देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 15,389 लोगों की रिकवरी हुईं है और इस दौरान 534 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,538 नए मामले सामने आए है, इस दौरान 5,331 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक ओमिक्रोन के मामले 797 है जिसमें से 330 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
दिल्ली सरकार ने राज्य सरकार के सभी विभागों के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चिकित्सा अवकाश को छोड़कर, दी गई सभी छुट्टियों को रद्द करने का निर्देश जारी किया है। अगले आदेश तक चिकित्सा अवकाश को छोड़कर न तो कोई छुट्टी दी जाएगी और न ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।
मुंबई में कोरोना वायरस के 15,166 नए मामले सामने आए हैं, 714 रिकवरी हुईं और कोरोना से 3 की मौत हुई। मुंबई में कुल सक्रिय मामले 61,923 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए हैं, 2,239 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मौत हुई। देश की राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 23,307 हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया, इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम आदि बंद रहेंगे। पूरे राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। बैंक्वेट हॉल में 50% क्षमता की अनुमति होगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 2135 ओमिक्रॉन मामले दर्ज़ किए गए हैं जिसमें से 828 मामले रिकवर हो चुके हैं। देश में 18 वर्ष से अधिक आयु की 90.8% जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज़ और दूसरी डोज़ 65.9% जनसंख्या को लगाई गई है। देश में 15-18 वर्ष के बीच 7.40 करोड़ किशोर हैं, अब तक 1.06 किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है।
संस्कृति मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, राष्ट्रीय संग्रहालय की सभी गैलरी आज से अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद रहेंगी। हालांकि संग्रहालय के सभी विभाग आदेशानुसार खुले रहेंगे।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में आज लगभग 5,500 मरीज़ पॉजिटिव आने की उम्मीद है और पॉजिटिविटी रेट लगभग 8.5% होगा।
ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11,000 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं। केवल 124 रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है और 7 वेंटिलेटर पर हैं।
दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार इसपर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा सकती है।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो, उनकी पत्नी और पिता समेत कई स्टाफ कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
And, this is my 3rd time•First in Nov20 when I lost my Maa & somehow saved my Dad, then again in April 21 & now? not really worried abt the positive-ness but the sheer number of individuals who got contracted & no way to find out who gave it to whom• VERY FEW r wearing Masks? https://t.co/1XE0X4S33v
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 4, 2022
सफदरजंग अस्पताल के कम से कम 23 डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अस्पतालों में कोरोना के प्रसार के चलते एम्स के 50 डॉक्टर्स आइसोलेट हुए हैं।
राजस्थान में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। कल 15-18 आयु वर्ष के 3 लाख़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। राजस्थान में 90% से ज्यादा लोगों को कोरोना की पहली डोज़ और लगभग 80% लोगों को कोरोना की दूसरी डोज़ लगाई गई है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने कुछ मामलों छोड़कर नगरपालिका क्षेत्रों में रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्तरां, स्पा 50% क्षमता पर संचालित किये जाएंगे। वहीं जिम बंद रहेंगे। इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में जाने के लिए कर्मचारियों को कोरोना की दोनों खुराक लेना अनिवार्य होगा।
दिल्ली एम्स ने 5 जनवरी से 10 जनवरी तक की शीतकालीन छुट्टी रद्द की। फैकल्टी सदस्यों से 'तत्काल प्रभाव से' ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया।
दिल्ली भाजपा सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। मनोज तिवारी ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा, “2 जनवरी की रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था। हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था। आज टेस्ट में पॉज़िटिव आया हूं। सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही आइसोलेट कर लिया था। कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।”
परसों (2 Jan) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था।हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था..टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूँ..
— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) ?? (@ManojTiwariMP) January 4, 2022
सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही isolate कर लिया था.
कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें ?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,379 नए मामले आए हैं और 11,007 रिकवरी हुईं है। इस दौरान 124 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। उन्हें गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में 1 से 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हो गई है। जिसमें महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज़्यादा 568 और 382 मामले पाये गये हैं। वहीं ओमिक्रोन के 1,892 मरीज़ों में से 766 मरीज़ों की रिकवरी हो गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने उत्तराखंड में बिना मास्क के रैली की थी। फिलहाल अभी वो होम आइसोलेशन में हैं। एक ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी कि 'मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, हालांकि लक्षण हल्के हैं। मेरे संपर्क में जो भी लोग पिछले कुछ दिनों आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें।'
29 दिसंबर को 923 केस
30 दिसंबर को 1313 केस
31 दिसंबर को 1796 केस
1 जनवरी को 2796 केस
2 जनवरी को 3194 केस
3 जनवरी को 4099 केस
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच कोविड सिचुएशन को लेकर आज सुबह 11 बजे डीडीएमए की बैठक होगी। इसमें कोरोना के चलते बने वर्तमान हालात पर मंथन किया जाएगा।
केंद सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर अपने सभी कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी है।
गाज़ियाबाद में नए वर्ष के शुरूआत से अब तक COVID19 के 223 मामले सामने आए हैं। रोज़ाना 6-7 हज़ार कोविड की जांच की जा रही है। अस्पतालों में अभी मरीज़ की संख्या ज़्यादा नहीं है।
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 347 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 मौतें हुईं।
