देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लोग इंटरनेट और टीवी का इस्तेमाल कर समय काट रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने रामानंद सागर कृत रामायण और बीआर चोपड़ा के महाभारत को दोबारा टीवी पर प्रसारित करने की मांग की है।

बुधवार (25 मार्च ) को प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए डीडी नेशनल पर इन धारावाहिकों के प्रसारण के लिए इनके राइट होल्डरों से बात की जा रही है। शशि शेखर ने इस बात की पुष्टि एक पत्रकार के ट्वीट पर जवाब देने के दौरान की। इस बीच सोशल मीडिया पर लोग चाणक्य ,विक्रम बेताल और शक्तिमान जैसे धारावाहिक चलाने की मांग भी करने लगे हैं।

देश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 600 के पार पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 116 और केरल में 109 मामलों के साथ देशभर में 612 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें 562 का इलाज चल रहा है और 40 ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें तमिलनाडु में बुधवार को हुई पहली मौत भी शामिल है।