यूक्रेन में सैंकड़ों भारतीय छात्रों के फंसे होने के कारण मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। सरकार भले ही लाख दावा कर रही हो कि वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है, चार-चार केंद्रीय मंत्री को लगा रखी है, लेकिन विपक्षी नेता सरकार के कदमों से नाखुश दिख रहे हैं और अभी तक छात्रों के फंसे होने के कारण केंद्र की आलोचना कर रहे हैं।
इसी क्रम में कांग्रेस के यूथ प्रेसिडेंट श्रीनिवास बी वी ने एक कार्टून शेयर करके मोदी सरकार पर हल्ला बोला है। कांग्रेस नेता ने दैनिक भास्कर का एक कार्टून शेयर करते हुए लिखा है- “क्योंकि शहंशाह का फरमान है”। दरअसल कार्टून यूक्रेन से छात्रों को वापस भारत लाने के रेस्क्यू मिशन पर आधारित है।
कार्टून में लिखा गया है- “यूक्रेन में नहीं प्लेन में फंसे हैं, जब तक मंत्रीजी स्वागत करने नहीं आएंगे, तब तक उतर नहीं सकते हैं”। इस कार्टून के जरिए मोदी सरकार और उनके मंत्रियों पर तंज कसा गया है। इस ट्वीट के पहले कांग्रेस नेता ने एक और ट्वीट किया था। उसमें यूक्रेन के अंदर से छात्रों को न निकालने के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है।
श्रीनिवास बी वी ने लिखा- “जो बॉर्डर्स तक पहुंच गए, वो तो वापस आ जाएंगे.. लेकिन जो आज भी यूक्रेन के अंदर फंसे हुए हैं, मदद का इंतजार कर रहे हैं, उनके पास कोई मंत्री कब पहुंचेगा”?
बता दें कि यूक्रेन पर रूस ने हमला कर रखा है। पूरा देश रूस के हमलों को झेल रहा है। इसी दौरान वहां पढ़ाई करने गए हजारों भारतीय छात्र भी फंस गए हैं। जिन्हें निकालने का काम जारी है। हालांकि विपक्ष का कहना है सरकार इसमें प्रचार पर ज्यादा ध्यान दे रही। छात्रों के निकालने पर केंद्र का फोकस नहीं है।
विपक्ष का कहना है कि सरकार को यह काम पहले ही करना चाहिए था। जब युद्ध की विभीषिका में छात्र फंस गए तो सरकार ने वहां से रेस्क्यू करना शुरू किया। जिसके कारण छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कुछ छात्रों की मौत भी हो गई है।