दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर अभी बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और कोई विस्फोटक पदार्थ मौजूद नहीं है। लेकिन सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहले ही घटनास्थल पर आ चुकी हैं और जांच की जा रही है।
क्या जानकारी मिली है?
अब दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग का मिलना इसलिए चिंता में डालता है क्योंकि ये इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है, यहां पर लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है। ऐसे में अगर कोई अनहोनी हो गई तो बड़े स्तर पर जान माल का नुकसान हो जाएगा। राजधानी दिल्ली में पुलिस अभी इसलिए भी अलर्ट है क्योंकि कुछ दिन पहले ही कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
पहले स्कूलों को मिली थी धमकी
एक मेल के जरिए कहा गया था कि स्कूलों में बम लगा दिए गए हैं। जांच में पता चला कि वो मेल भी फर्जी था और बम की सूचना भी गलत निकली। लेकिन उस एक फर्जी दावे ने अभिभावकों से लेकर स्कूल प्रशासन के हाथ पैर फुला दिए थे, बच्चे भी काफी सहम गए थे। उसी वजह से तब स्कूल को बीच में ही बंद कर दिया गया था और सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया गया। उस मामले में पता चला कि रूसी मेल आईडी के जरिए धमकी वाले मैसेज भेजे गए थे।
समझने वाली बात ये है कि जिस ईमेल आईडी ने ये मैसेज आया था, उसका नाम Sawariim’ है, जो ‘al-Sawarim’ से ही निकला है। 2014 में इस्लामिक स्टेट ने भी ऐसी ही एक शब्द का इस्तेमाल किया था और उस पूरे मैसेज में जिहाद और जंग करने का जिक्र था।