देश में कोरोना के मामलों की संख्या अब तीव्र गति के साथ बढ़ रही है। 6 जनवरी गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले सामने आए। वहीं 19,206 लोगों की रिकवरी हुईं है और इस महामारी की वजह से एक दिन में 325 लोगों की मौत हुई। इन नये आंकड़ों के आने से देश में अब COVID19 के कुल 3,51,09,286 मामले हो चुके हैं। जिसमें सक्रिय मामले 2,85,401 हैं।
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले: ओमिक्रोन के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमिक्रोन वेरिएंट की कुल संख्या 2,630 हो गई है। इसमें महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 797 तो वहीं दिल्ली में 465 मामले मिले हैं। बता दें कि ओमिक्रोन के 2,630 मरीज़ों में से 995 मरीज़ रिकवर हो गए हैं। अन्य राज्यों में देखें तो राजस्थान में ओमिक्रोन के 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों का असर कई राज्यों में देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 8 जनवरी को रायपुर में होने वाली स्वच्छता रैली और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों को अगले आदेश तक स्थगित किया। वहीं गुजरात सरकार ने 10 जनवरी से 12 जनवरी तक होने वाले 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट को स्थगित कर दिया है।
दिल्ली में अभी लॉकडाउन की जरुरत नहीं: इसके अलावा दिल्ली में कोरोना से बने हालातों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश की राजधानी होते हुए दिल्ली ने सबसे पहले सबसे ज़्यादा प्रतिबंध लगा दिए हैं, ऐसा लगता नहीं है कि अभी लॉकडाउन की जरूरत है।
बता दें कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 153.90 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 18.43 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,82,876 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,41,581, केरल के 48,895, कर्नाटक के 38,357, तमिलनाडु के 36,814, दिल्ली के 25,121, उत्तर प्रदेश के 22,916 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,827 लोगों की जान गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।