उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेहतर सेहत के लिए कांग्रेसी हवन में जुटे हैं। बुधवार को वाराणसी में महामृत्युंजय मंत्र के पाठ का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता माधव प्रसाद उपाध्याय ने यह आयोजन कराया। मंगलवार को सोनिया कांग्रेस का प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी गई थीं। वहां उनका रोड शो था। लेकिन कुछ ही देर में उनकी तबीयत खराब हो गई और कार्यक्रम बीच में ही रुक गया। सोनिया को तुरंत दिल्ली वापस लौटना पड़ा। वापसी फ्लाइट में बिठाने से पहले एयरपोर्ट पर उनका इलाज किया गया। फिर दिल्ली लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शीला दीक्षित को फोन कर उनका हाल जाना था और वाराणसी से दिल्ली लाने के लिए विमान का इंतजाम करने की पेशकश भी की थी।
कांग्रेस 2017 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में खुद को पुनर्जीवित करने के लिए जी-जान लगा रही है। पार्टी ने शीला दीक्षित को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है। सोनिया ने एयरपोर्ट से शुरू हुए रोडशो में जोरशोर से हिस्सा लिया, इस दौरान उन्होंने कई गाड़ियां बदली। मगर करीब 6 किलोमीटर तक जनता से मिलने के बाद उन्हें तबियत नासाज महसूस हुई। आनन-फानन में उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया ताकि इलाज शुरू किया जा सके। इससे पहले वाराणसी में, सर्किट हाउस से इंग्लिशिया लाइन तक कांग्रेस के आठ किलोमीटर लंबे रोड शो में बड़ी तादाद में समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
READ ALSO: सोनिया गांधी की हालत स्थिर, आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने पर सोशल मीडिया ने उठाए सवाल
Varanasi (UP): Congress workers offer prayers for the speedy recovery of Congress President Sonia Gandhi pic.twitter.com/UXlHuzHtu9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2016

