कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवाल पूछे हैं। राहुल ने ये सवाल अपने टि्वटर अकाउंट पर डाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘मोदीजी 50 दिन पूरे हुए,अब इन 5 सवालों के जवाब तो देश को दीजिए। मोदी जी आपके जवाब का देश इंतजार कर रहा है।’
ये हैं पांच सवाल-
-आठ नवंबर 2016 के बाद से कितना कालाधन मिला?
-नोटबंदी से देश को कितना आर्थिक नुकसान हुआ और कितनी नौकरियां गईं?
-नोटबंदी की वजह से कितने लोगों की मौत हुईं और उन्हें मुआवजा मिल गया?
-नोटबंदी पर प्रधानमंत्री ने किससे परामर्श किया। इसके लिए विशेषज्ञों, अर्थशास्त्रियों और आरबीआई से सलाह क्यों नहीं ली गई?
– 8 नवंबर 2016 से छह महीने पहले जिनके बैंक अकाउंट में 25 लाख से ज्यादा रुपए जमा कराए गए थे, वे कौन थे?
बता दें, राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुरुआत से निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा था कि यह फैसला आम लोगों को परेशान करने के लिए लिया गया है।
बता दें, राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुरुआत से निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा था कि यह फैसला आम लोगों को परेशान करने के लिए लिया गया है। राहुल गांधी ने हालही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके नोटबंदी के मामले पर सरकार पर निशाना साधा था। कॉन्फ्रेंस में सभी विपक्षी दलों को भीआमंत्रित किया गया था। इसमें कांग्रेस के अलावा, टीएमसी, आरजेडी, जेडीएस, जेएमएम, एआईयूडीएफ के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया था।
बैठक में राहुल गांधी ने कहा था कि ’30 दिसंबर आने वाला है और हालात वहीं हैं। नोटबंदी का उद्देश्य पूरी तरह फेल हो गया है। पीएम को देश को जवाब देना चाहिए कि नोटबंदी का असली मकसद क्या था और जो इससे प्रभावित हुए हैं, वह उनके लिए क्या करेंगे।’
मोदीजी 50 दिन पूरे हुए,अब इन 5 सवालों के जवाब तो देश को दीजिये pic.twitter.com/u1vvc7zhpQ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 30, 2016
