्सिनेशन भी धीमा हो गया है। हालांकि वर्तमान में इस अभियान को तेज करने की जरूरत है।
ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना के 2,703 नए मामले सामने आए, जो पिछले छह माह में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार संक्रमित पाए गए 2,703 लोगों में 409 बच्चे भी शामिल हैं। बुलेटिन के अनुसार खुर्दा जिले में 78 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत के बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 8,468 हो गए। 2,703 नए मामलों में से खुर्दा जिले में सर्वाधिक 926, सुंदरगढ़ में 454, कटक में 191, संबलपुर में 179 और झारसुगुड़ा में 106 मामले सामने आए।
गुरुवार शाम की बात करें तो करोना के 1,16,390 नए मामले रिपोर्ट हुए। इनमें से 61 फीसदी महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल से हैं। राजधानी दिल्ली में 15 हजार से ज्यादा केस मिले।
देश के 17 राज्यों के 41 जिलों में कोरोना का साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। आंकड़ों के अनुसार अंडमान निकोबार के निकोबार में कोरोना का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 15.38%, बिहार के पटना में 10.17%, चंडीगढ़ में 11.88%, अरुणाचल के नामसाई में 14.29%, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 14.23%, दक्षिणी दिल्ली में 11.84%, पूर्वी दिल्ली में 11.12%, पश्चिमी दिल्ली में 10.11%, उत्तरी गोवा में 18.77%, दक्षिण दिल्ली में 15.51% है। इसके अलावा कई और जिलों में भी कोरोना संक्रमण दर 10% से अधिक है।
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नए नियमों के साथ धारा 144 लागू की गई है। नए नियमों के तहत लखनऊ में स्विमिंग पूल, वाटर पार्क, जिम पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। साथ ही होटल रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल को 50 फीसदी की क्षमता के साथ ही खोलने की अनुमति दी गई है।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप पाटिल के चार कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र के गृहमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। मंत्री के आवास पर रहने वाले लोगों का नमूना इक्कठा किया गया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोई भी मरीज़ जो होम आईसोलेशन में है वह पॉज़िटिव आने के 7 दिन बाद डिस्चार्ज हो सकता है अगर उसको 3 दिन लगातार कोई लक्षण नहीं आता है। इसमें मरीज़ को फिर से टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,17,100 नए मामले आए, 30,836 रिकवरी हुईं और 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में अभी 3,71,363 सक्रिय मामले हैं। देश में अबतक 4 लाख से अधिक मौतें कोरोना महामारी की वजह से हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 876 और 465 मामले हैं। ओमिक्रोन के 3,007 मरीज़ों में से 1,199 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं।
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 579 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। राज्य में अभी भी 3018 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में आए मामलों के साथ ही राज्य में कुल मामले 1,43,772 हो चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,13,377 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 68,68,19,128 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।