देश में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन 1 पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और तीन राज्यों तक इसका विस्तार हुआ है। इस समय गोवा में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, केरल में वहीं कुछ मौतें देखने को मिली हैं। वर्तमान में गोवा में नए वैरिएंट के 19 केस दर्ज हुए हैं, वहीं केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामले की पुष्टि हो चुकी है। कुछ और राज्य भी हैं जो अब अलर्ट हैं, वहां भी इस नए वैरिएंट के पहुंचने की आशंका है।
कोरोना को लेकर क्या नई जानकारी?
जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले केरल में ही एक बुजुर्ग महिला में इस नए वैरिएंट को देखा गया था। उसके बाद से वहां तो इस वैरिएंट के और केस नहीं आए, लेकिन गोवा में अचानक से मामलों में जबरदस्त तेजी आ गई। चिंता की बात ये भी है कि कोरोना के मामले वैसे भी फिर तेज गति से बढ़ने लगे हैं। एक आंकड़ा बताता है कि इस साल मई के बाद कोविड केसों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है।
इन बढ़ते मामलों और नए वैरिएंट पर नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने जोर देकर कहा है कि अभी इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उनके मुताबिक वैज्ञानिक इस नए वैरिएंट पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और राज्यों को भी तैयार रहने के लिए कह दिया गया है। इस समय सारी प्राथमिकता प्रणालियों को मजबूत करने पर दी जा रही हैं। वैसे यहां ये समझना जरूरी है कि इस नए वैरिएंट से मौतें ज्यादा नहीं हो रही हैं, लेकिन दूसरे वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है।
केंद्र सरकार ने क्या एक्शन लिया?
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक जारी बयान में कहा है कि ये नया वैरिएंट ज्यादा आसानी से फैल सकता है। लेकिन जो वैक्सीन लोगों को लगी हैं, वो इस वैरिएंट से भी उन्हें सुरक्षित रखने का काम करेंगी। वैसे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बुधवार को कोरोना की स्थिति पर व्यापक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मांडविया के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री भारतीय पवार और एसपी सिंह बघेल भी शामिल हुए।
बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया आने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से श्वसन संबंधी बीमारियों को लेकर सतर्कता बरतने और कोविड-19 को लेकर निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए। केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवायजरी के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, मरीजों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क पहनने को कहा गया है। एडवायजरी में लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की सलाह दी गई है।