Omicron Highlights: देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक हाई लेवल मीटिंग की और कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ देश में इस वैश्विक महामारी की ताजा स्थिति की समीक्षा की। केंद्र ने भारत में कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर गुरुवार को उन राज्यों को संवेदनशील आबादी की रक्षा के लिए कोविड टीकाकरण को तेजी से बढ़ाने की सलाह दी है जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने और मामले की सकारात्मकता, दोहरीकरण दर और नए मामलों के समूह की निगरानी करने और क्रिसमस तथा नए साल से पहले स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने की सलाह दी गई है।
दिल्ली में ओमिक्रोन बढ़ते मामले के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक अहम बैठक की। सीएम ने कहा कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए हमने अपनी तैयारियां की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर यह बहुत तेजी से फैलता है तो उसके हिसाब से हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, इसलिए हमने 3,00,000 टेस्ट रोजाना करने की कैपेसिटी बनाई है।
कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के देश में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे और इसकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े छह बजे देश में इस वैश्विक महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
ओमीक्रोन की स्थिति को देखते हुए देशभर में इसको लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं, क्रिसमस और नए साल पर दिल्ली सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों पर भीड़ भाड़ रोकने के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी है। दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया है दिल्ली सरकार का यह फैसला आर्टिकल 14 का उल्लंघन है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,179 नए मामले आए, 615 रिकवरी और 17 मौतें दर्ज़ की गई। 23 और मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अब तक ओमीक्रोन से संक्रमित कुल 88 मरीज पाए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश का कोविड वैक्सीनेशन कवरेज आज 140.24 करोड़ को पार कर गया है। आज(शाम 7 बजे तक) 51 लाख से अधिक वैक्सीन डोज़ लगाई गई हैं।
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 602 नए मामले आए हैं, जबकि 207 रिकवरी और एक मौत दर्ज़ की गई।
गुजरात में ओमीक्रोन वेरिएंट के 7 और मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल ओमिक्रोन मामले 30 हो गए हैं, जिनमें से 25 मामले सक्रिय हैं।
ओमीक्रोन’ के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक हाई लेवल मीटिंग की और कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। आवश्यकता हुई तो कुछ और उपाय हम जरूर करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने टीकाकरण की प्रगति के साथ-साथ कोविड-19 और ओमीक्रोन से निपटने के लिए राज्यों की सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की ऑनलाइन तरीके से समीक्षा करते हुए, राज्यों को सलाह दी कि महामारी का मुकाबला करने के लिए अपनी तैयारियों को पूरा रखें।
केंद्र ने भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर उन राज्यों को संवेदनशील आबादी की रक्षा के लिए कोविड टीकाकरण को तेजी से बढ़ाने की सलाह दी जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।
ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह क्रिसमस तक कोविड-19 से जुड़ी नयी पाबंदियां नहीं लगाएगी और ओमीक्रोन स्वरूप की गंभीरता पर शुरूआती अध्ययनों को उत्साहजनक बताया।
ओमीक्रोन को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों की तैयारियों का जायजा लिया। राज्यों को जिलों में पॉजिटिव केस, डबलिंग रेट और क्लस्टर पर नजर रखने की सलाह दी गई।
केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,514 नए मामले सामने आए और इस दौरान 54 मौतें दर्ज की गईं। अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 26,605 हो गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने गुरुवार को कहा कि जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के लक्षण हल्के हैं और वह घर में पृथक-वास में हैं।
थाईलैंड में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने उस इजराइली पर्यटक को हिरासत में ले लिया है जिसने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने के बावजूद पृथक-वास नियम को तोड़ा था जिसकी देशभर की पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने दक्षिणी रिजॉर्ट द्वीप में उसे पकड़ा।
ब्रिटेन में कोविड-19 के आंकड़ों पर आधारित दो अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप डेल्टा स्वरूप की तुलना में कम खतरनाक है और इसमें कम संख्या में लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जरूरत पड़ती है। इम्पीरियल कॉलेज लंदन द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि पीसीआर की जांच में जिन लोगों में ओमीक्रोन से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है उन्हें डेल्टा स्वरूप की तुलना में अस्पताल में एक रात या इससे अधिक समय गुजारने की संभावना 40 से 45 फीसदी तक कम होती है।
केरल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29 हो गए। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यह जानकारी दी।
