देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 15,389 लोगों की रिकवरी हुईं है और इस दौरान 534 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,538 नए मामले सामने आए है, इस दौरान 5,331 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक ओमिक्रोन के मामले 797 है जिसमें से 330 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
दिल्ली सरकार ने राज्य सरकार के सभी विभागों के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चिकित्सा अवकाश को छोड़कर, दी गई सभी छुट्टियों को रद्द करने का निर्देश जारी किया है। अगले आदेश तक चिकित्सा अवकाश को छोड़कर न तो कोई छुट्टी दी जाएगी और न ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।
मुंबई में कोरोना वायरस के 15,166 नए मामले सामने आए हैं, 714 रिकवरी हुईं और कोरोना से 3 की मौत हुई। मुंबई में कुल सक्रिय मामले 61,923 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए हैं, 2,239 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मौत हुई। देश की राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 23,307 हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया, इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम आदि बंद रहेंगे। पूरे राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। बैंक्वेट हॉल में 50% क्षमता की अनुमति होगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 2135 ओमिक्रॉन मामले दर्ज़ किए गए हैं जिसमें से 828 मामले रिकवर हो चुके हैं। देश में 18 वर्ष से अधिक आयु की 90.8% जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज़ और दूसरी डोज़ 65.9% जनसंख्या को लगाई गई है। देश में 15-18 वर्ष के बीच 7.40 करोड़ किशोर हैं, अब तक 1.06 किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है।
संस्कृति मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, राष्ट्रीय संग्रहालय की सभी गैलरी आज से अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद रहेंगी। हालांकि संग्रहालय के सभी विभाग आदेशानुसार खुले रहेंगे।
ओडिशा में नए दिशा-निर्देश
ओडिशा सरकार: नए दिशानिर्देश 7 जनवरी की सुबह 5 बजे से 1 फरवरी की सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेंगे। 12 वीं कक्षा तक के स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। कक्षा 10, 12 के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। दुकानें प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगी। बाजार/सिनेमा हॉल रात 9 बजे बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र में अभी 100 प्रतिशत लॉकडाउन नहीं
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि अभी 100 प्रतिशत लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जहां भी भीड़ हो वहां प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया। राज्य के कोविड -19 टास्क फोर्स और स्वास्थ्य, योजना और वित्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए टोपे ने कहा कि राज्य ने मंगलवार को 16,000 से अधिक मामले दर्ज किए और बुधवार को यह संख्या बढ़कर 25,000 हो सकती है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि 90 फीसदी मामले बिना लक्षण वाले होते हैं। राज्य में पिछले दो सप्ताह से दैनिक मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है।
झारखंड में 150 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
झारखंड में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच डीजी और एडीजी रैंक के अधिकारियों समेत करीब 150 पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जहां 98 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, वहीं आज लगभग 50 अन्य लोग इस बीमारी से संक्रमित थे। अकेले रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के परिसर में कुल 35 कर्मी वायरस से पीड़ित हैं।
आईआईटी गुवाहाटी में कोरोना के 50 से अधिक रोगी मिले
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। आईआईटी प्रशासन ने बुधवार को बताया कि बीते छह दिनों में छात्रों, फैकल्टी सदस्यों के साथ कुल 50 से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमण के बढ़ते मामले को देख प्रशासन ने कई पाबंदी लगाई है। डीन परमेश्वर अय्यर ने बताया कि 99 फीसदी मामले उन लोगों से जुड़े हैं जो छुट्टियों के बाद बाहर से असम लौटे हैं।
कर्नाटक में एमबीबीएस के 21 छात्र संक्रमित
कर्नाटक के बेल्लारी स्थित विजयनगर मेडिकल कॉलेज के 21 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को बताया कि छात्रावास में रहने वाले 250 छात्रों की औचक कोरोना जांच की गई। इसमें 21 छात्र संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमित पहले और दूसरे वर्ष के छात्र हैं। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
तमिलनाडु में आज कोरोना के 4,862 नए मामले सामने आए और 9 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल सक्रिय मामले 16,577 हो गए हैं।
