हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर पर बांटने की राजनीति का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र के कई प्रोजेक्ट्स के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए हिंदुओं को बांटना चाहती है। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पीएम ने 7600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। महाराष्ट्र में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पीएम मोदी लगातार महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं। हरियाणा और झारखंड के नतीजों को लेकर बीजेपी काफी उत्साहित है, कांग्रेस का कहना है कि वह इन नतीजों का आंकलन करेंगे।

पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें:

  1. कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजे घोषित हुए हैं। हरियाणा ने बता दिया है कि देश का मूड क्या है। दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार चुना जाना ऐतिहासिक है।
  2. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीति हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने की है। कांग्रेस जानती है कि हिंदू जितना बंटेगा, उसे उतना ही फायदा होगा। कांग्रेस किसी भी तरह से हिंदू समाज को जलाए रखना चाहती है ताकि उसका राजनीतिक फायदा उठाया जा सके। भारत में जहां भी चुनाव होते हैं, कांग्रेस यही फार्मूला अपनाती है।
  3. पीएम मोदी ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ने दलितों, किसानों, युवाओं समेत सभी वर्गों की जनता को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उनके प्रयासों को विफल कर दिया गया।
  4. पीएम ने कहा कि कांग्रेस का ‘अर्बन नक्सलियों’ का पूरा गिरोह जनता को गुमराह करने में व्यस्त था। लेकिन कांग्रेस की सारी साजिशें धरी की धरी रह गईं। इसने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की। लेकिन दलित समुदाय ने उनके खतरनाक इरादों को भांप लिया। दलितों को एहसास हो गया कि कांग्रेस उनका आरक्षण छीनकर उनके वोट बैंक को बांटना चाहती है।
  5. प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के लोगों को आज शिलान्यास की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “आज महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिल रही है। दो महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं, नागपुर हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण और विस्तार कार्य और शिरडी हवाई अड्डे के लिए टर्मिनल भवन के निर्माण की भी आज आधारशिला रखी गई है। मैं इन सभी विकास कार्यों के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बधाई देता हूं।”