क्रिसमस और नए साल पर दिल्ली सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों पर भीड़ भाड़ रोकने के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में दी गयी चुनौती, दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया दिल्ली सरकार का यह फैसला आर्टिकल 14 का उल्लंघन है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''आज मैंने विभिन्न विभागों के साथ ओमिक्रोन पर एक बैठक की। हमने अपनी टेस्टिंग क्षमता 3 लाख टेस्ट प्रतिदिन तक बनाई है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में सबसे ज्यादा 26-27 हज़ार मामले प्रतिदिन दर्ज़ किए गए। इस बार हम 1 लाख मामले प्रतिदिन से निपटने के लिए तैयार हैं।''
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने बताया, कर्नाटक में आज ओमिक्रोन वेरिएंट के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है, इसी के साथ राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के कुल मामले 31 हो गए हैं।
दोहा के रास्ते नाइजीरिया से चेन्नई पहुंचा एक यात्री तमिलनाडु में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित पाया गया था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री सुब्रमण्यम ने बताया कि ‘ओमीक्रोन’ के संदिग्ध मरीजों को पहले ही अलग से केन्द्र में रखा गया था और उनमें से 33 के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
यह विवादास्पद है कि क्या वायरस जीवित होते हैं, लेकिन - सभी जीवित चीजों की तरह - वे विकसित होते हैं। महामारी के दौरान यह तथ्य पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है, क्योंकि हर कुछ महीनों में चिंता के नए रूप सामने आए हैं। इनमें से कुछ संस्करण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने में अधिक प्रभावी रहे हैं, अंततः वे कोविड-19 का कारण बनने वाले सार्स-कोव-2 के धीमे संस्करणों से प्रतिस्पर्धा करते हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक उच्च-स्तरीय बैठक की। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में ओमीक्रोन के 64 मामले मिले हैं। बैठक में रोगियों के लिए होम आइसोलेशन प्रबंधन को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे। आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील।
केरल उच्च न्यायालय ने एक वकील जोड़े को ऑनलाइन विवाह की अनुमति दे दी क्योंकि दूल्हा ब्रिटेन में है और ओमीक्रोन से संबंधित यात्रा प्रतिबंध के कारण वह देश नहीं आ सकता। वकील रिंटू थॉमस (25) और उनके मंगेतर अनंत कृष्णन हरिकुमारन नायर ने जब एक महीने से अधिक समय पहले शादी करने का फैसला किया, तो उन्होंने नहीं सोचा था कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप ओमीक्रोन उनके विवाह में बाधा डाल सकता है।
कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के बहुत तेजी से फैलने के बीच इससे बचने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन की तरफ से अमेरिकी लोगों को दिए गए संदेश में इस बार कोई फरमान नहीं सुनाया गया बल्कि वह लोगों की खुशामद करते ज्यादा नजर आए। ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के बीच कुछ देश अपने नागरिकों के लिए हर दिन नये आदेश जारी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने या मास्क पहनना अनिवार्य करने जैसी पाबंदियां लगाने की बात खारिज कर दी है।
देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं। मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 490 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 48 दिनों में सबसे ज्यादा 1201 नए केस सामने आए। हालांकि कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई। ओमिक्रोन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 65 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 35 को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।
वाशिंगटन, 23 दिसंबर (एपी) अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने बुधवार को एक कोविड-19 रोधी दवा को मंजूरी दी, जिसे राष्ट्रपति जो बाइडन ने वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में एक ‘‘महत्वपूर्ण कदम’’ बताया है। यह दवा ‘फाइज़र’ की एक गोली है, जिसे अमेरिका के लोग संक्रमण के खतरनाक असर से बचने के लिए घर पर ही ले पाएंगे। बाइडन ने कहा कि उनका प्रशासन दवा का सामान वितरण सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाएगा।
देश के 15 राज्यों तक ओमिक्रोन पहुंच गया है। वहीं दिल्ली औऱ महाराष्ट्र में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रोन के 29 मामलों का पता चल चुका है। इनमें से 57 केस दिल्ली से और 65 महाराष्ट्र से हैं।
ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर सरकार गंभीर
इस बीच केंद्र और राज्य की सरकारें कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी गंभीर है और संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वैक्सीनेशन अभियान को भी तेज कर दिया गया है। जारी दिशा निर्देश के अनुसार लोगों को भीड़ वाली जगहों से दूर रहने को कहा गया है।
डॉक्टर गुलेरिया: ओमिक्रॉन ज्यादा संक्रामक, इन दो बातों का रखें ध्यान
एआइआइएमएस के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि अब तक मिले डाटा के अनुसार ओमिक्रोन में हल्की बीमारी के ही लक्षण दिख रहे हैं। इसमें गंभीर बीमारी के लक्षण अभी नहीं देखे जा रहे हैं। अभी हमें इसके बारे में और डाटा चाहिए. जैसे-जैसे मामले बढ़ेंगे हमें इसके लक्षणों के बारे में और जानकारी मिलेगी।
गुलेरिया ने कहा कि ओमिक्रोन ज़्यादा संक्रामक है! दो चीज़ें बहुत ज़रूरी हैं. एक वैक्सीन की डोज़ लगाना, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई हैं उन्हें आगे आकर वैक्सीन की डोज़ लगानी चाहिए और दूसरा है कोविड नियमों का पालन करना।