Omicron Highlights: देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक हाई लेवल मीटिंग की और कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ देश में इस वैश्विक महामारी की ताजा स्थिति की समीक्षा की। केंद्र ने भारत में कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर गुरुवार को उन राज्यों को संवेदनशील आबादी की रक्षा के लिए कोविड टीकाकरण को तेजी से बढ़ाने की सलाह दी है जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने और मामले की सकारात्मकता, दोहरीकरण दर और नए मामलों के समूह की निगरानी करने और क्रिसमस तथा नए साल से पहले स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने की सलाह दी गई है।
दिल्ली में ओमिक्रोन बढ़ते मामले के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक अहम बैठक की। सीएम ने कहा कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए हमने अपनी तैयारियां की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर यह बहुत तेजी से फैलता है तो उसके हिसाब से हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, इसलिए हमने 3,00,000 टेस्ट रोजाना करने की कैपेसिटी बनाई है।
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के देश में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे और इसकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े छह बजे देश में इस वैश्विक महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
ओमीक्रोन की स्थिति को देखते हुए देशभर में इसको लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं, क्रिसमस और नए साल पर दिल्ली सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों पर भीड़ भाड़ रोकने के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी है। दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया है दिल्ली सरकार का यह फैसला आर्टिकल 14 का उल्लंघन है।
दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर कार्यक्रमों पर रोक
दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के आयोजन के लिए होने वाले किसी भी कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। डीडीएमए ने आदेश भी जारी कर दिया है। किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक रहेगी। जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है।
पंजाब: वैक्सीन नहीं तो सैलरी नहीं
पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते केसों के बीच नया आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, राज्य में वैक्सीन नहीं लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलेगी।
ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर केजरीवाल ने बुलाई समीक्षा बैठक
दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों और कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक बुलाई है। यह बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे होगी। केजरीवाल बैठक में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे। इस बैठक में तमाम मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी मौजूद रहेंगे। केजरीवाल बैठक में अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
मुंबई में कोरोना के 490 केस मिले
मुंबई में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 490 केस मिले हैं! मंगलवार को यहां 327 केस मिले थे! हालांकि, मुंबई में कोरोना के चलते किसी की मौत नहीं हुई है।
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पश्चिम बंगाल में ओमिक्रोन के दो नए मामले सामने आए हैं। दोनों विदेश से हाल ही में आए थे।
केरल में पिछले 24 घंटों में 3,205 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं 383 लोगों की मौत आज कोरोना से हुई है।
हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी, 2022 से कोविड -19 टीकाकरण की दूसरी खुराक अनिवार्य कर दी है। इसके अलावा, उस दिन से सार्वजनिक स्थानों पर केवल पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों को ही जाने की अनुमति रहेगी। केवल पूर्ण टीकाकरण वाले व्यक्तियों को ही बस और ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति होगी।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 321 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं 253 लोग कोरोना से रिकवर भी हो चुके हैं। राज्य में कुल 4 मौतें पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि राजस्थान में कोविड के ओमिक्रोन के चार नए मामलों का पता चला है। विभाग के एक बयान में कहा गया है कि तीन मरीज जयपुर के निवासी हैं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 125 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं आज भी किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है।
बुधवार को आंध्रप्रदेश में ओमिक्रोन का दूसरा मामला सामने आया है। केन्या से आया हुआ 39 वर्षीय शख्स ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है।
दिल्ली में ओमिक्रोन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। देश मे सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के मरीज दिल्ली में हैं। राजधानी में अब तक 57 मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हो चुकी है।
कोरोना के नए वैरियंट ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के रंग को फीका कर दिया है, ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है।
ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से अब तक 12 मौतें हो चुकी हैं। कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन में कोरोना की नई लहर काफी घातक हो सकती है। हालांकि ब्रिटेन सरकार ने क्रिसमस से पहले कड़े प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया है।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में टर्की से जबलपुर लौटा मर्चेंट नेवी कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ओमिक्रोन जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग करवाने के लिए सैम्पल दिल्ली भेजा गया है।
AIIMS के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक मिले डाटा के अनुसार ओमिक्रोन में हल्की बीमारी के ही लक्षण दिख रहे हैं। इसमें गंभीर बीमारी के लक्षण अभी नहीं देखे जा रहे हैं। अभी हमें इसके बारे में और डाटा चाहिए। जैसे-जैसे मामले बढ़ेंगे हमें इसके लक्षणों के बारे में और जानकारी मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन ज़्यादा संक्रामक है। दो चीज़ें बहुत ज़रूरी हैं। एक वैक्सीन की डोज़ लगाना, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई हैं उन्हें आगे आकर वैक्सीन की डोज़ लगानी चाहिए और दूसरा है कोविड नियमों का पालन करना
आज से महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। लेकिन इससे पहले आठ पुलिसकर्मी और मंत्रालय के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों और विधानसभा स्टाफ की कोरोना जांच की गई।
गुरुग्राम के जिला उपायुक्त के अनुसार जिले में 100% लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई गई। 100% डोज़ देने वाला गुरुग्राम हरियाणा का पहला ज़िला है।
समाचार एजेंसी के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश में कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे।
पिछले 24 घंटे में मिजोरम में कोरोना वायरस के 197 नए मामले सामने आए और इस दौरान कोरोना महामारी से किसी की मौत नहीं हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 78,190 हैं। वहीं रिकवरी रेट 98.40% है।
बिहार: गया में ओमिक्रोन की वजह से दुकानदारों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2021
एक दुकानदार ने बताया, "बाज़ार में बहुत गिरावट आ गया है, व्यापार बिल्कुल नहीं चल रहा। ओमिक्रोन की वजह से पर्यटक भी कम आ रहे हैं। पहले तो स्थानीय पर्यटक आ जाते थे लेकिन अब वो भी नहीं आ रहे हैं।" pic.twitter.com/8Ve7YAo3UD
भारत में एक दिन में 6317 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं 318 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से होने वाली मौतें अब भी बहुत कम नहीं हुई हैं।