कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री पर देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक कई बॉलीवुड स्टार इसकी चपेट में आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक, सुपरस्टार शाहरुख खान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रविवार को शाहरुख की COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी। वहीं, कैटरीना कैफ भी हाल ही में कोरोना पॉज़िटिव पायी गईं।
ममता बनर्जी ने की जल्द ठीक होने की कामना: इन खबरों के सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाहरुख के जल्द ठीक होने की कामना की है। सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘अभी पता चला कि हमारे ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान कोविड से संक्रमित हो गए हैं। दुआ करती हूं आप जल्द ठीक हो जाएंगे। गेट वेल सून शाहरुख।”
शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘जवान’ के टीजर की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने लंबे समय बाद फिल्मों में अपनी वापसी की घोषणा की, जहां उनकी फिल्में पठान और डुंकी आ रही हैं।
बॉलीवुड में कोरोना का कहर: वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एक्टर कार्तिक आर्यन आदित्य रॉय कपूर भी हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके अलावा कैटरीना कैफ भी COVID-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। अभिनेत्री पिछले हफ्ते विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की शूटिंग शुरू करने वाली थीं, लेकिन कोविड पॉजिटिव आने के बाद इसे रीशेड्यूल करना पड़ा। शायद यही कारण है कि कैट अबू धाबी में IIFA अवार्ड के लिए पति विक्की कौशल के साथ नहीं गईं।
कोविड के कारण IIFA नहीं जा सके कार्तिक: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन शनिवार को कोविड पॉज़िटिव निकले थे। कार्तिक ने पॉजिटिव होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने लिखा था कि सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था कि कोविड से रहा नहीं गया। कोविड के कारण उनका IIFA जाना भी कैंसिल हो गया था। इसके पहले कार्तिक कोविड की दूसरी लहर में भी कोरोना की चपेट में आए थे।
कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार भी संक्रमित हो गए थे। जिस कारण वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल नहीं हो पाए थे। अक्षय ने इस बात की जानकारी पोस्ट शेयर कर दी थी।