कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार लोगों से मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने और साफ-सफाई की अपील कर रही है। लेकिन गुजरात के सूरत में एक ऐसी तस्वीर नजर आई जिसने मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और इंताज़ामात पर ही सवाल खड़े कर दिए। दरअसल वह तस्वीर है एक कचरे की गाड़ी की जिसपर वेंटिलेटर लदे हुए थे।
इसपर तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘सुना है गुजरात में कचरे की गाड़ी में वेंटिलेटर ले जा रहे ड्राइवर का नाम विकास है।’ AAP के इस पोस्ट पर तरह-तरह के कॉमेंट आने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘कम से कम वेंटिलेटर की व्यवस्था तो हो रही है, AAP की क्या उपलब्धि है। न तो अस्पताल हैं और न लोगों को सैलरी मिल रही है।’ कई यूजर ने विज्ञापनों के खर्च को लेकर भी AAP पर टिप्पणी की।
सुना है गुजरात में कचरे की गाडी में VENTILATOR ले जा रहे DRIVER का नाम “विकास” है… pic.twitter.com/Oizkrv1eel
— AAP (@AamAadmiParty) April 6, 2021
जान्हवी पटेल नाम की एक यूजर ने इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाजपा आज अपना स्थापना दिवस मना रही है और अपने गुरु श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर रही है,अगर आम आदमी पार्टी अपना स्थापना दिवस मनाएगी तो क्या अन्ना हजारे को याद करेगी?’
आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर कचरे वाली गाड़ी का फोटो डालकर तंज किया तो लोग उसे ही ट्रोल करने लगे। दरअसल गुजरात में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सूरत के अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी की खबरें आ रही हैं। राज्य सरकार ने वलसाड से 34 वेंटिलेटर मंगवाए थे। इसे ही लाने के लिए सूरत नगर निगम ने कचरा वाली गाड़ियां भेज दीं।
वलसाड के कलेक्टर ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर ने यह भी कहा कि जब वेंटिलेटर लोड किए जा रहे थे तो किसी ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई और न ही वेंटिलेटर को पैक करने की बात कही गई।