बिहार- गया में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. पी.के. अग्रवाल ने कहा कि कल रात में 1 मरीज़ की मौत हुई। मरीज़ लैब टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव थी लेकिन उनकी RT-PCR रिपोर्ट नहीं आई है। मरीज ने कोरोना की वैक्सीन भी नहीं लगवाई थी और मरीज़ को टीबी भी था। हमने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था।
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (NBMCH) में 37 मेडिकल छात्र/स्टाफ कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। एमएसवीपी डॉ. संजय मलिक ने बताया, "कल 28 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, 7 नर्सिंग स्टाफ और 2 अन्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं।"
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने 9 अस्पतालों में मौजूदा 3,316 से 4,350 तक कोविड बेड बढ़ाने का आदेश दिया है।
चंडीगढ़ में कोरोना के 229 नए मामले रिपोर्ट किए गए, सक्रिय मामलों की संख्या 665 है; पॉजिटिविटी रेट 12.07 फीसदी है।
दिल्ली सरकार ने राज्य सरकार के सभी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों को चिकित्सा अवकाश के अलावा, दी गई सभी छुट्टियों को रद्द करने का निर्देश दिया।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 374 नए मामले सामने आए हैं, 15 लोग कोरोना से ठीक हुए और 1 की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,538 नए मामले सामने आए है, इस दौरान 5,331 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक ओमिक्रोन के मामले 797 है जिसमें से 330 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
गुजरात में आज कोरोना के 3,350 नए मामले सामने आए हैं, 236 लोग कोरोना से ठीक हुए और 1 की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 50 नए ओमिक्रोन मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 204 है और 112 रिकवरी हुई।
संस्कृति मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, राष्ट्रीय संग्रहालय की सभी गैलरी आज से अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद रहेंगी। हालांकि संग्रहालय के सभी विभाग आदेशानुसार खुले रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 591 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 14,022 नए मामले सामने आए हैं, 6,438 लोग डिस्चार्ज हुए और 17 लोगों की मौत हुई। कुल सक्रिय मामले बढ़कर 33,042 हुए।
ओडिशा सरकार ने कोरोना को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं जो, 7 जनवरी की सुबह 5 बजे से 1 फरवरी की सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेंगे। 12वीं कक्षा तक के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। कक्षा 10-12 वीं की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। दुकानें प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक संचालित होंगी। बाजार/सिनेमा हॉल रात 9 बजे बंद रहेंगे।
मुंबई में कोरोना वायरस के 15,166 नए मामले सामने आए हैं, 714 रिकवरी हुईं और कोरोना से 3 की मौत हुई। मुंबई में कुल सक्रिय मामले 61,923 हुए।
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 418 नए मामले सामने आए हैं- जम्मू से 311 और कश्मीर से 107 मामले सामने आए हैं और जम्मू-कश्मीर में 140 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया। 52 वर्षीय मरीज़ का संयुक्त अरब अमीरात का ट्रैवल हिस्ट्री रहा। इसकी जानकारी राज्य सरकार द्वारा दी गई।
छत्तीसगढ़- रायपुर जिला कलेक्टर ने कहा जिले में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। होटल/रेस्टोरेंट, बेकरी, फूड कोर्ट और फूड डिलीवरी रात 11 बजे तक चलेगी।
लखनऊ में ऑक्सीजन संयंत्र के उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, लिक्विड ऑक्सीजन की आवश्यकता क्या होती है ये हमें कोरोना महामारी के दौरान देखने को मिला। उत्तर प्रदेश की समस्या का समाधान करने के लिए ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का निश्चय किया गया और उसकी आधारशिला रखी गई।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,665 नए मामले सामने आए हैं, 2,239 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मौत हुई। देश की राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 23,307 हो गए हैं।
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,801 मामले आए हैं,1813 रिकवरी हुईं और 29 लोगों की मौत हुई। केरल में कुल सक्रिय मामले 22,910 और कुल मौतें 48,895 हो गई हैं। केरल सरकार के मुताबिक केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 229 लोगों की मौतों को कोविड मौतों में जोड़ा गया है।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 4,246 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और दो मौतें हुई हैं।
भारत बायोटेक ने कहा, कोवैक्सीन का टीका लगने के बाद कोई पैरासिटामोल या पेन किलर्स दवा लेने की सलाह नहीं दी जाती है।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 2038 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 5158 है अब तक कुल 16,88,058 रिकवरी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 29 दिसंबर को देश में केस पॉजिटिविटी 0.79% थी, वह अब 5.03% हो गई है। मामलों में 6 गुणा बढ़ोतरी और पॉजिटिविटी रेट में भी लगभग 6 गुणा बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है।